Background

Master RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS SEPTEMBER 2017 ( PART 03)

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS SEPTEMBER 2017


( PART 03)



  • बीकानेर सहित राजस्थान के 5 जिलों में तेल और गैस की खोज के लिए सर्वे कार्य किस कारपोरेशन द्वारा करवाया जा रहा है--ऑयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन द्वारा

  • बीकानेर के किस क्षेत्र में विशालकाय वाइब्रेटर मशीनें लगाकर काले सोने की खोज का काम जोरों से शुरू किया गया है --जांगलू गांव -पांचू थाना क्षेत्र में

  • राजस्थान में किस वर्ष एक हवाई सर्वेक्षण के बाद तैयार रिपोर्ट में थार के रेगिस्तान क्षेत्र में तेल और गैस उपलब्ध होने की संभावना जताई गई थी-- 1984 में

  • राजस्थान के किन जिलों में ऑयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन द्वारा बेशकीमती ऊर्जा स्त्रोतों की खोज की जा रही है --बीकानेर ,जोधपुर, नागौर ,चूरु, हनुमानगढ़, जैसलमेर

  • देश की सबसे लग्जरी और शाही लुक वाली ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स इस सीजन में राजस्थान की राजधानी जयपुर कब पहुंची-- 7 सितंबर 2017 को

  •  राजस्थान की शान सवारी के रूप में जानी जाने वाली शाही ट्रेन है --पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन

  • किस योजना के लागू होने के बाद शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स में सफर करने के लिए 15 परसेंट के बजाय केवल पांच पर्सेंट ही टैक्स चुकाना पड़ रहा है --जीएसटी लागू होने के पश्चात

  • मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य के कितने सरकारी स्कूलों को पीपीपी मॉडल पर संचालित करने का निर्णय लिया गया है-300 सरकारी स्कूलों को

  • मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सरकारी स्कूलों को पीपीपी मॉडल पर संचालित करने का मुख्य उद्देश्य है--शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और पिछड़े क्षेत्रों में बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराना

  • सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को पीपीपी मॉडल पर संचालित करने के लिए किस नीति को मंजूरी दी गई है-- सार्वजनिक निजी सहभागिता नीति 2017 को

  • किस नीति के तहत प्रथम चरण में राज्य के कुल 9895 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में से 300 स्कूलों को पीपीपी मोड पर संचालित किया जाएगा-- सार्वजनिक निजी सहभागिता नीति 2017

  • राजस्थान के किस क्षेत्र में इंटरनेट के लिहाज से अब स्पीड से सुविधाएं मिल पाएंगे-- डार्क जोन क्षेत्रों में

  • राजस्थान सरकार ने डार्क जोन क्षेत्र में स्पीड से इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने हेतु किस देश के साथ समझौता किया है--UK के साथ

  • 5 सितंबर 2017 राजस्थान की किस मंत्री ने नई दिल्ली के छतरपुर फार्म स्थित अशोक एवेन्यू में राज्य  के डार्क जोन में इंटरनेट सुविधाएं शीघ्रता से उपलब्ध कराने हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किए --किरण माहेश्वरी (उच्च शिक्षा मंत्री)

  •  राजस्थान के डार्क जोन क्षेत्र में स्पीड से इंटरनेट सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्णय किस फेस्टिवल के बाद लिया गया है-- एजुकेशन फेस्टिवल के सार्थक संवाद के बाद

  • राजस्थान के डार्क जोन में शीघ्रता से इंटरनेट सुविधाएं उपलब्ध कराने के समझौते में किन व्यक्तियों की अहम भूमिका रही -- जेम्स एजुकेशन फाउंडेशन के ग्रुप प्रेसिडेंट और CM वसुंधरा राजे

  •  राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष हैं --जगमोहन सिंह बघेल

  •  राजस्थान के प्रत्येक जिले में पशुओं से संबंधित कौन से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे --पशुपालक जागरूकता कार्यक्रम

