Samanya Gyan Logo
Background

Master Daily Current Affairs 6th October 2018

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

Daily Current Affairs 6th October 2018


 

प्रश्न-1.. इंडियन सोसायटी ऑफ ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन के 29 वे सम्मेलन का आयोजन 5 अक्टूबर 2018 को किस शहर में किया गया?

(अ)- दिल्ली
(ब)- पुणे
(स)- हैदराबाद✔
(द)- जयपुर

व्याख्या➖ 5 अक्टूबर 2018 को अंग प्रत्यारोपण की विधि को सस्ती बनाएं इंडियन सोसायटी ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन के 29 वें सम्मेलन का आयोजन हैदराबाद शहर में किया गया उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के अनुसार अग्नाशय, फेफड़ों, ह्रदय, लीवर और गुर्दे खराब हो जाने के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इन मानव अंगों की बढ़ती मांग को देखते हुए अंग दान अभियान में तेजी लाने का आह्वान किया गया

उपराष्ट्रपति के अनुसार देश में अंग प्रत्यारोपण की बहुत अधिक मांग है लेकिन इनके संसाधन बहुत ही सीमित हैं लिवर प्रत्यारोपण की जरूरत वाले मरीजों की संख्या प्रति वर्ष 85000 होती है लेकिन इनमें से 3% से भी कम कारी प्रत्यारोपण हो पाता है इसी तरह प्रतिवर्ष 200000 मरीज गुर्दा प्रत्यारोपण के लिए पंजीकृत किए जाते हैं

लेकिन इनमें से केवल 8000 प्रत्यारोपण हो पाता है पिछले कुछ वर्षों में मानों अनुदान के मामलों में काफी वृद्धि हुई है लेकिन फिर भी मांग और आपूर्ति में बड़ा अंतर बना हुआ है और यह अंतर प्रति 10 लाख में 0.8 प्रतिशत है जो कि स्पेन और क्रोएशिया जैसे छोटे देशों की तुलना में भी बहुत कम है

प्रश्न-2.. भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक ( Asian development bank ) ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क कार्यक्रम के तहत किस राज्य में कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए 110 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए?

(अ)- राजस्थान
(ब)- मध्य प्रदेश ✔
(स)- महाराष्ट्र
(द)- गुजरात

व्याख्या➖ भारत सरकार और एशियाई बैंक ( Asian development bank ) ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क कार्यक्रम के तहत मध्यप्रदेश में 2800 किलोमीटर लंबी बारहमासी ग्रामीण सड़कों के उनके वित्त पोषण के लिए 5 अक्टूबर 2018 को 110 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए

इस कार्यक्रम का उद्देश्य कई राज्यों जैसे कि असम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में लगभग 12000 किलोमीटर लंबी ग्रामीण सड़कों की बेहतरी सुनिश्चित कर ग्रामीण कनेक्टिविटी बेहतर करना आजीविका के लिए सुरक्षित पहुंच की सुविधा प्रदान करना और ग्रामीण समुदाय के लिए सामाजिक आर्थिक और सूचित करना 250 मिलियन का उपयोग किया जा रहा है

जिसके तहत 6000 किलोमीटर से भी ज्यादा सड़कों का उन्नयन करना है एशियाई विकास बैंक के 1966 में स्थापना की गई उस समय इसके 67 सदस्य देश हैं जिनमें से 48 सदस्य देश किसी क्षेत्र से है वर्ष 2017 में एशियाई विकास बैंक के परिचालन कुल मिलाकर 32.2 अरब डॉलर आकें गए हैं जिनमें सह वित्त पोषण से जुड़ी 11.9 अरब डॉलर की राशि भी शामिल है

प्रश्न-3.. 5 अक्टूबर 2018 को 24वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल में किस राज्य ने जीत प्राप्त की?

(अ)- ओडीशा
(ब)- मणिपुर✔
(स)- आंध्र प्रदेश
(द)- असम

व्याख्या➖ 5 अक्टूबर 2018 को मणिपुर में कटक में मेजबान ओडिशा को 2-1 से हराकर 24v सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में जीत प्राप्त की यह 19 वा अवसर है जब भारत के पूर्वोत्तर राज्य ने ट्रॉफी जीती है ओडिशा के कटक में बरबाती स्टेडियम में फाइनल मैच खेला गया था

प्रश्न-4.. यौन उत्पीड़न के खिलाफ लड़ने के लिए किन दो व्यक्तियों को इस वर्ष के शांति के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है?

