Background

Master RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS SEPTEMBER 2017 ( PART 04)

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS SEPTEMBER 2017


( PART 04)



  • देश के पहले आॅलिव लीफ टी प्लांट में राजस्थान में उपजे जैतून से बनाई गई आलिटिया चाय को CM वसुंधरा राजे द्वारा कब लॉन्च किया गया था-- 9 सितंबर 2017 को

  • जयपुर में देश का पहला आॅलिव लीफ टी प्लांट किस स्थान पर स्थित है --बस्सी जयपुर

  • जेतून से तैयार पहली प्रोसेस्ड आॅलिव टी  कार्य उत्पाद किस एग्रीटेक के दौरान हुए राजस्थान सरकार और निजी कंपनी ऑलिटिया फूड्स के बीच हुए समझौते के तहत हुआ --ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट 2016 के तहत

  • राजस्थान में निर्मित कौन सी चाय एंटीऑक्सीडेंट एंटी डायबिटिक होने के साथ ही स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है-- आॅलिटिया चाय

  • विश्व की पहली प्रोसेस्ड आॅलिव टी को किस राज्य में पहली बार तैयार किया गया है-- राजस्थान राज्य (जयपुर बस्सी में  )

  • झीलों की नगरी उदयपुर शहर के बीच गुजरने वाली किस नदी के स्वरूप को शीघ्र ही वास्तविक स्वरुप में लाया जाएगा --आयड नदी को

  •  

  • उदयपुर जिले की आहड नदी को वास्तविक स्वरुप में लाने के लिए कब से अभियान चलाया गया --2 अक्टूबर 2017 से

  • राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को स्कॉच ग्रुप की ओर से किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया --बेस्ट चीफ मिनिस्टर ऑफ द ईयर अवार्ड से

  • राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को बेस्ट चीफ मिनिस्टर ऑफ द ईयर अवार्ड से कब सम्मानित किया गया-- 9 सितंबर 2017 को

  • राजस्थान की मुख्यमंत्री को दिल्ली में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित सम्मान समारोह में गुड गवर्नेंस सूचना प्रौद्योगिकी कौशल विकास और महिला स्वावलंबन जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य और उपलब्धियों और राजस्थान को बीमारू प्रदेशों की श्रेणी से बाहर लाने के लिए किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया --बेस्ट चीफ मिनिस्टर ऑफ द ईयर अवार्ड से

  • 9 सितंबर 2017 को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को दिया गया बेस्ट चीफ मिनिस्टर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड किस व्यक्ति ने मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में ग्रहण किया --राव राजेंद्र सिंह( विधानसभा उपाध्यक्ष )

  • स्कॉच ग्रुप के सम्मान समारोह मैं राजस्थान को विभिन्न श्रेणियों में कितने पुरस्कारों से सम्मानित किया गया-- 57 पुरस्कारों से

  •  

  • किस समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय पर्यटन और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री केजे अल्फोंस थे --स्कॉच ग्रुप के सम्मान समारोह के

  • उद्योग और राजकीय उपक्रम मंत्री हैं --राजपाल सिंह शेखावत

  •  राजस्थान के पहले उद्योग रत्न पुरस्कारों की घोषणा कब की गई --8 सितंबर 2017 को

  • राजस्थान के पहले उद्योग रत्न पुरस्कारों की घोषणा किनके द्वारा की गई -छराजपाल सिंह शेखावत द्वारा

  •  सर्वश्रेष्ठ महिला उधमी का उद्योग रत्न पुरस्कार किस महिला को दिया गया -छनम्रता जैन

  •  सर्वश्रेष्ठ महिला उद्यमी के पुरस्कार से सम्मानित नम्रता जैन किस इंडस्ट्रीज से संबंधित हैं --पद्मावती इंडस्ट्रीज बगरू

  • राजस्थान में पहली बार राज्य के औद्योगिक प्रतिष्ठानों को किस पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है --राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार से

  • राजस्थान में राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार से कितने उद्यमों को राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा --5 उद्यमों को

