Master State Public Service Commission
Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.
.4b5d1eae.png)
Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.
Que. 1 = संविधान के किस भाग व अनुच्छेद के अंतर्गत राज्यों में राज्य लोक सेवा आयोग (SPSC) का गठन किया गया है ?
【a】 भाग 12 अनुच्छेद 310 से 315
【b】 भाग 13 अनुच्छेद 315 से 320
【c】 भाग 14 अनुच्छेद 315 से 323✔
【d】 भाग 15 अनुच्छेद 315 से 323
Que.2 राज्य लोक सेवा आयोग के गठन से संबंधित कथनों पर विचार कीजिए ?
A. राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व अन्य सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है
B. संविधान में राज्य लोक सेवा आयोग की संख्या का उल्लेख नहीं किया गया है
C. संविधान में राज्यपाल को अध्यक्षों व सदस्यों की सेवा की शर्तें निर्धारित करने का अधिकार दिया गया है
D. आयोग के अध्यक्ष व सदस्य पद ग्रहण करने की तारीख से 6 वर्ष की अवधि या 65 वर्ष तक पद धारण कर सकते हैं
【a】 A,B,Cसही है
【b】A,D सही है
【c】 B,C सही है✔
【d】 सभी सही हैं
Que.3 = राज्य लोक सेवा आयोग के निष्कासन संबंधी कौन सा कथन सही नहीं है ?
【a】 राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों को राज्य का राज्यपाल हटा सकता है✔
【b】 उच्चतम न्यायालय ( Supreme court) के जांच के बाद ही उन्हें बर्खास्त किया जा सकता है
【c】 राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल करता है
【d】 न्यायालय द्वारा की जा रही जांच के दौरान राज्यपाल अध्यक्ष व अन्य सदस्यों को निलंबित कर सकता है
Que.4 = राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की सेवा की शर्तें कौन तय करता है ?
【a】 Chief Minister
【b】 President
【c】 Supreme court
【d】 Governor✔
Que.5 = राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों को वेतन भत्ता व पेंशन सहित सभी खर्च किस निधि से प्राप्त होते हैं ?
【a】 भारत संचित निधि
【b】 राज्य संचित निधि✔
【c】 राष्ट्रपति आपातकालीन कोष
【d】 इनमें से कोई नहीं
Que.6 = राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष या सदस्य (कार्यकाल) के बाद पुनः नियुक्ति के संबंध में कौन सा कथन सही है ?
【a】 उनको वापिस नियुक्त किया जा सकता है
【b】 उनको वापिस नियुक्त नहीं किया जा सकता है✔
【c】 उनको कम पद अवधि पर नियुक्त किया जा सकता है
【d】 सभी कथन गलत है
Que.7 = राज्य लोक सेवा आयोग के कार्य संबंधी कथनों पर विचार कीजिए ?
A. यह राज्य की सेवाओं में नियुक्ति के लिए परीक्षाओं का आयोजन करता है
B. राज्य लोक सेवा आयोग कार्मिक प्रबंधन से संबंधित सिविल सेवाओं और पदों के लिए भर्ती की पद्धतियों से संबंधित सभी विषयों पर परामर्श देता है
C. राज्य सरकार में सिविल हैसियत से कार्य करते हुए निंदा प्रस्ताव को रोक सकता है
D. राज्य सरकार के अधीन काम करने के दौरान किसी व्यक्ति को हुई हानि को लेकर पेंशन का दावा कर सकता है
【a】A,D सही है
【b】A,B सही है
【c】 B,C,D सही है
【d】 सभी कथन सही है✔
Que.8 = निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ?
A. राज्य विधान मंडल ( State legislature) द्वारा राज्य लोक सेवा आयोग को राज्य की सेवाओं से संबंधित अतिरिक्त कार्य प्रदान किया जा सकता है
B. राज्यपाल द्वारा राज्य लोक सेवा आयोग के कार्य क्षेत्र का विस्तार किया जा सकता है
C. राज्य लोक सेवा आयोग हर वर्ष अपने कार्यों की रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपता है
D. राज्यपाल राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा दी गई रिपोर्ट का ज्ञापन विधानमंडल के समक्ष रखता है
【a】A,B,C सही है
【b】A,C,D सही है✔
【c】 B,C,D सही है
【d】 सभी कथन सही है
Que.9 = कौन से अनुच्छेद के अंतर्गत राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति तथा कार्य काल का वर्णन किया गया है ?
【a】 अनुच्छेद 313
【b】 अनुच्छेद 314
【c】 अनुच्छेद 315
【d】 अनुच्छेद 316✔
Que.10 = किस अनुच्छेद के अंतर्गत राज्य लोक सेवा आयोग के कार्यों को विस्तारित करने की शक्ति का वर्णन किया गया है ?
【a】 अनुच्छेद 319
【b】 अनुच्छेद 320
【c】 अनुच्छेद 321✔
【d】 अनुच्छेद 322
Que.11 = किस संविधान संसोधन ( Constitution amendment) के द्वारा राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की कार्य ग्रहण अवधि 60 वर्ष से 62 वर्ष कर दी गई थी ?
【a】 73वें संविधान संशोधन
【b】 74 वे संविधान संशोधन
【c】 41 वां संविधान संशोधन✔
【d】42 वां संविधान संशोधन
Que.12 = उच्चतम न्यायालय के द्वारा कब व्यवस्था की गई कि जो व्यक्ति शरीर या दिमाग की अक्षम के आधार पर किसी भी पद के लिए योग्य नहीं है ?
【a】 1990
【b】 1991
【c】 1992
【d】 1993✔
Que. 13= किस वर्ष पंजाब से पृथक हुए हरियाणा और पंजाब के लिए अल्पकालीन संयुक्त राज्य लोक सेवा आयोग का गठन किया गया था ?
【a】 1960
【b】 1965
【c】 1966✔
【d】 1967
Que.14 = संयुक्त राज्य लोक सेवा आयोग से संबंधित कौन सा कथन सही नहीं है ?
【a】 संयुक्त राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है
【b】 संयुक्त राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष अथवा 62 वर्ष की आयु तक होता है
【c】 संयुक्त राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों को राष्ट्रपति द्वारा बर्खास्त किया जा सकता है
【d】 किसी भी समय अध्यक्ष व सदस्य राज्यपाल को त्यागपत्र देकर पद मुक्त हो सकते हैं✔
Que. 15 = भारत शासन अधिनियम 1919 ( Government of India Act 1919) की व्यवस्था के अनुसार केंद्रीय लोकसेवा आयोग का गठन कब किया गया ?
【a】 1926✔
【b】1920
【c】 1925
【d】 1930