Background

Master 11-13 SEPTEMBER 2017 CURRENT AFFAIRS

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

11-13 SEPTEMBER 2017 CURRENT AFFAIRS


01. सरकार ने इंडिया स्‍मार्ट सिटी पुरस्‍कार प्रतियोगिता की घोषणा की
स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के प्रभाव के आकलन हेतु केंद्र सरकार ने प्रतियोगिता आयोजित करने की घोषणा की है. परियोजना की गुणवत्‍ता पर सरकार द्वारा दिए जाने वाले पुरस्‍कारों की राशि 50 लाख रूपये से भी अधिक होगी. परियोजना का उद्देश्‍य जीवन स्‍तर में सुधार सहित स्‍मार्ट सिटी मिशन के उद्देश्‍यों को बढ़ावा देने वाले शहरों, परियोजनाओं और नवाचारों को पुरस्‍कृत करना और नागरिकों के जीवनस्तर में सुधार लाने में सहायक हैं. आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड कॉन्टेस्ट, 2017 हेतु सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों को अवधारणा पत्र और दिशानिर्देश जारी किए हैं. प्रत्येक श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले को पांच लाख रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.

02. सुहास ने पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी सुहास एल. वाई. ने जापान में खेली जा रही पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में 10 सितंबर 2017 को रजत पदक जीता. सुहास जापान की राजधानी तोक्यो में आयोजित इस चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंचे लेकिन खिताबी मुकाबले में उन्हें फ्रांस के लुकास मजूर के हाथों 14-21, 21-14, 15-21 से पराजय का सामना करना पड़ा. उन्हें इस तरह रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
उत्तर प्रदेश कैडर के वर्ष 2007 बैच के आईएएस अधिकारी सुहास ने नवम्बर 2016 में बीजिंग में आयोजित एशियाई पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप जीती थी जबकि वर्ष 2017 में आयोजित तुर्की ओपन इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप के एकल तथा युगल वर्ग में भी उन्होंने स्वर्ण पदक हासिल किया था. सुहास मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले हैं.

03. इन्‍फोसिस ने ब्रिलिएंट बेसिक्स का अधिग्रहण किया
सॉफ्टवेयर कंपनी इन्‍फोसिस ने लंदन स्थित उत्पाद डिजायन एवं उपभोक्ता अनुभव कंपनी ब्रिलिएंट बेसिक्स का अधिग्रहण कर लिया है. इन्‍फोसिस भारत की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी है. इन्‍फोसिस के अनुसार इस अधिग्रहण से उसे अपने डिजिटल स्टूडियो कारोबार को वैश्विक स्तर पर विस्तृत करने में मदद मिलेगी. यह कारोबार वैश्विक उपभोक्ताओं को पूरी तरह से डिजिटल बदलाव समाधान की जरूरतें पूरी करने पर केंद्रित है. कंपनी ने इस अधिग्रहण की घोषणा इसी साल 3 अगस्त 2017 को की.

04. केंद्र सरकार द्वारा विदेशी व्यापार संबंधी मुद्दों के प्रभावी समाधान हेतु ऑनलाइन सुविधा आरंभ
केंद्र सरकार ने हाल ही में विदेशी व्यापर से सम्बंधित मुद्दों के समाधान के लिए contact@DGFT नाम से सुविधा आरंभ की. इससे आयातक और निर्यातक अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकेंगे. यह सूचना अधिकारिक विज्ञप्ति द्वारा 8 सितंबर 2017 को साझा की गयी. वाणिज्य मंत्रालय की इस विज्ञप्ति के अनुसार, सभी निर्यातकों और आयातकों को अपने सभी मुद्दों के समाधान हेतु इस सिस्टम का उपयोग करने के लिए कहा गया है. डीजीएफटी ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों, निर्यात प्रोत्साहन परिषदों, कमोडिटी बोर्ड और व्यापार और उद्योग के सदस्यों को नोटिस में सुविधा की सक्रियता की पुष्टि की और कहा कि शीघ्र समाधान के लिए सर्वोत्तम प्रयास किए जाएंगे.

