Background

Master MP Current Affairs 1-10th October 2018

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

MP Current Affairs 1-10th October 2018


मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स 1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2018 


1. राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश के अद्वैत पागे ने जीते 3 स्वर्ण पदक- मध्य प्रदेश के युवा तैराक अद्वैत पागे ने त्रिवेंद्रम में आयोजित राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करती है तीन स्वर्ण पदक जीते हैं अद्वैत ने चैंपियनशिप की 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में 8 वर्ष पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता ! अद्वैत ने यह रेस 8 मिनट 12.51 सेकंड में पूरी की इसके अलावा अधिक ने 1500 मीटर फ्रीस्टाइल तथा 400 मीटर व्यक्तिगत (मेडले) (आईएम) स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीता मध्य प्रदेश में इस चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण और दो कांस्य सहित कुल 5 पदक जीते

2. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में भोपाल में संपन्न हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में भोपाल और इंदौर मेट्रो रेल परियोजना को निरंतर रखने को मंजूरी दी गई मंत्रिपरिषद ने भोपाल मेट्रो रेल परियोजना के लिए यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक से 500 मिलीयन यूरो कारण लिए जाने की स्वीकृति प्रदान की मंत्रिपरिषद ने भोपाल और इंदौर मेट्रो रेल परियोजना के लिए 405 पदों के सृजन की भी मंजूरी प्रदान की है इनमें से 129 पद मैनेजमेंट यूनिट के लिए जबकि 274 प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन यूनिट के लिए होंगे

3. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान नए भोपाल जिले में "प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत निरामयम मध्य प्रदेश" के शुभारंभ अवसर पर प्रमाण पत्र वितरित किए

4. प्रदेश में गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक "मद्य निषेध सप्ताह" का आयोजन किया गया इस दौरान जिले से लेकर ग्राम पंचायत तक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गये

5. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन जिले के "तराना" में "नर्मदा -क्षिप्रा" बहुउद्देशीय उद्वहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण किया

6. नर्मदा क्षिप्रा बहुद्देशीय उद्वहन सिंचाई परियोजना से लगभग 2215 करोड ₹64 लाख की लागत से पूर्ण होगी इस परियोजना से उज्जैन में पेयजल सिंचाई के लिए जल और उद्योगों के लिए जल मिलेगा

7. राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने भोपाल में "इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट" विषय पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित किया

8. खनिज संसाधन मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि प्रदेश की तरक्की के लिए धरती में छिपे खनिज का समुचित ध्यान जरूरी है मंत्री श्री शुक्ल ने बताया कि शासन की नीतियों के फलस्वरूप पिछले 15 वर्षों प्रदेश में खनिज से प्राप्त होने वाले राजस्व में 7 से 8 गुना वृद्धि हुई है उन्होंने बताया कि 15 वर्ष पूर्व मात्र 500 से 600 करोड़ रुपए तक खनिज राजस्व प्रशासन को मिलता था अब यह बढ़कर 3500 से 4000 करोड़ रुपए हो गया है

9. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में राज्य वन प्राणी बोर्ड की 17 की बैठक को संबोधित किया

10. मध्यप्रदेश को अमृत योजना में बेहतर क्रियान्वयन तथा " द ईज ऑफ लिविंग" के लिए भारत सरकार ने आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में आयोजित नेशनल डिसीमिनेशन वर्कशॉप में राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया गया यह पुरस्कार केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप पुरी ने प्रदान किया ! आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा किए गए सर्वे "द ईज ऑफ लिविंग" में देश के चुनिंदा 111 शहरों में इंदौर 8 वें ओर भोपाल 10 वे स्थान पर रहा

11. भारत सरकार ने 11 अक्टूबर 2018 से 11 अक्टूबर 2019 तक ग्वालियर की राजमाता श्रीमती विजया राजे सिंधिया की जन्मशती मनाने का फैसला किया है गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में 12 सदस्य राष्ट्रीय परिवार वे समिति साल भर चलने वाले समारोह के लिए गतिविधियों तथा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करेगी समारोह के दौरान 100 रूप्ए का स्मारक सिक्का और स्मारक डाक टिकट जारी करने का प्रस्ताव है

12. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने भोपाल में "प्रवासी कॉन्फ्रेंस" को संबोधित किया मध्यप्रदेश में प्रवासी भारतीय के लिए (फ्रेंड्स ऑफ एम.पी.)एक विभाग बनाया गया है|

13. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में नवीन जिला न्यायालय भवन इंदौर (पिपल्याहाना) के निर्माण के लिए 411 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी

14. मंत्री परिषद ने उच्च शिक्षा विभाग की नवीन योजनाओं में प्रतिभावान स्नातक योग्यता प्राप्त विद्यार्थियों को अखिल भारतीय सेवाओं (यूपीएससी) परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली में निशुल्क कोचिंग देने का निर्णय लिया

15. इसमें ऐसे प्रतिभावान छात्रों का चयन किया जाएगा जो स्वयं के व्यय पर कोचिंग नहीं कर पाते इसमें सभी वर्गों के 100 छात्रों का चयन निर्धारित मापदंड अनुसार कर यूपीएससी की तैयारी करने उन्हें दिल्ली स्थित कोचिंग संस्थान में भेजा जाएगा

16.  मंत्री परिषद ने प्रदेश के 676 थानों में महिला पुलिस कर्मियों एवं महिला फरियादियों के लिए पृथक कक्ष और प्रसाधन कक्ष की व्यवस्था के लिए परियोजना लागत उन 49 करोड़ 10लाख 84 हजार के सैद्धांतिक सहमति प्रदान की

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

विष्णु गौर सीहोर, मध्यप्रदेश

Leave a Reply