Background

Master Daily Current Affairs 26 SEPTEMBER 2018

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

Daily Current Affairs 26 SEPTEMBER 2018


दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 26 सितम्बर 


 

प्रश्न-1 चिकित्सा विभाग की एसीएस वीनू गुप्ता ने स्वास्थ्य भवन में किस जिला स्वास्थ्य रैंकिंग की शुरुआत की जिसके तहत दवाओं की अस्पताल में उपलब्धता कि ऑनलाइन मॉनिटरिंग होगी?
A राज धरा
B निशान
C मिशाल ✔
D संकल्प

चिकित्सा विभाग की एसीएस विनोद गुप्ता ने स्वास्थ्य भवन में मिसाल जिला स्वास्थ्य रैंकिंग की शुरुआत की विशाल के तहत दवाओं की अस्पतालों में उपभोक्ता की ऑनलाइन मॉनिटरिंग होगी इसके लिए राजधरा नामक मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया गया मिसाल डिस्ट्रिक्ट हेल्थ बैंकिंग सिस्टम के माध्यम से मात्र नवजात शिशु स्वास्थ्य सूचकांक पूर्ण टीकाकरण कवरेज आदि मापदंडों के तहत जिलों का स्कोर जारी किया जाएगा

प्रश्न 2 राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के नए अध्यक्ष मनोनीत किए गए हैं?
A रामनारायण डूडी
B जसवंत सिंह बिश्नोई ✔
C जसवंत सिंह
D प्रेम प्रकाश चौधरी

जसवंत सिंह विश्नोई जोधपुर संसदीय सीट से सांसद व लूणी के विधायक रहे हैं इससे पहले व केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड के अध्यक्ष भी रहे हैं अब उन्हें राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के नए अध्यक्ष मनोनीत किया गया है

प्रश्न 3 20 मई 2018 को नई दिल्ली में आयोजित बी डब्ल्यू बिजनेस वर्ल्ड 4 डिजिटल इंडिया सम्मिट में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को किस अवार्ड से सम्मानित किया गया?
A अवॉर्ड पर्सन ऑफ द ईयर ✔
B चीफ मिनिस्टर ऑफ द ईयर
C दोनों
D स्टेट ऑफ द ईयर

23 जून 2018 को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को ई गवर्नेंस के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए स्कॉच ग्रुप में चीफ मिनिस्टर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया जबकि पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड 20 मई 2018 को दिया गया सितंबर 2017 में भी चीफ मिनिस्टर ऑफ द ईयर अवार्ड स्कॉच कोर्स ग्रुप द्वारा वसुंधरा राजे को दिया गया

प्रश्न 4 3 सितंबर 2017 को हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल के तीसरे विस्तार के पश्चात राजस्थान से कितने मंत्री मंत्रिपरिषद में शामिल है?
A 5
B 4
C 7
D 6 ✔

जोधपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत को केंद्रीय मंत्री परिषद में कृषि और कृषक कल्याण राज्यमंत्री बनाया गया इसके पश्चात राजस्थान से शेखावत सही अब तक 6 सांसद केंद्रीय मंत्री है नवंबर 2017 को अल्फोस कथनम केंद्रीय मंत्री को राज्यसभा सदस्य राजस्थान से चुना गया

प्रश्न 5 जयपुर फुट के चेयरमैन जिन्होंने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र में जयपुर फुट की प्रदर्शनी लगाई थी कौन है
A प्रेम भंडारी ✔
B विजय शर्मा
C मथुरेश नंदन
D हर्ष देसाई

प्रेम भंडारी द्वारा संयुक्त राष्ट्र मैं जयपुर फुट की प्रदर्शनी की गई राजस्थान के साहित्यकार विजय शर्मा को 2017 का बिहारी पुरस्कार उनके निबंध संग्रह लोक अवलोकन के लिए सम्मानित किया गया महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउंडेशन के 36 में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में पन्नाधाय पुरस्कार से हर्ष देसाई को सम्मानित किया गया डॉ मथुरेश नंदन कुलश्रेष्ठ को पंडित जनार्दन राय नागर सम्मान से सम्मानित किया गया

प्रश्न 6 गरुड़ शक्ति 6 2018 संयुक्त सैनी अभ्यास किन दो देशों के मध्य आयोजित किया गया
A भारत व मालदीव
B भारत व ओमान
C भारत व मंगोलिया
D भारत व इंडोनेशिया ✔