  • प्रमुख सचिव डॉक्टर सुबोध अग्रवाल के अनुसार टर्नओवर की दृष्टि से सर्वाधिक ग्रोथ के लिए सूक्ष्म उद्योगों में किस सेंटर को सम्मानित किया जाएगा-- डिजाइनर एनर्जी सोल्यूशन जयपुर

  • लघु उद्योग की श्रेणी में राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार से किस उद्योग को सम्मानित किया जाएगा --गणपति मीन.वेंचर सनवाड़ उदयपुर

  • पीसीजन ऑटो कास्टिंग वी के आई जयपुर को किस श्रेणी में उद्योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा --मध्य उद्योगों की श्रेणी में

  • श्रेष्ठ व्यवसायिक नवाचारों की श्रेणी में किस व्यक्ति को राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा-- मैंमणीशंकर अोयल जेतपुरा जयपुर

  • राजस्थान में आयोजित पहली बार राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार से वेस्ट बुनकर का पुरस्कार किसे दिया जाएगा-- मोहम्मद सिद्दीक कैथून कोटा

  • राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार में हस्तशिल्पी का पुरस्कार पहली बार किसे दिया जाएगा-- अय्यूब अली उस्ता बीकानेर को

  • राजस्थान के किसानों को  पीएसएस योजना के तहत किन फसलों का उचित मूल्य जल्द ही मिलेगा --दलहनी और तिलहनी फसलों का

  • केंद्र सरकार की नोडल एजेंसी नेफेड के माध्यम से पी एस एस योजना के तहत शीघ्र ही किन फसलों की खरीददारी शुरु की जाएगी --मूंग और मूंगफली की

  • ईएसएस योजना के तहत मूंग और मूंगफली की खरीददारी शुरु करने के लिए  प्रदेश में किसे नोडल एजेंसी बनाया गया है --राजफैेड सहकारिता विभाग

  • केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री हैं-- सी आर चौधरी

  • नई दिल्ली के कृषि भवन में सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक की बैठक में किस योजना के तहत राजकोट को एक रिवाल्विंग फंड बनाना होगा-- पी.एस.एस योजना के तहत

  • भारत सरकार ने इस वर्ष मूंगफली का समर्थन मूल्य घोषित किया है-- 4450 ₹प्रति क्विंटल (मूंग का समर्थन मूल्य ₹5575 प्रति क्विंटल)

  • राजस्थान के किस पार्क में 1 अक्टूबर से नए पर्यटन सत्र का शुभारंभ किया जाएगा-- रणथंबोर नेशनल पार्क में

  • राजस्थान के रणथंबोर नेशनल पार्क में शुरू हो रहे इस वर्ष के पर्यटन सत्र के लिए वन विभाग द्वारा नेचर गाइडस को कौन सा कोर्स करवाया जा रहा है-- रिफ्रेशर कोर्स

  • जयपुर स्थित सेंट्रल म्यूजियम में सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र है --ममी

  • किस विभाग द्वारा महिलाओं को निशुल्क Rscit कोर्स करवाने की शुरुआत की जा रही है --महिला और बाल विकास विभाग द्वारा

  • महिला और बाल विकास विभाग द्वारा किस केंद्र के माध्यम से महिलाओं को निशुल्क कंप्यूटर कोर्स करवाया जाएगा --आकेसीएल आई टी ज्ञान केंद्र के माध्यम से

  • जैसलमेर के किस युवा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर का श्रीलंका में हादसे में निधन हो गया --नरेंद्र सिंह सोढा

  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर नरेंद्र सिंह सोढा वर्तमान में किस स्थान पर रहता था --सूरत

  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर खिलाड़ी नरेंद्र सिंह सोढा मूल रूप से कहां का निवासी है --रतन महाराज का तला-जैसलमेर

  • जैसलमेर का खिलाड़ी नरेंद्र सिंह सोढा को श्रीलंका दौरे हेतु  किस टीम में शामिल किया गया था --अंडर 17 टीम में

  • जैसलमेर निवासी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर नरेंद्र सिंह सोढा की मृत्यु श्रीलंका में किस कारण हुई-- स्विंग पूल में डूबने से

Leave a Reply