Background

Master RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS OCTOBER 2017 ( PART 04)

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS OCTOBER 2017 ( PART 04)



  1. बीकानेर के महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में किस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया-- सेंटर फॉर वुमेन स्टडीज का उद्घाटन

  2. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हैं?? --सुमन शर्मा

  3. बीकानेर के महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में शुरू किए गए सेंटर फॉर वुमेन स्टडीज में किन वर्ग के लिए निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी-- किन्नर समुदाय के लिए

  4. बीकानेर के महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में शुरू हुए सेंटर फॉर वुमेन स्टडीज की निदेशक है --डॉक्टर मेघना शर्मा

  5. किस महान व्यक्ति के जन्म उत्सव के अवसर पर जयपुर शहर में सुबह और शाम की शुरुआत राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत से होगी--सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर

  6. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती से शुरू हुए किस विभाग के प्रतिनिधि सुबह के कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ और शाम को वापसी की शुरुआत राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम से करेंगे--नगर निगम के निर्वाचित जनप्रतिनिधि और अधिकारी, कर्मचारी

  7.  राजस्थान के किस मेले में इस वर्ष घोड़ों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है --पुष्कर अंतरराष्ट्रीय पशु मेले में

  8. पुष्कर अंतरराष्ट्रीय पशु मेले मे घोड़ों की बिक्री पर रोक किस कारण से लगाई गई है--ग्लैंडर्स रोग( घोड़ों में फैलने वाला छूत का रोग)

  9. पुष्कर अंतरराष्ट्रीय पशु मेले का शुभारंभ कब से हुआ है --28 अक्टूबर 2017

  10. राजस्थान विधानसभा में कितने फिसदी ओबीसी आरक्षण का बिल पास हो गया है --26 फ़ीसदी

  11. राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सरकार ने गुर्जर समेत अन्य कितनी जातियों को अलग से आरक्षण देने के लिए 26 फ़ीसदी आरक्षण का बिल पास किया है --5 जातियों को

  12. वर्तमान समय तक राज्य में ओबीसी आरक्षण की सीमा कितनी थी --21 फ़ीसदी

  13. प्रदेश में किन डेयरी के विकास के लिए सरकार की ओर से डेयरी डेवलपमेंट फंड बनाया जाएगा --सरस दूध डेयरी

  14.  सरकार द्वारा राज्य में सरस डेयरी के विकास के लिए डेयरी डेवलपमेंट फंड में कितने करोड़ की लागत बनाया जाएगा-- 100 करोड रुपए की लागत से

  15. प्रदेश में डेयरीयो के विकास के लिए डेयरी डेवलपमेंट फंड बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अजमेर से कब की थी-- 23 अक्टूबर 2017 को

  16.  वर्तमान समय में राजस्थान में लगभग कितनी सरस दूध डेयरी कमजोर श्रेणी में है 10 डेयरी( बांसवाड़ा बाड़मेर भरतपुर बीकानेर चूरु जालौर झालावाड जोधपुर नागौर सवाई माधोपुर टोक और सवाई माधोपुर)

  17. भाजपा के किस वरिष्ठ नेता और पूर्व चिकित्सा मंत्री का निधन 27 अक्टूबर 2017 को हुआ है --डॉक्टर दिगंबर सिंह

  18. डॉक्टर दिगंबर सिंह किस बीमारी से ग्रसित थे --कैंसर की बीमारी से

  19. डॉ दिगंबर सिंह कौन सी विधानसभा का चुनाव हार गए थे --14वीं विधान सभा का चुनाव

  20. भाजपा पार्टी ने डॉक्टर दिगंबर सिंह को किस सीट से उपचुनाव लड़ाया था जहां उनकी मामूली अंतर से हार हुई थी --सूरजगढ़

  21. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉक्टर दिगंबर सिंह का अंतिम संस्कार किस स्थान पर किया गया-- भरतपुर जिले में

  22. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉक्टर दिगंबर सिंह का जन्म कब हुआ था-- 1951 में

  23. वर्तमान सरकार में डॉक्टर दिगंबर सिंह को किस कार्यक्रम का उपाध्यक्ष बनाया गया था-- 20 सूत्रीय कार्यक्रम का

  24. 20 सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉक्टर दिगंबर सिंह का संबंध भरतपुर के किस स्थान से है-- बरखेड़ा फौजदार गांव से

  25. भाजपा सरकार के पूर्व उद्योग और चिकित्सा मंत्री डॉक्टर दिगंबर सिंह ने अपनी एमबीबीएस की डिग्री किस कॉलेज से प्राप्त की --जोधपुर मेडिकल कॉलेज

  26. 20 सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉक्टर दिगंबर सिंह को प्रथम बार विधायक कब चुना गया था --1993 में

  27. डॉक्टर दिगंबर से लगातार कौन सी विधानसभा में विधायक बने रहे -12वीं और 13वीं विधानसभा में

  28. डॉक्टर दिगंबर सिंह को वर्तमान सरकार द्वारा 20 सूत्री कार्यक्रम का उपाध्यक्ष कब मनोनीत किया गया था-- वर्ष 2015 में

  29. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान में नई उड़ान सेवाओं की घोषणा कब की-- 28 अक्टूबर 2017 को

  30.  मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा किन शहरों की के बीच हवाई सेवाओं के साथ नई उड़ान सेवाओं की घोषणा की गई-- जयपुर और वाराणसी और जैसलमेर और दिल्ली के बीच 

Leave a Reply