05. शॉटगन विश्व चैंपियनशिप में भारत 5वें स्थान पर
भारत शॉटगन विश्व चैंपियनशिप में एक स्वर्ण पदक और दो रजत पदक लेकर पदक तालिका में पांचवें स्थान पर रहा. शॉटगन विश्व चैंपियनशिप मास्को में 10 सितंबर 2017 को समाप्त हुआ.
रूस की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जबकि अमेरिका और इटली ने रजत पदक और कांस्य पदक जीते. चैंपियनशिप में 76 देशों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से केवल 16 देश ही पदक जीत पाए. इटली नौ स्वर्ण पदक सहित 17 पदक जीतकर शीर्ष पर रहा. अमेरिका पांच स्वर्ण पदक सहित 12 पदक जीतकर दूसरे स्थान पर रहा. रुस दो स्वर्ण पदक सहित आठ पदक लेकर तीसरे स्थान पर रहा. अब आईएसएसएफ की अगली प्रतियोगिता आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल्स नई दिल्ली में अक्टूबर के आखिर में खेली जाएगी. चीन के बिनयुआन हू ने फाइनल में 50 अंक के साथ कांस्य पदक जीता.

06. हरेंद्र सिंह भारतीय वरिष्ठ महिला हॉकी टीम के कोच नियुक्त
हरेंद्र सिंह को भारतीय वरिष्ठ महिला हॉकी टीम का कोच नियुक्त किया गया है. यह निर्णय भारतीय खेल प्राधिकरण और हॉकी इंडिया की संयुक्त समिति की बैठक में लिया गया. बैठक हॉकी खेल प्राधिकरण में आयोजित की गई. द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता हरेंद्र सिंह की नियुक्ति उच्च कार्य निष्पादन करने वाले विशेषज्ञ हॉकी कोच के रूप में की गई. हरेन्द्र सिंह बिहार राज्य के छपरा जिले के निवासी हैं

 भारतीय वरिष्ठ महिला हॉकी टीम के वर्तमान मुख्य कोच वार्ल्थरन नॉर्बर्स मारिया मैरिजन को भारतीय सीनियर पुरुष हॉकी टीम का मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किए जाने का निर्णय किया गया.

07. भारत और अफगानिस्तान ने चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए
भारत और अफगानिस्तान ने 11 सितम्बर 2017 को आतंकवाद के खिलाफ साझा लड़ाई के प्रति प्रतिबद्धता दोहराते हुए चार अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. सुषमा स्वराज ने अफगानिस्तान के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलने और हर तरह की मदद जारी रखने की घोषणा की. भारत-अफगानिस्तान ने दवा निर्माण, स्वास्थ्य सेवाएं, वाहन एवं यातायात सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आपसी सहयोग और बेहतर करने का फैसला लिया है.

8. बंद नोटों की गिनती के लिए आरबीआई ने विशेष मशीन का प्रयोग किया
केंद्रीय बैंक (आरबीआई) मुद्रा नोटों की असलियत व संख्यात्मक सटीकता की जांच के लिए मुद्रा सत्यापन व प्रसंस्करण (sophisticated Currency Verification and Processing - CVPS) मशीनों का प्रयोग कर रहा है.
इसके साथ ही वह कुछ वाणिज्यिक बैंकों से अस्थाई तौर पर ली गई मशीनों का उपयोग भी कर रहा है. बैंक अपनी प्रसंस्करण क्षमता को बढ़ाने के लिए अन्य विकल्पों पर भी विचार कर रहा है.

