Background

Master Madhya Pradesh Current Affairs 2018 QUIZ 14

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

Madhya Pradesh Current Affairs 2018 QUIZ 14


मध्यप्रदेश समसामयिकी


Q.1 मध्यप्रदेश के किस जिले में सोने के भंडार का पता चला है ?
A. डिंडोरी
B. अनूपपुर
C. दमोह
D. कटनी ✔

Q.2 राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद बेंगलुरु द्वारा किसे जून 2017 में ए ग्रेड प्रदान किया गया ?
A. एनआईटी,भोपाल
B. जीएसआईटीएस, इंदौर
C. आरजीपीवी,भोपाल ✔
D. आईआईटी ,इंदौर

Q.3 किस जिले की तीन बहनों को हाल ही में एक साथ पीएचडी करने के कारण लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है ?
A. जबलपुर
B. सागर
C. इंदौर
D. रीवा ✔

Q.4 मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2017 में स्वर्गीय प्रभाकर कुलकर्णी को किस खेल के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?
A. क्रिकेट
B. खो खो
C. कबड्डी
D. उपरोक्त सभी ✔

Q.5 मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2016- 17 का किशोर कुमार सम्मान किसे दिया गया है ?
A. समीर
B. जावेद अख्तर
C. योगेश कुमार ✔
D. ए आर रहमान

Q.6 मध्य प्रदेश का पहला हृदय का प्रत्यारोपण इंदौर के किस अस्पताल में किया गया ?
A. मुंबई हॉस्पिटल
B. मेदांता हॉस्पिटल ✔
C. अपोलो हॉस्पिटल
D. चिरायु हॉस्पिटल

Q.7 "भूरसिंह द बारहसिंघा" को किस राष्ट्रीय उद्यान ने अपना शुभंकर बनाया है ?
A. माधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
B. कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान ✔
C. बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
D. सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

Q.8 भूरसिंह दा बारहसिंघा का डिज़ाइन किसने तैयार किया है ?
A. सुजाये जडेजा
B. रोहित चक्रवर्ती ✔
C. अखिल आर्य
D. राम गिडवानी

Q.9 मध्यप्रदेश को लगातार कौनसी बार भारत सरकार का प्रतिष्ठित कृषि कर्मण पुरस्कार मिला है ?
A. दूसरी बार
B. तीसरी बार
C. चौथी बार
D. पांचवी बार ✔

Q.10 सातवीं जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप में भोपाल के ऐशबाग स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में मध्यप्रदेश नें किसे 2-1 से हराया ?
A. उत्तर प्रदेश
B. महाराष्ट्र
C. हरियाणा ✔
D. पंजाब

Q.11 राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कारों का वितरण विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर 27 सितंबर 2017 को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में किया गया मध्यप्रदेश के किस सिटी को सर्वश्रेष्ठ हेरिटेज सिटी का पुरस्कार दिया गया ?
A. मांडू
B. खजुराहो
C. सांची
D. चंदेरी ✔

Q.12 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क किस देश के सहयोग से तैयार किया जाएगा ?
A. अमेरिका
B. जापान
C. सिंगापोर ✔
D. हॉन्गकॉन्ग

Q.13 राज्य के कराटे खिलाड़ियों ने मार्च 2017 में किस राज्य में आयोजित राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप जीत पर लगातार 12वीं बार ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया ?
A. मणिपुर
B. ओडिशा
C. गोवा ✔
D. मध्यप्रदेश

Q.14 माननीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जिनका हाल ही में निधन हो गया है उनकी जीवनी पर आधारित "द अनटोल्ड वाजपेयी पॉलिटिशियन एंड पैराडॉक्स" पुस्तक का लेखक कौन है ?
A. रामचंद्र गुहा
B. ईला त्रिवेदी
C. श्रीधर सिंह
D. उल्लेख एनपी ✔

Q.15 मध्यप्रदेश हैप्पीनेस इंडेक्स तैयार करने वाला भारत का कौन सा राज्य है ?
A. पहला ✔
B. दूसरा
C. तीसरा
D. चौथा

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

विष्णु गौर जिला- सीहोर, मध्यप्रदेश

Leave a Reply