Samanya Gyan Logo
Background

Master Daily Current Affairs 25 October 2018

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

Daily Current Affairs 25 October 2018


करेंट अफेयर्स 25 अक्टूबर 2018


प्रश्न 1 - हाल ही मे किसने अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 'AFITA / WCCA 2018' का उद्घाटन किया है ?

A नरेंद्र मोदी
B राजनाथ सिंह
C रामनाथ कोविंद
D वेंकैया नायडू✔

व्याख्या ➖ उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू ने अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 'AFITA / WCCA2018' का उद्घाटन किया
भारत के उपराष्ट्रपति ने कहा है कि कृषि उत्पादन के लिए मूल्यवर्धन किसानों की आय में सुधार के लिए एक समाधान है।

प्रश्न 2 - हाल ही में केंद्र सरकार ने कार्यस्थलों पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न को रोकने और उससे निपटने के लिए कानूनी और संस्थागत ढांचे को मजबूत करने के लिए मंत्रियों (जीओएम) का एक समूह गठित किया है। मंत्रियों के इस समूह का नेतृत्व कौन करेगा?

A नितिन गडकरी
B राजनाथ सिंह✔
C मेनका संजय गांधी
D निर्मला सीतारमण

व्याख्या ➖ केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यस्थलों पर महिलाओं के लिए सुरक्षा कानूनों को मजबूत करने के लिए जीओएम की स्थापना
सरकार ने कार्यस्थलों में महिलाओं के यौन उत्पीड़न को रोकने और उससे निपटने के लिए कानूनी और संस्थागत ढांचे को मजबूत करने के लिए मंत्रियों का एक समूह (जीओएम) गठित किया है।

प्रश्न 3 - हाल ही मे किसे पेटीएम भुगतान बैंक के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है ?

A सतीश कुमार गुप्ता ✔
B रेणु सट्टी
C शिखा शर्मा
D आदित्य पूरी

व्याख्या ➖ पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने अनुभवी बैंकर सतीश कुमार गुप्ता को प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया है।

प्रश्न 4 - हाल ही मे किसे भारतीय कृषि परिषद (आईसीएफए) द्वारा स्थापित विश्व कृषि पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ?

A वंदना शिव
B रॉबर्ट फ्राले
C देवेंद्र शर्मा
D एम् एस स्वामीनाथन ✔

व्याख्या ➖ कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को नई दिल्ली में भारतीय खाद्य एवं कृषि परिषद (आईसीएफए) द्वारा स्थापित पहला विश्व कृषि पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
पुरस्कार एक विशेष सत्र में विज्ञान भवन में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। यह पुरस्कार आईसीएफए द्वारा कृषि के माध्यम से मानवता की सेवा करने वाले व्यक्तियों को पहचानने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है।

प्रश्न 5 - हाल ही मे किसे सियोल शांति पुरस्कार, 2018 से सम्मानित किया गया है?

A नरेंद्र मोदी✔
B एन्जेला मार्केल
C शी जिनपिंग
D डोनाल्ड ट्रम्प

व्याख्या ➖ प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी को अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग और वैश्विक आर्थिक विकास को बढ़ावा देने, आर्थिक विकास को गति देकर भारत में लोगों के जीवन स्‍तर को सुधारने तथा भ्रष्‍टाचार निरोधक उपायों और सामाजिक एकता के प्रयासों के जरिए देश में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए 2018 के सियोल शांति पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जाएगा। सियोल शांति पुरस्‍कार समिति ने यह सम्‍मान प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री के नाम का चयन किया है।
श्री मोदी यह पुरस्कार प्राप्‍त करने वाले 14वें व्‍यक्ति हैं।

प्रश्न 6 - भारत का पहला बहु-कौशल पार्क किस राज्य में स्थापित किया जाएगा?