09. रक्षा मंत्री ने ‘नाविका सागर परिक्रमा’ को झंडी दिखाकर रवाना किया
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने 10 सितम्‍बर 2017 गोवा से भारतीय नौ सेना के पोत वाहक जहाज तरिणी (आईएनएसवी तरणी) को झंडी दिखाकर रवाना किया. गोवा के आईएनएस मंडोवी नौका पूल से रवाना किए गए इस पोत की विशेषता यह है कि इसमें सभी महिला क्रू शामिल है.  समुद्री यात्रा की समाप्‍ति पर इस जहाज के अप्रैल, 2018 में वापस गोवा लौटने की संभावना है.
यह अभियान पांच चरणों में पूरा किया जाएगा. जहाज आईएनएसवी तरिणी आस्‍ट्रेलिया के फ्रीमेनटेली, न्‍यूजीलैंड लाइटलेटन, पोर्टसिडनी के फॉक्‍लेंड्स और दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन आदि चार बंदरगाहों पर रूकेगा. वर्ष 1988 में ‘समुद्र अभियान के साथ’ इसका शुभारंभ हुआ.

10. भारतीय एथलीट प्रियंका पवार पर 8 साल का प्रतिबंध लगा
भारतीय एथलीट प्रियंका पवार पर डोप टेस्ट में असफल होने के कारण आठ साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है . प्रियंका को हैदराबाद में इंटर-स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाया गया था. यह चैंपियनशिप 28 जून 2016 से 02 जुलाई 2016 के बीच खेली गई थी. तब से उन पर अस्थायी प्रतिबंध था. प्रियंका पवार को रियो ओलम्पिक-2016 में चार गुणा 400 मीटर रिले में चुना गया था, लेकिन उन्हें बाद में टीम से बाहर कर दिया गया था. उनकी जगह अश्विनी अकुनजी को टीम में शामिल किया गया था. प्रियंका का नमूना मेफेनटेरमाइन के लिए पॉजीटिव पाया गया था.

11.  संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया पर नये प्रतिबंधों की घोषणा की
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा 11 सितंबर 2017 को उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा की गयी. संयुक्त राष्ट्र के इस कदम पर सभी देशों ने सहमति जताई जिसके चलते नए प्रतिबंध सर्वसम्मति से लगाए जाने की घोषणा की गयी.  उत्तर कोरिया ने तीन सितंबर को हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया था जिसे उसने सबसे ताकतवर परमाणु बम बताया था. इसी के चलते सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाए.

12. भारतीय वैज्ञानिकों ने फंगल इन्फेक्शन के बैक्टीरिया की खोज की
भारतीय शोधकर्ताओं ने हाल ही में धान के पौधे से एक ऐसे बैक्टीरिया की खोज की है जो रोगजनक फंगल (फफूंद) को खाता है. इसमें फंगल रोधी प्रोटीन की भी पहचान की गयी है जो फंगल संक्रमण से लड़ने में मददगार साबित हो सकता है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांट जीनोम रिसर्च (एनआईपीजीआर) के शोधकर्ताओं के अनुसार बीजी-9562 नामक प्रोटीन पौधों के साथ-साथ मनुष्य और अन्य जीव-जंतुओं में होने वाले फंगल इंफेक्शन को रोकने में कारगर साबित हो सकता है.

13. केंद्र सरकार ने छह मंत्रिमंडलीय समितियों का पुनर्गठन किया
मंत्रिमंडल का विस्तार करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी छह कैबिनेट समितियों का पुनर्गठन किया है. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को सुरक्षा हेतु कैबिनेट समिति, आर्थिक और राजनीतिक मामलों पर कैबिनेट समिति की पूर्णकालिक सदस्य चयनित किया गया. रेलवे मंत्री पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान को आर्थिक मामलों के मंत्रिमंडल समिति के स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किया गया.

मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति (एसीसी):
यह समिति केंद्रीय सचिवालय, सार्वजनिक उद्यम, सार्वजनिक उद्यम और वित्तीय संस्थानों में सभी उच्च पदों पर नियुक्ति करने हेतु उत्तरदायी है.

आवास हेतु मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीए):
यह भारत सरकार के विभिन्न शीर्ष पदों के लिए आवास के आवंटन के लिए उत्तरदायी है.

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए):
यह देश के अर्थशास्त्र से संबंधित गतिविधियों के लिए गठित समिति है.

