Background

Master Daily Current Affairs 24 SEPTEMBER 2018

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

Daily Current Affairs 24 SEPTEMBER 2018


दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 24 सितम्बर 


 

प्रश्न 1 जून 2018 के मध्य 18 अंतर्राष्ट्रीय आईसीटी सम्मेलन का आयोजन कहां किया जाएगा?
A नेपाल ✔
B भारत
C चीन
D कोरिया

प्रश्न-2 21 मई 2018 को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा दक्षिण पूर्व एशिया के किस देश को पहला ट्रेकोमा मुक्त देश घोषित किया गया?
A नेपाल ✔
B बांग्लादेश
C भूटान
D श्रीलंका

प्रश्न 3 इंटरनेशनल चेंबर ऑफ कॉमर्स आईसीसी के नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं?
A सुनिल भारती
B अभिषेक मित्तल
C पोल पाॅलमैन ✔
D यू खुरेलसुख

प्रश्न 4 जून 2018 के मध्य सातवीं ओपेक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी कहां आयोजित की गई जिसका मुख्य विषय पेट्रोलियम एक सतत भविष्य के लिए सहयोग था?
A वियना ऑस्ट्रेलिया ✔
B ईरान
C सऊदी अरब
D डेनमार्क

प्रश्न 5 भारत के कौन से पड़ोसी देश ने किशनगंगा प्रोजेक्ट के खिलाफ विश्व बैंक में शिकायत की है?
A पाकिस्तान  ✔
B म्यांमार
C श्रीलंका
D बांग्लादेश

प्रश्न 6 स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार रक्षा खर्च के मामले में भारत कौन से स्थान पर है ?
A तीसरे स्थान
B दूसरे स्थान
C चतुर्थ स्थान
D पंचम स्थान ✔

प्रश्न 7 हाल ही में कौन से देश में 121 वर्ष पुराने कृष्ण मंदिर का पुनरुद्धार वहां की सरकार द्वारा करवाने का निर्णय लिया गया?
A मॉरीशस
B नेपाल
C फिजी
D पाकिस्तान ✔

प्रश्न 8 सितंबर 2019 में जलवायु शीखर सम्मेलन कहां आयोजित किया जाएगा?
A न्यूयॉर्क ✔
B स्टॉकहोम
C पेरिस
D सिंगापुर

प्रश्न 9 अप्रैल 2018 के मध्य गुटनिरपेक्ष आंदोलन का मध्यावधि मंत्रिस्तरीय सम्मेलन कहां आयोजित हुआ ?
A बाकू अज़रबैजान ✔
B पनमुनजोम
C नार्वे
D फिनलैंड

प्रश्न 10 टाइम मैगजीन की विश्व की सर्वाधिक शक्तिशाली हस्तियों की सूची 2018 में कितने भारतीय शामिल किए गए?
A 9
B 7
C 4 ✔
D 3

प्रश्न-11 सऊदी अरब ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए किसी एक खेल का दर्जा प्रदान किया है ?
A हॉकी
B योग ✔
C महिला कबड्डी
D क्रिकेट

प्रश्न 12 12 अक्टूबर 2017 को किस देश ने संयुक्त राष्ट्र के सांस्कृतिक संगठन यूनेस्को अपनी सदस्यता वापस लेने की घोषणा की?
A अमेरिका ✔
B दक्षिण कोरिया
C इजराइल
D सऊदी अरब

प्रश्न 13 द इकोनॉमिक्ट द्वारा वर्ष 2017 के लिए जारी की गई सुरक्षित शहरों की सूची में टोक्यो जापान शहर सर्वाधिक सुरक्षित शहर है इस सूची में भारत के किस शहर को सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ?
A नई दिल्ली ✔(43)
B मुंबई
C कोलकाता
D अहमदाबाद

प्रश्न 14 संयुक्त राष्ट्र की महत्वपूर्ण संस्था यूनेस्को का नया प्रमुख कौन चुना गया?
A इरीना बोकोबा
B ऑड्री एंजोले ✔
C सौम्या स्वामीनाथन
D जैसिंडा अर्डर्न

प्रश्न 15 भारत चीन के आलिया तनाव के चलते चीन ने अपना पहला विदेशी सैन्य अड्डा कहां स्थापित किया है?
A जिबूती ✔
B इथियोपिया
C इरीट्रिया
D सोमालिया

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

RAMESH HUDDA

Leave a Reply