  • राजस्थान के प्रत्येक जिले में आयोजित किस कार्यक्रम के द्वारा कृत्रिम गर्भाधान, भामाशाह पशु बीमा योजना के साथ उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा-- पशुपालक जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा

  • राजस्थान पशुधन प्रशिक्षण संस्थान पशुपालन जनजागृती कार्यशाला का उद्घाटन कब किया गया --6 सितंबर 2017 जामडोली

  • राजस्थान के किस जिले में एक ऐसा औद्योगिक क्षेत्र विकसित होगा जिसमें हजारों बीघा में सूचना प्रौद्योगिकी पार्क के साथ विभिन्न औद्योगिक इकाइयां भी होगी-- रोहट- पाली जिले में

  • केंद्रीय कारपोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री हैं --पी पी चौधरी (पाली से सांसद)

  •  

  •  पाली जिले के रोहट में निर्मित होने वाले औद्योगिक क्षेत्र किस कॉरिडोर के रास्ते स्थित है-- दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर और फ्रंट कॉरिडोर के रास्ते

  • पाली जिले में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने हेतु रोहट में कितने बीघा जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरु की गई है-- 25000 बीघा जमीन की

  • पाली जिले के मारवाड़ में विकसित होने वाले औद्योगिक और आईटी हब किस राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है-- राष्ट्रीय राजमार्ग 65

  • नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित सम्मान समारोह में राजस्थान के कितने शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है --10 शिक्षकों को

  •  राजस्थान के किस शिक्षक को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2016 से सम्मानित किया गया है-- भागचंद सीकर को

  •  राजस्थान के किस जिले में कविताओं का भावार्थ चित्रों के माध्यम से समझाने की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था-- उदयपुर जिला

  •  उदयपुर जिले के सूचना केंद्र हॉल में  कविता और चित्र के संगम की प्रदर्शनी का आयोजन कब किया गया --7 सितंबर 2017 को

  • हैदराबाद के किस प्रसिद्ध कवि ने अपनी कविताओं के भावार्थ को आसानी से आम आदमी तक पहुंचाने के लिए कविता के विषय से जुड़े चित्र को भी शामिल करना शुरू किया है-- कवि कन्हैयालाल शर्मा ने

  • उदयपुर की सूचना केंद्र में चित्रों के माध्यम से कविता के भाव को समझाने की प्रदर्शनी किसके द्वारा लगाई गई है --कवि कन्हैयालाल शर्मा ,उदयपुर

  •  

  •  राजस्थान के जयपुर जिले में मणिपाल यूनिवर्सिटी का चौथा दीक्षांत समारोह कब आयोजित किया गया था --7 सितंबर 2017 को

  • जयपुर में मणिपाल यूनिवर्सिटी के चौथे दीक्षांत समारोह में कौन से मंत्री उपस्थित थे-- प्रकाश जावेडकर एचआरडी मंत्री

  • राजस्थान के प्रमुख धार्मिक स्थलों का सड़क मार्ग से आने जाने के लिए सुलभ और बेहतर सुविधाएं देने के लिए सरकार ने सड़कों के विकास के लिए कितने रूपए की स्वीकृति जारी की है --131 करोड़ों रुपए की

  •  राज्य सरकार द्वारा सड़कों के विकास के लिए 131 करोड़ रुपए की स्वीकृति कब जारी की गई है --7 सितंबर 2017 को

  •  प्रदेश में लाखों लोगों की श्रद्धा  के केंद्र पांच महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों की लगभग 7 किलोमीटर लंबी सड़कों के विकास के लिए 131 करोड़ रुपए की घोषणा  किस बजट सत्र में दी गई है -- वित्तीय वर्ष 2017-18 के बजट सत्र में ​

  • राजस्थान के किन पांच धार्मिक स्थलों की सड़कों के विकास हेतु बजट की घोषणा  वित्तीय वर्ष 2017-18 में की गई है --डिग्गी कल्याण जी, मेहंदीपुर बालाजी ,रूपनारायण सेवंत्री मंदिर, मातृकुंडिया राशमी और नवलपुरा

Leave a Reply