संसदीय मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीपीए): 
यह समिति भारत की संसद में सरकारी व्यवसाय की प्रगति से संबंधित मामलों को देखती है. इसकी अध्यक्षता केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा की जाती है.

राजनैतिक मामलों हेतु मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीपीए):
यह घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय राजनैतिक मामलों के लिए उत्तरदायी है. यह सबसे अधिक प्रभावशाली मंत्रिमंडलीय समिति मानी जाती है.

सुरक्षा हेतु मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस):
यह भारत की सबसे महत्वपूर्ण समितियों में से एक है जिसके उत्तरदायित्वों में सुरक्षा संबंधी व्यय एवं राष्ट्रीय सुरक्षा शामिल है

14. जापान ने अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट हेतु संजीव सिन्हा को सलाहकार नियुक्त किया
भारत में हाइ स्पीड प्रोजेक्ट अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन को पूरा करने हेतु जापान रेलवे ने संजीव सिन्हा को टोक्यो में सलाहकार नियुक्त है. टाटा के पूर्व एग्जिक्युटिव संजीव सिन्‍हा राजस्‍थान के बाड़मेर के निवासी हैं. वह पिछले 20 साल से जापान में ही रहते हैं. भारतीय रेल हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण इस प्रोजेक्ट का भूमि पूजन कार्यक्रम 14 सितंबर 2017 को किया जाना है. भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे भी सम्मिलित होंगे. 

भारत सरकार ने 508 किलोमीटर लम्बाई की इस परियोजना को मई, 2023 तक पूरे किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. 

15. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में रवीन्द्र जडेजा दूसरे स्थान पर
भारत के बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की जारी हुई नवीनतम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं. टीम इंडिया में रविचंद्रन अश्विन ने सूची में अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है, जिसमें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन शीर्ष पर चल रहे हैं. लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में जेम्स एंडरसन ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत रैंकिंग सूची के शीर्ष पर जगह बनाई.

16. अमेरिकी संसदीय समिति ने तिब्बत हेतु एक करोड़ 70 लाख डॉलर की मदद को मंजूरी दी
अमेरिकी संसदीय समिति ने तिब्बत के लिए एक करोड़ 70 लाख डॉलर की मदद को मंजूरी प्रदान की है. वित्तीय मदद की यह स्वीकृति अमेरिका में कांग्रेस की दो अहम समितियों ने की. इस वित्तीय मदद से तिब्बत की संस्कृति को संरक्षित रखने, तिब्बती शरणार्थियों की मदद करने और इसके विकास को प्रोत्साहित करने वाले संस्थाएं विकसित की जाएंगी. अमेरिका ने तिब्बत की निर्वासित सरकार हेतु यह आर्थिक मदद मंजूर की.वित्तीय मदद का यह प्रावधान पिछले सप्ताह प्रतिनिधि सभा और सीनेट दोनों की ‘एप्रोप्रिएशन कमेटी’ की ओर से पारित विदेश मंत्रालय के 2018 वार्षिक बजट का हिस्सा हैं. यह राशि वर्ष 2017 के स्तर के ही समान है.

17. भारतीय बैडमिंटन संघ ने प्रकाश पादुकोण को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देने की घोषणा की
भारतीय बैडमिंटन संघ (बाइ) ने खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण को खेल में शानदार योगदान हेतु लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देने की घोषणा की है. बाई के अध्यक्ष हिमांता विश्वास शर्मा ने इन पुरस्कारों की घोषणा करते हुए कहा कि लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के तहत प्रशस्ति पत्र और 10 लाख रूपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.बाई ने इस साल पहली बार अवॉर्ड को देने का फैसला किया है. प्रकाश पादुकोण  भारत के इकलौते पुरुष खिलाड़ी है,  जो विश्व नंबर वन रैंकिंग हासिल कर सके है. प्रकाश पादुकोण को वर्ष 1972 में ‘अर्जुन पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया.

