Samanya Gyan Logo
Background

Master Daily Current Affairs 2nd October 2018

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

Daily Current Affairs 2nd October 2018




दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 2nd October



 

प्रश्न-1.. सितंबर 2018 में वस्तु और सेवा कर के रूप में कुल कितने रुपए का राजस्व संग्रह हुआ?

(अ)- 85643
(ब)- 92517
(स)- 93690
(द)- 94442 ✔

व्याख्या➖ अगस्त 2018 की तुलना में सितंबर 2018 में जीएसटी संग्रह में वृद्धि हुई अगस्त महीने में जीएसटी संग्रह 93690 करोड रुपए था सितंबर 2018 में वस्तु और सेवा कर के रूप में कुल 94442 करोड रुपए का राजस्व संग्रह हुआ इसमें सीजीएसटी 15318 करोड रुपए एसजीएसटी 21061 करोड रुपए आईजीएसटी 50070 करोड रुपए और उपकर 7993 करोड रुपए रहा

अगस्त महीने के लिए 30 सितंबर 2018 तक दाखिल किए गए जीएसटीआर का सकल 3b रिटर्न ₹6700000 रहा सितंबर 2018 में हुए सेटलमेंट के बाद केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा अर्जित कुल सीजीएसटी राजस्व 30574 करोड रुपए और एसजीएसटी 35015करोड रहा

प्रश्न-2.. प्रतिस्पर्धा अधिनियम पारित होने के बाद भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की स्थापना कब की गई?

(अ)- 2002 में ✔
(ब)- 2005 में
(स)- 2007 में
(द)- 2009 में

व्याख्या➖ वर्ष 2002 में प्रतिस्पर्धा अधिनियम पारित होने के बाद भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की स्थापना की गई वर्ष 2009 से भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग में कार्य करना प्रारंभ किया और देश में प्रतिस्पर्धा के विकास और बाजार में उचित नीतियों के प्रयोग के प्रति सराहनीय कार्य किया

वर्तमान सरकार द्वारा प्रतिस्पर्धा अधिनियम समीक्षा समिति का गठन किया गया आर्थिक आधारभूत ढांचे की आवश्यकता के लिए संबंधित अधिनियम को समकालीन बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने प्रतिस्पर्धा अधिनियम की समीक्षा के लिए प्रतिस्पर्धा अधिनियम समीक्षा समिति का गठन किया है पिछले 9 वर्षों में भारतीय व्यवस्था में काफी तेजी से वृद्धि हुई है और आज भारत दुनिया की 5 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में से एक है 9 सदस्य समिति की अध्यक्षता कारपोरेट मामलों के सचिव इंजेती श्रीनिवास करेंगे

प्रश्न-3.. लीजेंडरी हारमोनियम वादक पंडित तुलसीदास बोरकर का निधन कब हुआ?

(अ)- 26 सितंबर 2018
(ब)- 27 सितंबर 2018
(स)- 28 सितंबर 2018 ✔
(द)- 29 सितंबर 2018

व्याख्या➖ 28 सितंबर 2018 को लीजेंडरी हारमोनियम वादक पंडित तुलसीदास बोरकर का 10 सितंबर 2018 को मुंबई में संक्षिप्त बीमारी के बाद राशि वर्ष की उम्र में निधन हो गया इनका जन्म 18 नवंबर 1934 को बोरिम गोवा में हुआ था तुलसीदास बोरकर को भारतीय संगीत में इन के सहयोग के लिए 2016 में पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था

प्रश्न-4.. नाल्को के किस्स अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक को कार्मिक प्रबंधन और नेतृत्व क्षमता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय कार्मिक प्रबंधन संस्थान के- एनआईपीएम रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

(अ)- डॉक्टर तरुण कुमार चंद
(ब)- डॉक्टर तोगैस कुमार चंद
(स)- डॉक्टर तपन कुमार चंद ✔
(द)- डॉक्टर उपेंद्र कुमार चंद्र

व्याख्या➖ नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉक्टर तपन कुमार चंद को कार्मिक प्रबंधन और नेतृत्व क्षमता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय कार्मिक प्रबंधन संस्थान के एनआईपीएम रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया

यह पुरस्कार इन्हें के-एनआईपीएम के पुणे में आयोजित 37वें राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रदान किया गया डॉक्टर तपन कुमार चंद के अनुसार चौथी औद्योगिक क्रांति दहलीज पर खड़ी है

  • पहली औद्योगिक क्रांति में जो बदलाव देखा गया था वह मानव बल से वाष्प इंजन की शक्ति की ओर था

  • जबकि दूसरी औद्योगिक क्रांति में बिजली के इस्तेमाल से बड़े पैमाने पर उत्पादन की शुरुआत हुई

  • तीसरी औद्योगिक क्रांति ने सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से मानवीय प्रयासों को एक ऊंची उड़ान के लिए पंख दिए आने वाली

  • चौथी औद्योगिक क्रांति में कृत्रिम मेधा, इंटरनेट और रोबोट जैसी बड़ी भूमिका निभाई जाएगी


इनके अनुसार चौथी औद्योगिक क्रांति में नई प्रौद्योगिकी का बढ़ता इस्तेमाल पूंजी निवेश को घटाएगा और ऐसे में भारतीय उद्योगों को विश्व स्तर पर ज्यादा प्रतिस्पर्धी बनना होगा एनआईपीएम कार्मिक प्रबंधन औद्योगिक संबंध श्रम कल्याण प्रशिक्षण और मानव संसाधन विकास क्षेत्र से जुड़े देश में सबसे बड़ी संस्था है

प्रश्न-5.. लोगों की योजना अभियान 'सब की योजना, सबका विकास' की शुरुआत कब से की जाएगी?

