Background

Master Daily Current Affairs 30 SEPTEMBER 2018

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

Daily Current Affairs 30 SEPTEMBER 2018


 

1. लंबी कूद में किस एथलेटिक्स ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है

अंकित शर्मा
मुरली श्री शंकर ✔
मोहन गोस्वामी
रमेश पटेल

व्याख्या- 27 सितंबर 2018 को केरल के 19 वर्षीय मुरली श्री शंकर ने 58 वी राष्ट्रीय ओपन में 8.20 मीटर की छलांग लगाकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया इससे पूर्व अंकित शर्मा का 8.19 मीटर का रिकॉर्ड था

2. किस भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी को छठे आईसीसी महिला t20 विश्व कप का कप्तान घोषित किया है

हरमनप्रीत कौर ✔
स्मृति मंदाना
मिताली राज
एकता बिष्ट

व्याख्या- 9 से 24 नवंबर के बीच वेस्टइंडीज में होने वाले छठे आईसीसी महिला t20 विश्व कप के लिए भारतीय महिला चयन समिति ने हरमीत कौर को कप्तान तथा स्मृति मंधाना को उप कप्तान बनाया है इस प्रतियोगिता में विश्व की 10 टीमें भाग ले रही है

3. हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने अय्यप्पा मंदिर में हर उम्र की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति प्रदान की है यह मंदिर किस राज्य में है

तमिलनाडु
पश्चिम बंगाल
केरल ✔
उड़ीसा

व्याख्या - अयप्पा मंदिर केरल में सबरीमाला में स्थित है संविधान की धारा 25 और 26 का उल्लंघन बताते हुए प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता में पांच न्यायाधीशों की पीठ ने यह फैसला सुनाया

4. अमूल अपना अत्याधुनिक चॉकलेट संयंत्र सहित मॉडर्न फूड प्रोसेसिंग सुविधा केंद्र किस राज्य में स्थापित कर रहा है

महाराष्ट्र
गुजरात ✔
राजस्थान
उत्तरप्रदेश

व्याख्या- 30 सितंबर 2018 को अमोल अपना अत्याधुनिक चॉकलेट संयंत्र सहित मॉडर्न फूड प्रोसेसिंग सुविधा केंद्र गुजरात में शुरू कर रहा है जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे

5. 30 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री निम्न में से किस परियोजना का उद्घाटन करेंगे

मुद्रा एलएनजी टर्मिनल
अंजार मुद्रा पाइपलाइन परीयोजना
पालनपुर पाली बाड़मेर पाइप परियोजना
उपरोक्त सभी ✔

व्याख्या- 30 सितंबर 2018 को अंजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुद्रा एलएनजी टर्मिनल अंजार मुद्रा पाइपलाइन परियोजना तथा पालनपुर-पाली-बाड़मेर पाइपलाइन परियोजना का उद्घाटन करेंगे

6. भारतीय बंदरगाह संघ ने बंदरगाह उद्यम व्यापार प्रणाली हेतु मुख्य सेवा प्रदाता की नियुक्ति कितने बंदरगाह पर की है

3
4
5✔
6

व्याख्या - भारतीय बंदरगाह संघ ने मैसर्स टेक महिंद्रा को पांच बड़े बंदरगाह पर मुख्य सेवा प्रदाता के रूप में नियुक्त क्या है जग में मुंबई कोलकाता दीनदयाल पारादीप और चेन्नई बंदरगाह शामिल है इसका मुख्य उद्देश्य डिजिटल ओपन करके व्यापार की सुगमता को प्रोत्साहन देना है प्रस्तावित उधर व्यापार प्रणाली में तीन प्रमुख घटक सम्मिलित किए गए हैं

1. बंदर का ऑपरेशन समाधान
2. मानक उद्यम व्यापार प्रणाली समाधान
3. सहकारी समाधान

20 महीने इस परियोजना के क्रियान्वयन एवं स्त्री करण की अवधि रखा गया है तथा ऑपरेशन संबंधी सहायता के लिए 5 सालों का होगा

7. 1 अक्टूबर को वरिष्ठ जन दिवस के अवसर पर प्रख्यात वरिष्ठ नागरिकों और संस्थाओं को वयो श्रेष्ठ सम्मान 2018 किस के द्वारा प्रदान किया जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के द्वारा
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावर चंद गहलोत के द्वारा

व्याख्या- 1 अक्टूबर 2018 को दिल्ली में आयोजित होने वाले वरिष्ठ जन्मदिवस पर उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू वयो श्रेष्ठ सम्मान पुरुस्कार प्रदान करेंगे

यह कार्यक्रम सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है वयो श्रेष्ठ पुरस्कार 13 विभिन्न श्रेणियों में दिया जाता है सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा वयो श्रेष्ठ सम्मान पुरस्कार 2005 में शुरू किया गया था जिसे 2013 से राष्ट्रीय पुरस्कारों की श्रेणी में रखा गया है

यह पुरस्कार देश के किसी भी कोने में भजनों के लिए उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के उपलक्ष्य में वरिष्ठ नागरिकों एवं संस्थाओं को प्रदान किया जाता है

