Samanya Gyan Logo
Background

Master Daily Current Affairs 22 October 2018

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

Daily Current Affairs 22 October 2018


दैनिक समसामयिकी 22 अक्टूबर 2018


Q-1.. नीति आयोग द्वारा नीति व्याख्यान श्रंखला के चौथे संस्करण का आयोजन कब किया जा रहा है?
(a)- 20 अक्टूबर 2018
(b)- 21 अक्टूबर 2018
(c)- 22 अक्टूबर 2018 ✔
(d)- 23 अक्टूबर 2018

व्याख्या➖ 22 अक्टूबर 2018 को नीति आयोग द्वारा नीति व्याख्यान श्रंखला के चौथे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें NBIDIA कारपोरेशन के अध्यक्ष और संस्थापक जेनसन हुआंग के द्वारा संबोधन दिया जाएगा इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे

इस वर्ष के व्याख्यान का विषय है "सभी के लिए कृत्रिम और सूचना समग्र विकास के लिए कृत्रिम सूचना को प्रोत्साहन देना"

राष्ट्रीय रणनीति में आसूचना अनुसंधान और इसे अपनाने के लिए मजबूत पारिस्थितिक को शामिल करने के लिए भारत के दृष्टिकोण को सम्मानित किया गया है इस रणनीति को AI FOR ALL का नाम दिया गया है

नीति व्याख्यान भारत को बदलना का उद्घाटन श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 26 अगस्त 2016 को किया गया था तब से इसका प्रतिवर्ष आयोजन किया जा रहा है भारत और वैश्विक अर्थव्यवस्था विषय पर पहला महत्वपूर्ण संबोधन सिंगापुर के उपप्रधान मंत्री श्री थर्मन शनमुगरातम ने दिया था

बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के संस्थापक बिल गेट्स ने प्रौद्योगिकी और परिवर्तन विषय पर दूसरा महत्वपूर्ण व्याख्यान 16 नवंबर 2018 को दिया था 25 मई 2017 को हावर्ड बिजनेस स्कूल में बिशप विलियम लोरेंस यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉक्टर माइकल पोर्टर ने राष्ट्र और राज्य की प्रतिस्पर्धात्मकता नए अंतर्दृष्टि शीर्षक पर महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया था

Q-2.. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2018 ग्रीष्मकालीन युवा ओलंपिक की पदक विजेताओं का सम्मान कब किया गया ?
(a)- 21 अक्टूबर 2018 ✔
(b)- 22 अक्टूबर 2018
(c)- 23 अक्टूबर 2018
(d)- 23 अक्टूबर 2018

व्याख्या➖ 21 अक्टूबर 2018 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अर्जेंटीना में आयोजित किए गए 2018 ग्रीष्मकालीन युवा ओलंपिक के पदक विजेताओं को सम्मानित किया पदक विजेता एथलीटों के प्रशिक्षकों को वैश्विक स्तर पर भारत का प्रोफाइल बढ़ाने के लिए दिए गए योगदान के लिए प्रोत्साहित किया गया और युवा एथलीटों को को अपने स्कूल और गांव में युवाओं को खेलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करने हेतु संबोधित किया

Q-3.. राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद 22 और 23 अक्टूबर 2018 को किस राज्य के दौरे पर रहेंगे ?
(a)- छत्तीसगढ़
(b)- मिजोरम
(c)- राजस्थान
(d)- महाराष्ट्र ✔

व्याख्या➖ 22 अक्टूबर 2018 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद महाराष्ट्र राज्य के दौरे पर रहेंगे वहां पर भगवान श्री ऋषभदेव की 108 फीट विशालकाय दिगंबर जैन मूर्ति निर्माण समिति द्वारा मांगी टूटी नासिक में आयोजित किए जा रहे विश्व शांति अहिंसा सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे 23 अक्टूबर 2018 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पुणे में सिंबायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे

Q-4.. भारत चीन युद्ध के 56 साल बाद किस राज्य के ग्रामीणों को उनकी जमीन के मुआवजे के तौर पर लगभग ₹38 करोड मिले ?
(a)- असम
(b)- अरुणाचल प्रदेश ✔
(c)- पश्चिम बंगाल
(d)- जम्मू कश्मीर

व्याख्या➖ 19 अक्टूबर 2018 को भारत चीन युद्ध के 56 साल बाद अरुणाचल प्रदेश के ग्रामीणों को उनकी जमीन के मुआवजे के तौर पर लगभग 38 करोड रुपए मिले वर्ष 1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद सेना ने अपना बेस बंकर बैरक बनाने और सड़क पुल तथा अन्य निर्माण कार्यों के लिए बहुत ज्यादा मात्रा में जमीन का अधिग्रहण किया था