(अ)-डेनिस मुक्वेगे-डोनाल्ड ट्रंप
(ब)-नादिया मुराद-किम.जोंग उन
(स)-डेनिस मुक्वेगे-नादिया मुराद ✔
(द)-मुन जे इन-पोप फ्रांसिस

व्याख्या➖ इस वर्ष का शांति नोबेल पुरस्कार डेनिस मुक्वेगे और नादिया मुराद को दिया जा रहा है इन दोनों को यह पुरस्कार योजना पुत्र की हत्या के तौर पर इस्तेमाल करने पर रोक लगाने के लिए प्रयासों के लिए दिया जा रहा है दोनों वैश्विक अभिशाप के खिलाफ संघर्ष के उदाहरण है शांति पुरस्कार देने वाली संस्था ने ट्वीट कर कहा है कि 2018 नोबेल शांति पुरस्कार विजेता डेनिस मुक्वेगे ने युद्ध के समय योन हिंसा के पीड़ितों की रक्षा करने के लिए अपना जीवन समर्पित किया है और उनके साथी नादिया मुराद को भी इसी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है जिसमें खुद और दूसरों के खिलाफ दुर्व्यवहार के बारे में जिक्र किया है

डेनिस - का जन्म 1 मार्च 1955 को पेंटोेकोस्टल मंत्री के घर हुआ था इन्होंने बुकावू के पंजी अस्पताल में काफी काम किया यह उन महिलाओं का इलाज करते थे जिनके साथ सुरक्षाबलों ने बलात्कार या सामूहिक दुष्कर्म किया होता था यह 18 घंटे के दौरान लगभग 10 पीड़िता ओं की सर्जरी किया करते थे द ग्लोब एंड मॉल के अनुसार बलात्कार की चोटों को ठीक करने के लिए डेनिस मुक्वेगे दुनिया के अग्रणी विशेषज्ञ हैं

नादिया मुराद बसी ताहा- का जन्म इराक के कोजों में 1993 में हुआ था यह इराक की यजीदी मानवाधिकार की कार्यकर्ता है इन्हें आईएस आईएस में अगवा करके 3 सालों तक बंधक बनाकर रखा था मुराद नादिया अभियान की संस्थापक है यह संस्था और महिलाओं और बच्चों की मदद करती है जो नरसंहार सामूहिक अत्याचार और मानव तस्करी के पीड़ित होते हैं

प्रश्न-5..अमेरिका विरोध के बाद भी भारत और रूस के बीच 5 एस 400 मिसाइल रक्षा प्रणाली के लिए सौदे पर हस्ताक्षर कब किए गए?

(अ)- 3 अक्टूबर 2018
(ब)- 4 अक्टूबर 2018
(स)- 5 अक्टूबर 2018 ✔
(द)- 6 अक्टूबर 2018

व्याख्या➖ 5 अक्टूबर 2018 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और व्लादिमीर पुतिन के बीच अमेरिका के विरोध के बावजूद भारत और रूस के बीच 5 एस 400 मिसाइल रक्षा प्रणाली के लिए सोदे पर हस्ताक्षर किए गए इसके अतिरिक्त दोनों देशों के बीच अंतरिक्ष परमाणु ऊर्जा और रेलवे समेत कई अन्य क्षेत्रों में भी समझौते पर हस्ताक्षर किए गए

दोनों देशों के बीच 8 समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार हम दोनों देशों के बीच आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई करने अफगानिस्तान और indo-pacific कार्यक्रम जलवायु परिवर्तन जैसे मामलों पर पारस्परिक लाभ है इससे पूर्व हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात हुई थी व्लादिमीर पुतिन 4 अक्टूबर 2018 को नई दिल्ली पहुंचे थे इनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी थ

प्रश्न-6.. स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़े के दौरान रेलवे परिसर मे हरित क्षेत्र के विस्तार के लिए कितने लाख पौधे लगाए गए?

(अ)-12.45लाख
(ब)- 13.27लाख ✔
(स)- 14.78लाख
(द)- 14.98लाख

व्याख्या➖ भारतीय रेल ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रभावी बदलाव के लिए कई कार्यक्रमों की शुरुआत की इसके तहत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के दौरान रेलवे परिसरों में हरित क्षेत्र के विस्तार के लिए 13:27 लाख पौधे लगाए गए स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत मौजूदा वर्ष में 1400 से रेलवे स्टेशनों पर 1800 शौचालय का निर्माण किया गया 2700 स्टेशनों पर 2700शौचालय बनाने का काम शुरू किया गया दिव्यांगों के लिए विशेष बनाने की मौजूदा वेतन बनाने का काम किया जा रहा है

स्वच्छ पर्यावरण की प्राथमिकताओं के साथ स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे रेलवे स्टेशन सहित सार्वजनिक इस्तेमाल वाले अपने अन्य सभी परिसरों में हरित क्षेत्र के विस्तार के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम शुरू किया इस दौरान 1300किलोमीटर रेल मार्ग पर पटरियों के दोनों ओर तथा रेलवे स्टेशन और रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर 13.27 लाख पौधे लगाए गए

प्रश्न-7.. 4 अक्टूबर 2018 को समाप्त सप्ताह में देश के 91वें प्रमुख जलाशय के जलस्तर में कितने प्रतिशत की कमी आई है?