(अ)- 2 अक्टूबर 2018 ✔
(ब)- 31 अक्टूबर 2018
(स)- 15 अक्टूबर 2018
(द)- 27 अक्टूबर 2018

व्याख्या➖ लोगों की योजना अभियान सब की योजना सबका विकास की शुरुआत 2 अक्टूबर 2018 से होगी या योजना 31 दिसंबर 2018 तक जारी रहेगी इस योजना के दौरान अगले वित्त वर्ष 2019-20के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने के लिए ग्राम सभा की संरक्षित बैठक के आयोजित होगी

इस योजना में समाज के कमजोर वर्गों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं ग्राम पंचायत विकास योजना का उद्देश्य चुने हुए 31 लाख पंचायत नेताओं और प्रभावी ग्राम सभा में डीएवाई-एन आर एल एम के अंतर्गत स्व सहायता समूह की 2.5 करोड़ महिलाओं की भूमिका को मजबूत बनाना है

प्रश्न-6.. 2 अक्टूबर 2018 से 31 दिसंबर 2018 तक आयोजित ग्राम पंचायत विकास योजना सब की योजना सबका विकास में कितने क्षेत्र की प्रस्तुतियां दी जाएंगी?

(अ)- 23क्षेत्रों की
(ब)- 25क्षेत्रों की
(स)- 28क्षेत्रों की
(द)- 29क्षेत्रों की ✔

व्याख्या➖ 2 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2018 तक आयोजित अभियान सब की योजना सबका विकास के दौरान 29 क्षेत्रों की प्रस्तुतियां दी जाएगी इसके अंतर्गत कृषि भूमि सुधार लघु सिंचाई पशुपालन मत्स्य पालन सामाजिक वानिकी लघु वन उत्पाद लघु उद्योगों खादी ग्राम और कुटीर उद्योग ग्रामीण आवास पेयजल ईंधन और चारा सड़के ग्रामीण विद्युतीकरण गैर परंपरागत ऊर्जा गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम शिक्षा व्यवसायिक शिक्षा व्यस्क और अनौपचारिक शिक्षा लाइब्रेरी सांस्कृतिक गतिविधियां बाजार और मेले स्वास्थ्य और स्वच्छता परिवार कल्याण महिला और बाल विकास सामाजिक कल्याण कमजोर वर्गों के कल्याण सार्वजनिक वितरण प्रणाली और सामुदायिक परिसंपत्तियों के रखरखाव के बारे में अग्रिम कामगारों/पर्यवेक्षकों कि उपस्थिति और प्रस्तुति दी जायेगी

प्रश्न-7.. पर्यावरण मंत्रालय द्वारा 28 सितंबर 2018 को किस राज्य की दो नदी प्रदूषण समाप्ति योजना की मंजूरी दी?

(अ)- उत्तर प्रदेश
(ब)- गुजरात
(स)- पश्चिम बंगाल
(द)- जम्मू और कश्मीर ✔

व्याख्या➖ राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना के तहत विभिन्न नदी के चिन्हित भागों में प्रदूषण समाप्त करने के राज्य सरकारों के प्रयासों में सहायता देने के लिए पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने जम्मू और कश्मीर के उधमपुर में देवी का तथा सभी नदियों के प्रदूषण क समाप्त करने के लिए एक परियोजना की स्वीकृति 28 सितंबर 2018 को दी है

यह परियोजना मार्च 2021 तक पूरी हो जाएगी इस परियोजना के पूरा होने से दोनों नदियों के प्रदूषण में कमी का प्रत्यक्ष लाभ और पानी की गुणवत्ता में सुधार होगा इस परियोजना के अंतर्गत 129.27 किलोमीटर की सीवर लाइन बिछाई जाएगी जो उधमपुर शहर में गंदा जल निकासी प्रणाली सुनिश्चित करेगी गंदा जल निकालने के लिए तीन पंपिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे

उधमपुर में देविका और तभी नदियों में प्रदूषण का मुख्य कारण गंदे पानी का गिरना है इस परियोजना में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 166.86 करो रुपए और राज्य सरकार की हिस्सेदारी 18.08 करोड़ रुपए है इस परियोजना की कुल राशि 186.74 करोड रुपए है जिसके तहत 90:10 लागत आधार पर भारत सरकार और जम्मू-कश्मीर सरकार वहन करेगी

प्रश्न-8.. एचक्यू इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ का 18 वां स्थापना दिवस कब मनाया गया ?