A कर्नाटक
B आंध्र प्रदेश
C मध्य प्रदेश✔
D तेलंगाना

व्याख्या ➖ यह भारत का पहला बहु-कौशल (Multi-Skill) पार्क होगा। इसका उद्देश्‍य राज्‍य में तकनीकी और व्‍यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रणाली की गुणवत्‍ता को बेहतर करना और अधिक कुशल श्रमबल सृजित करना है।
नया GSP कैंपस भोपाल में स्‍थापित किया जाएगा, जिसमें प्रमुख उन्‍नत प्रशिक्षण संस्‍थान होंगे।
यहाँ व्‍यावसायिक कौशल प्रशिक्षण केंद्र और उन्‍नत कृषि प्रशिक्षण केंद्र के साथ-साथ ऐसी अन्‍य सहायक सेवाओं से जुड़े केंद्र भी होंगे, जिनमें उद्यमिता, प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण और कौशल संबंधी अनुसंधान पर फोकस किया जाएगा।
इस कैंपस से लगभग बीस हज़ार प्रशिक्षु एवं प्रशिक्षक लाभान्वित होंगे।

प्रश्न 7 -हाल ही में भारत का पहला घरेलू क्रूज 'अंग्रिया' किस शहर से ध्वजांकित किया गया था ?

A मुंबई✔
B गोवा
C मंगलौर
D दिल्ली

व्याख्या ➖ भारत का पहला घरेलु क्रूज “अंगरिया” है। इस क्रूज सेवा शुरुआत 20 अक्टूबर को मुंबई से गोवा के बीच हुई। इस क्रूज में 6 डेक तथा 104 केबिन है। यह क्रूज एक साथ 399 यात्रियों को ले जा सकता है। इसमें 8 प्रकार के कमरे है – डारमेट्री से लक्ज़री रूम्स तक। इस क्रूज में एक तरफा यात्रा के लिए टिकेट की कीमत 7,000 रुपये से 12,000 रुपये है। इस क्रूज का नाम भारत के पहले नौसैनिक कमांडर सरखेल कान्होजी अंगरे के नाम पर रखा गया है, वे शिवाजी की सेना में कार्यरत्त थे।

प्रश्न 8 - हाल ही मिस डेफ एशिया 2018 का ताज किसने जीता है ?
A निष्ठां वर्मा
B निष्ठां दुदेजा ✔
C निष्ठां अस्थाना
D निष्ठां शर्मा

व्याख्या ➖ हरियाणा की लडकी निष्ठां दुदेजा ने हाल ही में प्राग में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय पेजेंट में मिस डेफ एशिया 2018 का खिताब है।
निष्ठां मिस डेफ वर्ड पेजेंट किताब जितने वाली पहली भारतीय है
इस खिताब से पहले, निष्ठां ने जयपुर में इस साल 26 फरवरी को मिस डेफ इंडिया का खिताब भी जीता था।

प्रश्न 9 - हाल ही मे 25 अक्टूबर को कौन सी मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी ने दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन लांच करने जा रही है ?

A लेनोवो
B शियोमी✔
C मोटो
D वन प्लस

व्याख्या ➖ चीन की कंपनी शियोमी (Xiaomi) 25 अक्टूबर को दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन लांच करने वाली है, कंपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन Mi Mix3 लॉन्च करेगी, इस फ़ोन में ऑल स्क्रीन डिजाइन और स्लाइडिंग कैमरा है.

प्रश्न 10- हाल ही मे किस भारतीय खिलाडी ने सचिन तेंडुलकर के 17 साल पुराने वर्ल्ड रेकॉर्ड को तोड़कर सबसे कम पारियों में 10 हजार रन पूरे किये है ?

A महेन्द्र सिंह धोनी
B विराट कोहली✔
C रोहित शर्मा
D हार्दिक पण्ड्या

व्याख्या ➖ सचिन तेंडुलकर के 17 साल पुराने वर्ल्ड रेकॉर्ड को तोड़कर हाल ही में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने सबसे कम पारियों में 10 हजार रन पूरे किये है, विराट कोहली ने 212 मैचों की 204 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया है.

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

लोकेश सम्राट सवाईमाधोपुर, राजस्थान

Leave a Reply