8. किसके द्वारा 29 सितंबर 2018 को अमेजॉन एलेक्सा स्मार्ट स्पीकर पर आकाशवाणी की प्रसारण सेवा का शुभारंभ किया गया

श्री राजीव सहानी के द्वारा
श्री राज वर्धन सिंह द्वारा
डॉक्टर शशी शेखर वैंमपति के द्वारा
श्री ए सूर्यप्रकाश के द्वारा

व्याख्या- केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री कर्नल राजवर्धन सिंह के द्वारा दिल्ली के आकाशवाणी केंद्र पर इस सुविधा का शुभारंभ किया गया इससे दुनिया के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले भारतीय लाभान्वित होंगे अब विश्व के किसी भी कोने में आकाशवाणी के कार्यक्रमों को सुना जा सकता है

9. रेल मंत्री पियूष गोयल ने गूगल आर्ट एंड कल्चर के सहयोग से भारतीय रेलवे की किस परियोजना का शुभारंभ किया

रेल धरोहर डिजिटलीकरण परियोजना
रेल सांस्कृतिककरण परियोजना
रेल डिजिटलीकरण परीयोजना
सांस्कृतिक धरोहर डिजिटलकरण

व्याख्या- गूगल आर्ट एंड कल्चर के सहयोग से रेल मंत्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेल धरोहर डिजिटलीकरण परियोजना का शुभारंभ किया इस परियोजना का उद्देश्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को देश की रेल धरोहर से रूबरू करवाना है

भारत में पहली रेल लाइन मुंबई में बिछाई गई थी तथा 16 अप्रैल 1853 को पहली ट्रेन बोरीबंदर से ठाणे के बीच चलाई गई थी

10. पांचवा विश्व इंटरनेट सम्मेलन किस देश में आयोजित किया जाएगा

भारत
चीन
फ्रांस
जापान

व्याख्या- 7 नवंबर से 9 नवंबर तक चलने वाले पांचवें विश्व इंटरनेट सम्मेलन का आयोजन चीन के वुजेन शहर में किया जाएगा

इस सम्मेलन का विषय "क्रिएटिंग ए डिजिटल वर्ल्ड फॉर मैचुअल ट्रस्ट एंड कलेक्टिव गवर्नेंस टुवर्ड ए कम्युनिटी विद ए शेयर्ड फ्यूचर इन साइबर स्पेस" रखा गया है

11. देश की 20वीं पशु जनगणना कब से शुरू की जा रही है

1 अक्टूबर
1 नवंबर
15 अक्टूबर
31 अक्टूबर

व्याख्या- 1 अक्टूबर 2018 से भारत के सभी जिलों में राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों की सहभागिता से 20वीं पशु जनगणना का आयोजन किया जा रहा है इस पशु गणना में टेबलेट एवं कंप्यूटर के जरिए डाटा संग्रहित किया जाएगा इसका उद्देश्य डेटा संग्रह से आंकड़ों की प्रोसेसिंग एवं रिपोर्ट्स अर्जित करने में लगने वाले समय को घटाना है

12. भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल में किस देश को हराकर 2018 एशिया कप खिताब जीता

पाकिस्तान
श्रीलंका
अफ़ग़ानिस्तान
बांग्लादेश

व्याख्या- भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर एशिया कप खिताब 2018 जीता है एशिया कप का मैन ऑफ द टूर्नामेंट शिखर धवन को तथा मैन ऑफ द मैच लिटन दास को दिया गया इस जीत के साथ भारतीय क्रिकेट टीम सात बार एशिया कप जीतने वाली टीम बन गई है

Current Onliner Questions


Q.1- 8वीं एशियाई योग स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप किस शहर में आयोजित की जा रही है  - तिरुवनंतपुरम

Q.2- किस भारतीय हवाई अड्डे को पर्यटन के प्रचार के लिए 'शेष भारत' श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डा पुरस्कार मिला है - देवी अहिल्या बाई होलकर हवाई अड्डा, इंदौर

Q.3- विश्व पर्यटन दिवस, 2018 का मुख्य थीम क्या है-  टूरिज्म एंड द डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन

Q.4- हाल ही मे "जन धन दर्शन" मोबाइल एप्लिकेशन किस मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया है - वित्त मत्रांलय द्वारा

Q.5- यूरो कप 2024 की मेज़बानी कोनसा देश करेगा - जर्मनी

Q.6-हाल ही नवंबर में मे पांचवां विश्व इंटरनेट सम्मेलन की मेजबानी कोनसा देश करेगा - चीन

Q.7- सरकार की अधिसूचना के अनुसार मिस्र देश में भारत के नए राजदूत कौन होंगे - विक्रम मिश्री

Q.8-हाल ही में भारत ने किस देश को हराकर 7वीं बार क्रिकेट एशिया कप जीता है -  बांग्लादेश

Q.9-आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक, 2018 में किस देश को शीर्ष पर रखा गया और भारत की रैंक कितनी है - हॉगकॉग(1), भारत का (96)

Q.10- हाल ही मे किस राज्य ने '22 सितंबर' को राइनो दिवस के रूप में मनाया - असम

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

Lokesh Swami and Lokesh Samrat swm

Leave a Reply