(अ)- 1 अक्टूबर 2018 ✔
(ब)- 2 अक्टूबर 2018
(स)- 5 अक्टूबर 2018
(द)- 7 अक्टूबर 2018

व्याख्या➖ 1 अक्टूबर 2018 को एच क्यू इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ का 18 वां स्थापना दिवस आई डी एस प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ ने इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाया एच क्यू आईडीएस की स्थापना 1 अक्टूबर 2001 को की गई थी और 17 वर्ष के दौरान तीन सेवाओं वाली इस संस्था ने "सामूहिक हो कर विजय हासिल करने के" अति महत्वपूर्ण उद्देश्य के साथ आपदा राहत कार्य तीनों सेनाओं के अध्यक्षों का नेतृत्व किया इसके साथ ही आईडीएस रक्षा साइबर एजेंसी रक्षा अंतरिक्ष एजेंसी और तीनों सेनाओं की विशेष संचालन डिवीजन में अग्रणी भूमिका निभाई

प्रश्न-9.. उपरोक्त में से किस व्यक्ति ने रेलवे बोर्ड में नए सदस्य रोलिंग स्टॉक और भारत सरकार के पदेन सचिव का पदभार 28 सितंबर 2018 से संभाला ?

(अ)- श्री रमेश कुमार अग्रवाल
(ब)- श्री राजेश गुप्ता
(स)- श्री राजेश अग्रवाल ✔
(द)- श्री संजय शर्मा

व्याख्या➖ श्री राजेश अग्रवाल ने रेलवे बोर्ड में नए सदस्य और भारत के पदेन सचिव का पदभार 28 सितंबर 2018 से संभाला राजेश अग्रवाल भारतीय रेलवे मैकेनिकल इंजीनियर सेवा के 1980 बैच के हैं इस नियुक्ति से पहले वह रायबरेली स्थित मॉडर्न कोच फैक्ट्री में महाप्रबंधक थे

इन्होंने विश्व धरोहर पर्यावरण पर्यटन संस्कृति संग्रहालय संरक्षण सतत विकास हित धारकथल फ्रेमवर्क और समुदाय से जुड़े कार्यों में यूनेस्को आइकोमाँस के विशेषज्ञ के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान की है श्री राजेश अग्रवाल द्वारा 8 क्षेत्रीय रेलवे मैं अपनी सुविधाएं प्रदान की है इन्होंने रेलवे बोर्ड मॉडर्न कोच फैक्ट्री और क्रिस में भी अपना योगदान दिया है

प्रश्न-10.. भारत के किस राज्य में देश का सबसे बड़ा युद्ध स्मारक बनाया जाएगा?

(अ)- जम्मू एंड कश्मीर
(ब)-राजस्थान
(स)-गुजरात
(द)-झारखंड ✔

व्याख्या -  देश के झारखंड राज्य में देश का सबसे बड़ा युद्ध स्मारक बनाया जाएगा यहां के मुख्यमंत्री रघुबर दास के अनुसार उनकी सरकार भारत का सबसे बडा युद्ध स्मारक बना रही है।

इस स्मारक मे शहिद सैनिको की कहानियां लिखघ जायेगी।जिसमे कारगिल युद्ध की प्रतिकृति होगी।जिससें युवा राष्ट्र म के प्रति अपने कर्तव्यों को समझ सके। झारखंड सरकार ने उन सैनिकों के रिश्तेदारों की मुआवजा राशि को बढ़ाकर 200000 से ₹1000000 तक कर दिया है जो देश की सेवा करते समय शहीद हुए हैं

One Liner Current Affairs - 


1. इंटरफेथ अलायन्स फोरम 2018 का आयोजन कोनसे देश में किया जायेगा -  संयुक्त अरब अमीरात

2. हाल ही में केंद्र सरकार ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए किस डिवाइस को लांच किया है - वायु

3. भारत ने किस देश में ‘गाँधी मार्च’ के आयोजन का निर्णय लिया है -नीदरलैंड्स

4. हाल ही मे परमाणु उर्जा विभाग का सचिव तथा परमाणु उर्जा आयोग का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है -कमलेश नीलकंठ व्यास

5. हाल ही में भारत-बांग्लादेश सीमा सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया गया - मिजोरम के आइजोल शहर मे

6. हाल ही मे किस राज्य ने अग्नि व बचाव सेवा विभाग में ‘फायरवुमन’ का पद शुरू करने का फैसला किया है - केरल

7. हाल ही मे लोकपाल खोज समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है - रंजना प्रकाश देसाई

8. भारतीय समाचार पत्र सोसाइटी(आईएनएस) के अध्यक्ष किसे चुना गया -जयंत मामेन मैथ्यू को

9. हाल ही में किसने बिजनेस वर्ल्ड का '40 अंडर 40 'शीर्षक जीता है -  चिरंजीव पटेल

10. हाल ही मे कौन सी राज्य सरकार भारत का सबसे बड़ा युद्ध स्मारक बना रही है - झारखंड

11. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किस शहर में महात्मा गांधी संग्रहालय का उद्घाटन किया है - राजकोट

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

Mamta Sharma Kota 

Leave a Reply