Background

Master Madhya Pradesh Current Affairs 2018 QUIZ 10

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

Madhya Pradesh Current Affairs 2018 QUIZ 10


मध्यप्रदेश समसामयिकी


Q.1 शाजापुर आगर और नीमच में सोलर एनर्जी पार्क के लिए कौन सी संस्था वित्तीय सहायता प्रदान करेगी ?
A. आईएफसी ✔
B. एडीबी
C. न्यू डेवलपमेंट बैंक
D. इनमें से कोई नहीं

Q.2 " दो बूंद जिंदगी की "का नारा देने वाले किस डॉक्टर को मिशन इंद्रधनुष में उल्लेखनीय योगदान के लिए रवांडा में होने वाली प्रशिक्षण शिविर में भेजा गया ?
A. डॉक्टर अंकित माथुर
B. डॉ अजय रस्तोगी
C. डॉक्टर संतोष शुक्ला ✔
D. इनमें से कोई नहीं

Q.3 हाल ही में मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री निवास तिवारी का निधन हो गया वह किस उपनाम से जाने जाते थे ?
A. वाइट टाइगर ✔
B. आधुनिक चाणक्य
C. मध्यप्रदेश के लौह पुरुष
D. इनमें से कोई नहीं

Q.4 मध्यप्रदेश में झील महोत्सव का आयोजन किस जिले में किया गया ?
A. भोपाल
B. मंदसौर ✔
C. विदिशा
D. होशंगाबाद

Q.5 मध्य प्रदेश निजी विद्यालय अधिनियम 2017 के अंतर्गत की स्कूल पिछले वर्ष की फीस में अधिकतम कितने प्रतिशत वृद्धि कर सकता है ?
A. 5%
B. 10% ✔
C. 15%
D. 20%

Q.6 खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलेटिक्स ट्रैक का उद्घाटन किस स्टेडियम में किया ?
A. रणमत सिंह स्टेडियम
B. तात्या टोपे स्टेडियम ✔
C. बाबे अली स्टेडियम
D. जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम

Q.7 महिलाओं के विरुद्ध हिंसा रोकने के लिए राज्य सरकार ने सेफील्ड सेलम विश्वविद्यालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं यह विश्वविद्यालय किस देश में है ?
A. यूके ✔
B. जर्मनी
C. बेल्जियम
D. फ्रांस

Q.8 किस नदी के तट पर 275000 दीपक जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया ?
A. नर्मदा नदी
B. बेतवा नदी
C. क्षिप्रा नदी ✔
D. चंबल नदी

Q.9 हाल ही में मध्यप्रदेश में नवनिर्मित 52 वा जिला कौन सा है ?
A. गंजबासोदा
B. बुधनी
C. निमाड़ी ✔
D. सेंधवा

Q.10 मध्यप्रदेश का 52वां नवनिर्मित जिला किस जिले की तहसील थी ?
A. खर्गोन
B. विदिशा
C. टीकमगढ़ ✔
D. मंदसौर

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

विष्णु गौर जिला- सीहोर, मध्यप्रदेश

Leave a Reply