Background

Master RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS OCTOBER 2017 ( PART 01)

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS OCTOBER 2017 ( PART 01)



  1. जोधपुर के मारवाड़ समारोह में राजस्थान की किस महत्वपूर्ण पोशाक  की विरासत को बचाने हेतु एक नये  दिवस की शुरुआत की है -पगड़ी को

  2.  जोधपुर के मारवाड़ समारोह में पगड़ी दिवस की शुरुआत पहली बार कब की गई है- 4 अक्टूबर 2017 को

  3.  राजस्थान के किस मंदिर में 27 करोड़ रुपए से आध्यात्मिक पार्क का निर्माण किया जाएगा-- पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में

  4. पुष्कर में स्थित दुनिया के एकमात्र ब्रह्मा मंदिर में आने वाले देशी विदेशी श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभव कराने हेतु आध्यात्मिक पार्क के निर्माण की मंजूरी किस सर्वे से  मिली है--आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से

  5.  राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के करोडो़ श्रद्धालुओं की धार्मिक भावना के अनुरुप विश्व प्रसिद्ध तीर्थराज पुष्कर क्षेत्र का विकास किस मंदिर की तर्ज पर किया जाएगा --अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर

  6. मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के कौन से चरण में 6049 गांव की सूरत बदली जाएगी-- तीसरे और चौथे चरण में

  7. मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तीसरे, चौथे चरण को राज्य में प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए राज्य सरकार ने किस मंत्रालय से मदद मांगी है --केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्रालय से

  8. राज्य सरकार ने राज्य के 6049 गांवों में जल प्रबंध करने के लिए मंत्रालय के किस फंड के तहत ₹3024करोड की मांग की है --ग्रीन क्लाइमेट फंड के तहत

  9.  मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत कब की--6 अक्टूबर 2017 को

  10. 6 अक्टूबर 2017 को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत किस समाज के माध्यम से की --दलित समाज से

  11. देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर राष्ट्रपति के रूप में  दलित समाज के किस व्यक्ति ने अपनी सेवाएं दी हैं --रामनाथ कोविंद

  12. प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत विधानसभा में दलित समाज से संबंधित कौन सा व्यक्ति अध्यक्ष के रूप में पद स्थापित हुआ है --कैलाश मेघवाल

  13.  प्रदेश में 4 शिक्षा शास्त्रों में कुल कितनी किताबों का निशुल्क वितरण किया गया है--1719.19लाख किताबों का

  14. शिक्षा सत्र 2017-18 में कितने लाख किताबें बच्चों को निशुल्क को बांटी गई है--371 लाख किताबें

  15. पिछले 4 सत्रों में सर्वाधिक निशुल्क किताबें किस सत्र में बांटी गई थी --सत्र 2016-17 में (365.23लाख उच्च प्राथमिक स्तर तक)

  16. राजस्थान को विश्व के पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने के लिए चला रहे किस कैंपेन के तहत एक अलग पहचान मिली है --ग्लोबल मीडिया कैंपेन के तहत

  17. ग्लोबल मीडिया कैंपेन से राजस्थान पर्यटन को जो अलग पहचान मिली है उस की टैग लाइन क्या है जिसकी वजह से राजस्थान को अपार लोकप्रियता मिली है --"जाने क्या दिख जाए"

  18. राजस्थान को विश्व के पर्यटन मानचित्र पर जो अलग पहचान मिली है वह  ग्लोबल मीडिया कैंपेन के किस कार्य के कारण मिली है --टैग लाइन के कारण

  19. राज्य पर्यटन मंत्री हैं --कृष्णेंद्र कौर दीपा

  20.  देश के किन दो महान व्यक्तियों ने राजस्थान को पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पिछले दिनों आयोजित समारोह में दो राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार से सम्मानित किया-- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री केजे अल्फोंस ने

  21. CID के 17 पुलिसकर्मियों को सेवा चिह्न से कब सम्मानित किया गया --2 अक्टूबर 2010 को

  22. जयपुर के डिग्गी पैलेस में तीन दिवसीय आयोजित साउथ एशियन सूफी फेस्टिवल का आयोजन किस फाउंडेशन के द्वारा किया गया था --फाउंडेशन ऑफ सार्क राइटर्स एंड लिटरेचर की ओर से

  23. जयपुर के डिग्गी पैलेस में आयोजित साउथ एशियन फ़ूड फेस्टिवल में किन देशों के प्रतिनिधियों ने एकेडमी पेपर प्रस्तुत किए और काव्य पाठ किया-- अफगानिस्तान, मालदीव, बांग्लादेश ,श्रीलंका, भारत और भूटान देश के

  24. जयपुर में आयोजित सूफी फेस्टिवल में सूफी विद्वानों ने किस महान व्यक्ति की कविताओं पर सूफीवाद और आध्यात्मिकता का अत्यधिक प्रभाव बताया --कवि रवींद्रनाथ टैगोर की कविताओं पर

  25. जयपुर में आयोजित साउथ एशियन सूफी फेस्टिवल में कबीर के दोहों का बांग्ला में अनुवाद करने वाला पहला कवि किसे साबित किया है-- रविंद्र नाथ टैगोर को

  26. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में किस मिशन की शुरुआत की है जिसमें बच्चों को रोटावायरस और पोलियो की खुराक पिलाई गई है --सघन मिशन इंद्रधनुष

  27. राजस्थान में स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ और राज्य मंत्री बंशीधर खंडेला के द्वारा सघन मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत कब की गई-- 8 अक्टूबर 2017 को

  28.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर में चलाया जा रहा है सघन मिशन इंद्रधनुष कितने महीने तक लगातार चलाया जाएगा -4 महीने तक

  29. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान में राज्य के कितने जिलों को शामिल किया गया है --11 जिले (अलवर, बाड़मेर, बीकानेर ,धोलपुर ,जालौर, जोधपुर, करौली, प्रतापगढ़, पाली, सवाई माधोपुर, उदयपुर और जयपुर )

  30. राजस्थान में स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ और राज्य मंत्री बंशीधर खंडेला ने सचिवालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में बच्चों को किस की खुराक मिलाकर सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का श्रीगणेश किया-- रोटावायरस और पोलियो की खुराक पिलाकर 

Leave a Reply