Q-5.. एशियाई खेलों के बाद यूथ ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले के सूत्र ने विदेशी कोच के संरक्षण में तैयारी करने के प्रस्ताव को नकार दिया?
(a)- सौरभ चौधरी ✔
(b)- संजीव गुप्ता
(c)- सुरेश मालवीय
(d)- प्रकाश शर्मा

व्याख्या➖ एशियाई खेलों के बाद यूथ ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले शूटर सौरभ चौधरी को विदेशी कोच के संरक्षण में तैयारी करने के प्रस्ताव मिले लेकिन सौरभ चौधरी ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया उन्हें अपने कोच रमेश श्योराण पर पूरा भरोसा है

वह उन्हें छोड़कर नेशनल टीम के बाहर किसी अन्य कोच के साथ तैयारी नहीं करना चाहते सौरभ चौधरी की आयु 16 वर्ष है इन्हें कुछ कंपनी की ओर से निजी विदेशी कोच रखने के प्रस्ताव दिए गए थे सौरभ चौधरी की शूटर पिस्टल का प्रतिरूप लुजान म्यूजियम में रखा जाएगा सौरभ चौधरी स्विजरलैंड की मोरनी कंपनी की पिस्टल उपयोग में लेते हैं

Q-6.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार किस उद्योग में भारत नंबर वन पर है?
(a)- गलीचा उद्योग में
(b)- कालीन उद्योग में ✔
(c)- दरी उद्योग में
(d)- रंगाई छपाई उद्योग में

व्याख्या➖ 36 वे इंडिया कारपेट एक्सपो के उद्घाटन के दौरान कालीन उद्योग में भारत नंबर एक पर है प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार लगभग 4 सालों में भारत हाथ से बने कालीन और में टॉप पर पहुंच गया है

आज दुनिया भर के कारपेट उद्योगों का एक तिहाई से भी अधिक लगभग 35% हिस्सा भारत के पास है भारत ने पिछले वर्ष करीब 9000 करोड रुपए के कालीन निर्यात किए जबकि इस वर्ष लगभग 100 देशों को कारपेट निर्यात किया गया है

2022 तक निर्यात के इस आंकड़े को ढाई गुणा करना है पिछले 4 सालों में भारत में कालीन का उद्योग 500 करोड़ से सोलह सौ करोड़ पहुंच गया है इसके पीछे प्रधानमंत्री ने मध्यम वर्ग के लोगों के विकास को कारण बताया है साथी बुनकरों को दुनिया भर में कारपेट के मेड इन इंडिया ब्रांड को स्थापित करने के सहयोग को भी सराहा

Q-7.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी में 36 वे इंडिया कारपेट एक्सपो का उद्घाटन कब किया गया?
(a)- 20 अक्टूबर 2018
(b)- 21 अक्टूबर 2018 ✔
(c)- 22 अक्टूबर 2018
(d)- 23 अक्टूबर 2018

व्याख्या➖ 21 अक्टूबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 36 वे इंडिया कारपेट एक्सपो का उद्घाटन किया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार चरखा ही जीवन का सार है इस एक्सपो में 38 देशों के नागरिकों ने भाग लिया यह एक्सपो लगभग 4 दिन तक चलेगा बुनकरो और कारपेट उद्योग कर्मियों को फायदा पहुंचाने के लिए इसका आयोजन किया गया

Q-8.. केंद्रीय जांच ब्यूरो ने अपने किस विशेष निदेशक के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप तय किए हैं?
(a)- राजेश शुक्ला
(b)- राकेश शर्मा
(c)- राकेश अस्थाना ✔
(d)- राकेश चौधरी

व्याख्या➖ केंद्रीय जांच ब्यूरो ने अपने विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले दर्ज किए हैं केंद्रीय जांच ब्यूरो के अनुसार इन पर मास कारोबारी मोइन कुरैशी से रिश्वत लेने का मामला तय किया गया है राकेश अस्थाना गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं

09. भारत में किस स्थान पर एशिया के पहले डॉल्फिन रिसर्च सेंटर की स्थापना किये जाने की घोषणा की गई है?
【A】भुवनेश्वर
【B】पटना ✔
【C】पुणे
【D】कोझीकोड

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने हाल ही में घोषणा की है कि पटना में डॉल्फिन रिसर्च सेंटर की स्थापना की जाएगी. यह एशिया का पहला डॉल्फिन रिसर्च सेंटर होगा.

10. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 अक्टूबर 2018 को किस राज्य में निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन किया?
【a】बिहार
【b】पंजाब
【c】उत्तराखंड ✔
【d】तमिलनाडु

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 अक्टूबर 2018 को उत्तराखंड निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन किया.  इस सम्मलेन का आयोजन उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में किया जा रहा है, यह उत्तराखंड का पहला निवेशक सम्मेलन है.

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

MAMTA SHARMA KOTA

Leave a Reply