Background

Master Madhya Pradesh Current Affairs 2018 QUIZ 11

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

Madhya Pradesh Current Affairs 2018 QUIZ 11


मध्यप्रदेश समसामयिकी


 

Q.1 दो दिवसीय माखनलाल चतुर्वेदी समारोह का आयोजन कहां पर किया गया ?
A. शाजापुर
B. सागर
C. जबलपुर
D. हरदा ✔

Q.2 भारत और वियतनाम की थल सेना ने अपना पहला सैनिक युद्धाभ्यास 'विनबेक्स' मध्यप्रदेश के किस जिले में किया गया ?
A. ग्वालियर
B. सागर
C. जबलपुर ✔
D. रीवा

Q.3 मध्यप्रदेश में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन जनवरी महीने में किस जिले में किया गया ?
A. रायसेन
B. विदिशा
C. कटनी
D. टीकमगढ़ ✔

Q.4 आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत चलाए जा रहे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय चिकित्सा सुरक्षा मिशन में राज्य के कितने परिवारों को लाभ दिया जाएगा ?
A. 54 लाख परिवार
B. 78 लाख परिवार
C. 84 लाख परिवार ✔
D. 90 लाख परिवार

Q.5 राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा मध्य प्रदेश के किस जिले में नानाजी देशमुख की प्रतिमा का अनावरण किया गया ?
A. गुना
B. सतना ✔
C. सिंगरौली
D. अनूपपुर

Q.6 मध्य प्रदेश सरकार सड़कों के निर्माण का मरम्मत के लिए पेट्रोल और डीजल पर कितने पैसे चार्ज करने का फैसला किया है ?
A. 25 पैसे
B. 50 पैसे ✔
C. 75 पैसे
D. 90 पैसे

Q.7 नानाजी देशमुख की समाधि कहां पर स्थित है ?
A. उमरिया
B. चित्रकूट ✔
C. वीरसिंघपुर
D. राघोगढ़

Q.8 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचायती राज दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के किस जगह से राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान का शुभारंभ किया ?
A. पचोर- राजगढ़
B. चित्रकूट -सतना
C. बुधनी- सीहोर
D. रामनगर -मंडला ✔

Q.9 मध्यप्रदेश सरकार ने कितने वर्ष से अधिक पुराने स्कूल वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है ?
A. 5 वर्ष
B. 10 वर्ष
C. 15 वर्ष ✔
D. 20 वर्ष

Q.10 राज्य सरकार ने भू राजस्व संहिता 1959 की समीक्षा एवं संशोधन के लिए बनाई समिति के अध्यक्ष कौन हैं ?
A. आई.एम.दाणी ✔
B. राकेश जैन
C. अशोक गुप्ता
D. हरिरंजन राव

Q.11 दुर्लभ वाद्द प्रसंग का आयोजन कहां किया गया ?
A. इंदौर
B. उज्जैन
C. महेश्वर
D. भोपाल ✔

Q.12 वर्ष 2016 17 का उस्ताद लतीफ खान सम्मान किसे प्रदान किया गया ?
A. पंडित दयाशंकर
B. पंडित गिरजा प्रसाद
C. संदीप सिंह ✔
D. शिव प्रसाद शर्मा

Q.13 स्वर्गीय उस्ताद लतीफ खान किस वाद्य यंत्र को बजाने में सिद्धस्त थे ?
A. सारंगी ✔
B. तबला
C. सितार
D. शहनाई

Q.14 सौभाग्य योजना के अंतर्गत विद्युत कनेक्शन दिए जाने के क्रियान्वयन में कौन सा राज्य देश में प्रथम स्थान पर हैं?
A. राजस्थान
B. हरियाणा
C. मध्यप्रदेश ✔
D. उत्तरप्रदेश

Q.15 नगरीय जलापूर्ति व्यवस्था में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए किस नगर पालिका परिषद को हुडको पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
A. झाबुआ ✔
B. अलीराजपुर
C. मंडला
D. डिंडोरी

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

विष्णु गौर जिला- सीहोर, मध्यप्रदेश

Leave a Reply