(अ)- 5% की
(ब)-  6% की
(स)- 4% की
(द)- 1% की✔

व्याख्या➖ 4 अक्टूबर 2018 को समाप्त सप्ताह में देश के 91 प्रमुख जलाशयों में 120. 921 अरब घन मीटर जल का संग्रहण किया गया है यह इन जलाशय की कुल संग्रहण क्षमता का 75% है 27 सितंबर 2018 को समाप्त हुए सप्ताह में यह 76% था 4 अक्टूबर 2018 को समाप्त सप्ताह के दौरान ही है

पिछले वर्ष की तुलना में कुल संग्रहण का 113% तथा पिछले 10 वर्षों के औसत जनसंख्या 104% है इन इक्रान में जलाशय की कुल संग्रहण क्षमता 161. 993 बीसीएम है जो समग्र रूप से देश की अनुमानित कुल जल संग्रहण क्षमता 257.812 बीसीएम का लगभग 63% है इन 91वें जलाशय में से 37 जलाशय ऐसे हैं जो 60 मेगावाट से अधिक की स्थापित क्षमता के साथ पन बिजली संबंधी लाभ देते हैं

प्रश्न-8.. 4 अक्टूबर 2018 को किन दो देशों ने रक्षा और सैन्य तकनीकी सहयोग बढ़ाने पर अपनी सहमति जताई है?

(अ)- भारत और श्रीलंका
(ब)- भारत और अफगानिस्तान
(स)- भारत और कजाकिस्तान✔
(द)- भारत और अमेरिका

व्याख्या➖ 4 अक्टूबर 2018 को भारत और कजाकिस्तान ने रक्षा और सैन्य तकनीकी सहयोग बढ़ाने पर अपनी सहमति जताई है रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण कजाकिस्तान के रक्षा मंत्री श्री नूर लाल यरमेकबायेव के निमंत्रण पर 2 अक्टूबर से राजधानी अस्ताना की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं

इस दौरान इन्होंने रक्षा और वेमानिकी उद्योग मंत्री श्री बाइबूत अतखमकुलोव से मुलाकात की और रक्षा और सैन्य तकनीकी सहयोग से जुड़े मुद्दों पर व्यापक चर्चा की उन्होंने दोनों देशों के बीच जनवरी 2017 में रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने पर हुए द्विपक्षीय संबंध की प्रगति का जायजा लिया भारत और कजाकिस्तान रक्षा सहयोग में सैनिक तकनीकी सहयोग सैन्य शिक्षा और प्रशिक्षण संयुक्त सैन्य अभ्यास विपक्षी दलों और युवा केडेटों के आदान-प्रदान संबंधी कार्यक्रम शामिल है

अब तक भारत ने कजाकिस्तान के 200 से अधिक सैन्य कर्मियों को सैनिक प्रशिक्षण प्रदान किया है और दोनों देशों ने पिछले महीने दक्षिणी कजाकिस्तान में कंपनी स्तरीय सैन्य अभ्यास काजिइंड-2018 सफलतापूर्वक पूरा किया है दोनों देश 2009 से सामरिक क्षेत्र में सहयोगी रहे हैं श्रीमती सीतारमण ने कजाकिस्तान के रक्षा मंत्री और रक्षा और वैमानीकी मंत्री को भारत आने तथा फरवरी 2019 में बेंगलुरु में आयोजित किए जाने वाले एयरो इंडिया 2019 में हिस्सा लेने का न्योता दिया है

प्रश्न-9.. नोबेल शांति पुरस्कार की घोषणा कब की गई?

