Background

Master RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS SEPTEMBER 2017 ( PART 05)

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS SEPTEMBER 2017


( PART 05)



  • जैसलमेर निवासी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर नरेंद्र सिंह सोढा की मृत्यु कब हुई --5 सितंबर 2017 को

  • जैसलमेर जिले के इतिहास में पहला क्रिकेटर खिलाड़ी जो किसी भी स्तर का अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने विदेश गया --नरेंद्र सिंह सोढा

  • जैसलमेर का निवासी नरेंद्र सिंह सोढा किस राज्य की क्रिकेट एकेडमी से प्रशिक्षण ले रहा था-- गुजरात राज्य

  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर खिलाड़ी नरेंद्र सिंह सोढा की उम्र थी --12 वर्ष

  • जोधपुराइट्स के लिए सभी तरह के यूटिलिटी प्रोडक्ट एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो इसके लिए राजस्थान पत्रिका की ओर से जोधपुर के का सबसे बड़ा शॉपिंग उत्सव जोधपुर फेस्टिवल का आयोजन कब किया गया-- 9 सितंबर 2017 को

  • राजस्थान का कौनसा कृषि विश्वविद्यालय 1500 क्विंटल से ज्यादा दलहन के उन्नत बीज तैयार करेगा --जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय

  • अखिल भारतीय दलहन संबंधित परियोजना कानपुर की ओर से किस स्थान पर केंद्र की स्थापना की जाएगी-- जोधपुर

  • प्रदेश के कुल दलहन( मूंग मोठ) उत्पादन में कुल क्षेत्रफल के करीब 70% क्षेत्र में किस भाग की हिस्सेदारी  है-- मारवाड़ क्षेत्र की

  • परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष और परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव हैं --डॉक्टर शेखर बसु

  • डॉक्टर शेखर बसु द्वारा रावतभाटा परमाणु बिजलीघर में किसका शिलान्यास किया गया-- न्यूक्लियर फ्यूल कॉन्प्लेक्स का

  • रावतभाटा परमाणु बिजलीघर में न्यूक्लीयर फ्यूल complex का शिलान्यास कब किया गया-- 9 सितंबर 2017 को

  • राजस्थान के किस जिले में हाल ही न्युक्लियर ईधन यूरेनियम का पता चला है-- रोहिणी- अलवर

  • देश में आगामी 10 वर्षों में एक लाख करोड़ की लागत से कितने परमाणु रिएक्टर का निर्माण किया जाएगा --10 परमाणु रिएक्टर का

  • देश में परमाणु रिएक्टर के निर्माण के प्रथम चरण में रावतभाटा में कितने मेगावाट की दो इकाइयों का निर्माण चल रहा है-- 700-700 मेगावाट की इकाइयों का

  •  

  • राजस्थान के किसान अब किस कॉन्सेप्ट के जरिए अपने खेतों में सात्विक फसल उगाएंगे --शाश्वत यौगिक खेती कांसेप्ट के तहत

  • शुद्ध विचारों और संकल्प शक्ति के जरिए किस क्षेत्र में उत्तम गुणों का संचार किया ---फसलों में

  • शाश्वत यौगिक खेती कॉन्सेप्ट के जरिए शुद्ध विचारों और संकल्प शक्ति के जरिए फसलों में उत्तम गुणों का संचार के नवाचार प्रदेश में  किस स्थान पर किया जा रहा है --प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय -माउंट आबू

  • विचारों और संकल्प शक्ति के जरिए फसलों में उत्तम गुणों का संचार करने हेतु राजस्थान किसान सशक्तिकरण अभियान का आगाज कब किया गया-- 10 सितंबर 2017 को

  •  

  •  IPL से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सीकर के क्रिकेटर हैं --कुलवंत

  • सीकर के क्रिकेटर कुलवंत अब किस टीम के लिए मैच खेलेंगे-- इंडियन टीम के लिए

  • बीसीसीआई की सिलेक्शन टीम ने कुलवंत सिंह का चयन किस देश के खिलाफ होने वाले मैच के लिए किया गया है-- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (12 सितंबर से )

  • IPL मैच में कुलवंत को उनकी अच्छी बॉलिंग के लिए 1000000 रुपए में किस टीम ने खरीदा था --मुंबई इंडियंस ने

  • रक्षा मंत्री बनने के बाद पहली बार राजस्थान की यात्रा पर पहुंची-- निर्मला सीतारमण (रक्षा मंत्री )

  • निर्मला सीतारमण बाड़मेर मंत्री बनने के बाद पहली बार कब पहुंचे --10 सितंबर 2017 को

  • लद्दाख में हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन कब किया गया था --10 सितंबर 2017 को

  • लद्दाख में 10 सितंबर 2017 को आयोजित हाफ मैराथन में कोटा के किस फिजिशियन ने पौने 4 घंटे में 21 किलोमीटर की दौड़ की --डॉक्टर संजीव सक्सेना

  • लद्दाख में आयोजित हाफ मैराथन में कितने देशों के प्रतिभागी दौड़े थे --38 देशों के 2800प्रतिभागी

  • बर्फला रेगिस्तान किस स्थान को कहा जाता है --लद्दाख को

  •  

  • देश की राजनीति में दो दशक तक सक्रिय रहने वाले कूरज निवासी प्रदेश के किस पूर्व खनिज राज्यमंत्री का निधन 10 सितंबर 2017 को हुआ-- नानालाल वीरवाल का

  •  पूर्व खनिज राज्यमंत्री नाना लाल वीरवाल किस विधानसभा क्षेत्र से 5 बार विधायक का चुनाव लड़े थे-- राजसमंद विधानसभा से (दो बार विधायक निर्वाचित)

  • पूर्व खनिज राज्य मंत्री नानालाल वीरवाल ने पहला चुनाव कब लड़ा -1972 में

  • पूर्व रक्षा राज्य मंत्री नानालाल वीरवाल किस के मंत्रिमंडल में 2 वर्ष तक खनिज राज्य मंत्री रहे --जगन्नाथ पहाड़िया 

Leave a Reply