18. उत्तर प्रदेश सरकार ने मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत 33.65 करोड़ रुपये मंजूर किए
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत 33.65 करोड़ रुपये मंजूर किए जाने की स्वीकृति प्रदान की है. वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रथम किश्त के रूप में यह धनराशि कार्यरत आधुनिक विषयों के शिक्षकों को अतिरिक्त मानदेय दिये जाने हेतु प्रदान की गई है. स्वीकृत की गयी धनराशि प्रदेश सरकार द्वारा 33.65 करोड़ रुपये निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड को उपलब्ध करा दी गयी है. इस संबंध में विशेष सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण, डॉ. पिंकी जोवल की ओर से यह शासनादेश भी जारी किया गया. राज्य सरकार प्रदेश में स्थापित उन मदरसों जहाँ आधुनिक विषयों यथा हिन्दी, अंग्रेजी, गणित एवं सामान्य अध्ययन की शिक्षा दी जाती है, के शिक्षकों को प्रतिमाह अपने बजट से अतिरिक्त मानदेय प्रदान करती है.

19. मार्टिना हिंगिस ने अमेरिकी ओपन युगल खिताब जीता
मार्टिना हिंगिस ने ताईवान की चान यंग जान के साथ मिलकर अमेरिकी ओपन महिला युगल खिताब जीत लिया. यह खिताब उनके करियर की 25वीं ग्रैंडस्लैम ट्राफी भी है.37 वर्षीय स्विस स्टार मार्टिना हिंगिस का यह 13वां ग्रैंडस्लैम महिला युगल खिताब है. उनकी और चान की जोड़ी ने महिला युगल स्पर्धा के फाइनल में चेक गणराज्य की लुसी ह्रादेका और कैटरीना सिनियाकोवा को 6-3, 6-2 से पराजित किया.

20. भारत और बेलारूस ने दस समझौतों पर हस्ताक्षर किए
भारत और बेलारूस ने 12 सितम्बर 2017 को द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने हेतु 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किए. दोनों देशों ने रक्षा सहित संयुक्त विकास के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की संभावना पर विचार विमर्श किया. दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों को नयी ऊर्जा प्रदान करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को व्यापक बनाने के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किये.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको के बीच एमओयू का आदान-प्रदान किया गया. भारत और बेलारूस के बीच राजनयिक संबंधों को 25 साल पूरे हो गए हैं. दोनों देश अपने राजनयिक संबंधों की स्थापना की 25वीं सालगिरह मना रहे हैं.

21. तलाक के लिए छह महीने का समय अनिवार्य नहीं: उच्चतम न्यायालय
उच्चतम न्यायालय ने हिन्दू मैरिज एक्ट के तहत तलाक की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए विशेष टिप्पणी की है. सुप्रीम कोर्ट ने 12 सितंबर 2017 को छह महीने का वेटिंग पीरियड पूरा करना जरूरी नहीं होगा.उच्चतम न्यायालय ने एक दंपत्ति की याचिका पर यह टिप्पणी दी जिसमें दलील दी गयी थी कि वे पिछले आठ वर्षों से अलग रह रहे हैं और उनके साथ रहने की कोई संभावना भी नहीं है इसलिए उन्हें इस नियम से छूट दी जाए.
न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल व न्यायमूर्ति यू. यू. ललित की पीठ ने सहमति से तलाक के कूलिंग पीरियड समाप्त करने की याचिका पर यह फैसला सुनाया. हिन्दू मैरिज एक्ट वर्ष 1955 में बनाया गया था. तलाक के लिए दिया जाने वाला छह महीने का कूलिंग पीरियड परिस्थितियों को देखकर दिया जाने वाले बेहद अहम फैसला है. हाल ही में उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गये फैसले के अनुसार दोनों पक्ष तुरंत भी अलग हो सकते हैं इसके लिए छह महीने इंतजार करना अनिवार्य नहीं है. हालांकि. इसके लिए अदालत को अपने विवेक से निर्णय लेना होगा.