(अ)- 4 अक्टूबर 2018
(ब)- 5 अक्टूबर 2018 ✔
(स)- 6 अक्टूबर 2018
(द)- 7 अक्टूबर 2018

व्याख्या➖ 5 अक्टूबर 2018 को नोबेल के शांति पुरस्कार विजेताओं के नाम की घोषणा की गई नार्वे की कमेटी ने इस साल 2 लोगों को इस पुरस्कार के लिए चुना है नोबेल समिति की अध्यक्ष वैरिटीज एंडरसन ने या नामों की घोषणा करते हुए कहा है कि इन दोनों को यौन हिंसा को युद्ध के हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने पर रोक लगाने के इन के प्रयासों के लिए चुना गया है

दोनों वैश्विक अभिशाप के खिलाफ संघर्ष के उदाहरण हैं शांति का नोबेल पुरस्कार देने वाली समिति के अनुसार इस 216 व्यक्तियों और 115 संगठनों को नामित किया गया था प्रति व्यक्ति को दिया जाता है जिसने विश्व शांति में अपना योगदान दिया हो इसके लिए प्रयास किया हो

प्रश्न-10.. नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की ओर से उत्तर प्रदेश के नोएडा में 3 से 5 अक्टूबर तक जारी दूसरे ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टमेंट मीटिंग एंड एक्सपो 2018 के अवसर पर किस बैंक के सीईओ ने 25 वर्ष बाद मुफ्त बिजली देने की पेशकश की है?

(अ)- SBI BANK 
(ब)- SOFT BANK GROUP ✔
(स)- ANDHRA BANK
(द)- CORPORATE BANK

व्याख्या➖ 4अक्टूबर 2018 को नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की ओर से आयोजित उत्तर प्रदेश के नोएडा में 3 से 5 अक्टूबर तक जारी दूसरे ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टमेंट मीटिंग एंड एक्सपो 2018 के अवसर पर सॉफ्टबैंक समूह के सीईओ मायायोशी सन ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय सोलर मंडल के सदस्यों को 25 वर्ष बाद सौर ऊर्जा परियोजना से बिजली देंगे इस मिशन के तहत 121 देश मिलकर यह बदलाव ला रहे हैं

विश्व के अन्य देशों के मुकाबले भारत में सौर ऊर्जा उत्पादन की लागत बहुत ही कम है और पीपीए के 25 वर्ष पूरा होने के बाद इस गठबंधन के सभी सदस्य देशों को सौर ऊर्जा से मुक्त में बिजली देगा इस सम्मेलन का उद्घाटन 2 अक्टूबर 2018 को राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव श्री एंटोनियो गुटेरेस की मौजूदगी में किया था

प्रश्न-11.. राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद 6 अक्टूबर 2018 को देश के किस राज्य के दौरे पर रहेंगे?

(अ)- बिहार
(ब)- झारखंड
(स)- उत्तर प्रदेश✔
(द)- हिमाचल प्रदेश

व्याख्या➖ राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद 6 अक्टूबर 2018 को उत्तर प्रदेश में कानपुर और लखनऊ के दौरे पर रहेंगे भारतीय प्रसूति एवं स्त्री रोग सोसायटी संघ द्वारा आयोजित महिला स्वास्थ्य तंदुरुस्ती और सशक्तिकरण पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे राष्ट्रपति मेधा विकास परिषद कानपुर द्वारा आयोजित एक सेमिनार को भी संबोधित करेंगे इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री श्याम लाल प्रसाद की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा 6 अक्टूबर 2018 को ही लखनऊ में विज्ञान और प्रौद्योगिकी भूविज्ञान मंत्रालय और विज्ञान भारती द्वारा आयोजित चौथे अंतरराष्ट्रीय विज्ञान उत्सव का उद्घाटन किया जाएगा

प्रश्न-12.. मौद्रिक नीति समिति ने अपना चौथा भी मासिक वक्तव्य कब जारी किया जिसमें रेपो रेट 6.5% यथावत रखी गई?

(अ)- 4 अक्टूबर 2018
(ब)- 5 अक्टूबर 2018✔
(स)- 6 अक्टूबर 2018
(द)- 7 अक्टूबर 2018

व्याख्या➖ 5 अक्टूबर 2018 को मौद्रिक नीति समिति ने अपनी चौथी द्विमासिक वक्तव्य जारी किया जिसमें रेपो रेट 6.5% को यथावत रखा मौद्रिक नीति समिति द्वारा वर्तमान और उभरती समग्र आर्थिक स्थिति के आकलन के आधार पर अपना चौथा हुई मासिक वक्तव्य जारी किया गया और इसी के साथ ही तरलता समायोजन सुविधा के तहत नीतिगत रेपो रेट को 6.5% पर यथावत रखने का निर्णय लिया

वित्त वर्ष 2018-19 के लिए सकल घरेलू उत्पाद की विकास हनुमान को अगस्त माह के 7.4% ही अपरिवर्तित रखा गया वित्त वर्ष 2018-19 और वित्त वर्ष 2019-20 की प्रथम तिमाही के लिए महंगाई के अनुमान को अगस्त माह की तुलना में संशोधित करके कम कर दिया गया है

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

MAMTA SHARMA KOTA ( RAJASTHAN )

Leave a Reply