भारत और इंडोनेशिया की सेनाओं का संयुक्त अभ्यास गरूड शक्ति 2018 इंडोनेशिया में बांडुंग में 19 फरवरी से 4 मार्च 2018 को संपन्न हुआ आतंकवाद के विरुद्ध कार्यवाही एवं अन्य विशेष कार्यवाहियों के मामलों में अनुभवों का साझा इस संयुक्त अभ्यास के तहत किया गया दोनों देशों के बीच गरुड़ संखला का यह छटा वार्षिक संयुक्त अभ्यास है

प्रश्न 7 राजस्थान जैव विविधता मंडल जयपुर के अध्यक्ष है?
A प्रमोद कुमार ✔
B जसवीर सिंह
C ओंकार सिंह
D इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 8 लोक लेखा समिति के अध्यक्ष है?
A रामेश्वर डूडी
B सचिन पायलट
C प्रद्युमन सिंह  ✔
D गोपाल पचेरवाल

गोपाल पचेरवाल राज्य सफाई आयोग के अध्यक्ष है जबकि रामेश्वर डूडी 14वीं विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष है

प्रश्न 9 26 अक्टूबर 2017 को नवगठित वंशावली संरक्षण एवं संवर्धन अकादमी का प्रथम अध्यक्ष किसे बनाया गया?
A महेंद्र सिंह राव ✔
B इंदु शेखर तत्पुरुष
C मृदुल भदोरिया
D गोपालकृष्णन

6 जून 2017 को राज्य सरकार ने राजस्थान साहित्य अकादमी अध्यक्ष इंदुशेखर तत्पुरुष को बनाया जबकि डॉक्टर मृदुल भदौरिया को 23 अप्रैल 2017 को एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया की निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया

प्रश्न 10 देश का सबसे बड़ा सोलर थर्मल पावर प्लांट इंडिया वन स्थित है?
A जैसलमेर
B माउंट आबू ✔
C उदयपुर
D जोधपुर

प्रश्न 11 राजस्थान राज्य महिला कांग्रेस का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया ?
A शकुंतला रावत
B रेहाना रियाज चिश्ती ✔
C कल्पेश सत्येंद्र झवेरी
D सुमन शर्मा

रेहाना रियाज चिश्ती को राजस्थान राज्य महिला कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया जबकि शकुंतला रावत को राष्ट्रीय महिला कांग्रेस में महासचिव बनाया गया न्यायमूर्ति कल्पेश सत्येंद्र झावेरी को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया जबकि 15 मई 1999 में स्थापित राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा को बनाया गया

प्रश्न 12 इज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में राजस्थान का कौनसा स्थान है?
A 7
B 13
C 11
D 9 ✔

केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय द्वारा 10 जुलाई 2017 को विश्व बैंक द्वारा तय की जाने वाली रैंकिंग (ईज ऑफ डूइंग बिजनेस) में 2017 -18 की रैंकिंग में राजस्थान को नौवें स्थान पर रखा गया जबकि वर्ष 2016 -17 में यह रैंकिंग स्थान आठवां था

प्रश्न 13 16 जुलाई 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मार्ट विलेज योजना के तहत आदर्श ग्राम सम्मान किस ग्राम को प्रदान किया?
A जामङोली(जयपुर)
B धनेरू(राजसमन्द)
C धनोप (बाप)
D धनौरा (बाङी) ✔

16 जुलाई 2018 को विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित फाउंडेशन के न्यू इंडिया कॉन्वलेव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मार्ट विलेज धनौरा बाड़ी धौलपुर को आदर्श ग्राम सम्मान के प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया

प्रश्न 14 परमाणु या रासायनिक हमले से निपटने में मदद करने के लिए प्रदेश का पहला (CBRN)केमिकल बायोलॉजिकल रेडियोलॉजिकल व न्यूक्लियर सेंटर कहां खुलेगा?
A जोधपुर
B उदयपुर
C जयपुर
D कोटा✔✔

परमाणु या रासायनिक हमले से निपटने मैं मदद करने के लिए कोटा में प्रदेश का पहला सीबीआरएन केमिकल बायोलॉजिकल रेडियोलॉजिकल न्यूक्लियर सेंटर खुलेगा

प्रश्न 15 9 मई 2018 को राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज बीकानेर में कौन सा युद्ध अभ्यास हुआ?
A प्रलय सहायम
B सहायम
C विजय अभ्यास
D विजय प्रहार✔✔

9 मई 2018 को राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज बीकानेर में युद्ध अभ्यास विजय परिहार का समापन हुआ युद्धाभ्यास विजय प्रहार में वायु सेना एवं थल सेना ने अभ्यास किया इस अभ्यास में संयुक्त सेनाओं ने एयर कैवेलरी रणनीति का इस्तेमाल किया

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

RAMESH HUDDA

Leave a Reply