22. पेटीएम पेमेंट बैंक ने रुपे डेबिट कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की
भारतीय इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पेटीएम पेमेंट बैंक ने रुपे डेबिट कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की है, पेटीएम पेमेंट बैंक के अनुसार उपभोक्ताओं को 2 लाख रुपये का इन्श्योरेंस कवर भी प्रदान किया जाएगा. पेटीएम पेमेंट बैंक ने डेबिट कार्ड लॉन्च करने हेतु नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड/ एनपीसीआई (NPCI) के साथ साझेदारी की है. 

23. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तलछट घाटियों के जानकारी से वंचित क्षेत्रों के सर्वेक्षण को मंजूरी दी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 12 सितम्बर 2017 को भारत की तलछट घाटियों के जानकारी से वंचित क्षेत्रों के सर्वेक्षण को मंजूरी दी. यह बैठक प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में हुई. भारत की तलछट घाटियों, जिनके बारे में सीमित आंकड़े उपलब्‍ध हैं,  इसके सर्वेक्षण हेतु 48,243 लाइन किलोमीटर 2डी सिस्‍मिक डाटा अधिगृहित करने के लिए एक महत्‍वपूर्ण परियोजना को मंजूरी दी गयी है. इस परियोजना से तेल और गैस के घरेलू उत्‍पादन में निवेश बढ़ाने में मदद मिलेगी.

24. कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों हेतु अतिरिक्त महंगाई भत्ता स्वीकृत किया
केंद्र ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता (डीए) एक प्रतिशत बढ़ाकर 5 प्रतिशत कर दिया. इससे 50 लाख केन्द्रीय कर्मचारी और 61 लाख केन्द्रीय पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे. पेंशनभोगियों हेतु महंगाई भत्ता (डीए) महंगाई राहत के रूप में जारी किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 12 सितम्बर 2017 को नई दिल्ली में आयोजित केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया. आधिकारिक बयान के अनुसार मूल्यवृद्धि से राहत के लिए मूल वेतन-पेंशन पर डीए की 1 प्रतिशत बढ़ी हुई किस्त जारी की जाएगी.

25. राज शाह डोनाल्ड ट्रम्प के मुख्य उप-प्रेस सचिव नियुक्त
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 12 सितंबर 2017 को भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक राज शाह को महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया. डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा राज शाह को मुख्य उप प्रेस सचिव नियुक्त किया गया. राज शाह इससे पहले राष्ट्रपति के उप सहायक और उप संचार निदेशक के रुप में अपनी सेवा दे चुके हैं. इसके अतिरिक्त व्हाइट हाउस में होप हिक्स को संचार निदेशक नियुक्त किया गया. इसके पहले वे राष्ट्रपति के असिस्टेंट तथा अंतरिम कम्युनिकेशन डायरेक्टर के रूप में कार्यरत थे.

26. आयुष मंत्री ने भारत की पहली उन्नत होम्योपैथी वायरोलॉजी प्रयोगशाला का उद्घाटन किया
होम्योपैथी की पहली उन्नत वायरोलॉजी प्रयोगशाला का उद्घाटन कोलकाता में किया गया. यह भारत की पहली उन्नत प्रयोगशाला है. इसका उद्घाटन केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद येसो नाइक ने किया.
भारत की पहली उन्नत होम्योपैथी प्रयोगशाला का उद्घाटन डॉ. अंजली चटर्जी क्षेत्रीय होम्योपैथी अनुसंधान संस्थान में किया गया.
पश्चिम बंगाल में होम्योपैथी अधिक लोकप्रिय है. उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय द्वारा होम्योपैथी में पीएचडी छात्रों के शोध कार्य करने के लिए इस प्रयोगशाला को मान्यता देने पर संतोष भी व्यक्त किया.
होम्योपैथी इलाज की एक विधि है, जिसे 200 वर्ष पूर्व जर्मन डॉक्टर जामुऐल्स हानेमन ने खोजा. होम्योपैथी के डॉक्टर रोग के लक्षण खोजकर ऐसी दवा देते हैं जो वैसे ही लक्षण पैदा करे. लेकिन वह खुराक इतनी कम देते हैं कि शरीर में दवा का सुराग लगाना मुश्किल हो जाता है.

Leave a Reply