Background

Master POLITICAL SCIENCE QUIZ-07

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

POLITICAL SCIENCE QUIZ-07


1. जब भारत स्वतंत्र हुआ, उस समय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था?
A) जवाहर लाल नेहरू
B) पट्टाभि सीतारमैय्या
C) जे. बी. कृपलानी
D) अबुल कलाम आज़ाद
C✔


2. मूल संविधान में राज्यों की संख्या कितनी थी?
A) 21
B) 25
C) 31
D) 27
D✔

3. 42वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा प्रस्तावना में किन शब्दों को नहीं जोड़ा गया?
A) धर्मनिरपेक्ष
B) गुटनिरपेक्ष
C) समाजवादी
D) एकता और अखण्डता
B✔

4. संविधान के अनुसार भारत एक है-
A) परिसंघ
B) राज्यों का संघ
C) अर्द्ध संघ
D) उपर्युक्त में से कोई नही
B✔


5. भारत में किस प्रकार की शासन व्यवस्था अपनायी गयी है?
A) अमेरिकी अध्यक्षात्मक प्रणाली
B) फ्राँसिसी अध्यक्षात्मक प्रणाली
C) सामूहिक मंत्रिमण्डलात्मक प्रणाली
D) ब्रिटिश संसदात्मक प्रणाली
D✔

6. संविधान सभा को किसने मूर्त रूप प्रदान किया?
A) महात्मा गाँधी
B) मोतीलाल नेहरू
C) जवाहरलाल नेहरू
D) एम. एन. राय
C✔

7. भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं?
A) 15
B) 18
C) 20
D) 24
D✔

8. संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी?
A) 2 दिसम्बर, 1946
B) 9 दिसम्बर, 1946
C) 4 जुलाई, 1947
D) 15 अगस्त, 1947
B✔

9. राष्ट्रपति चुनाव संबंधी मामले किसके पास भेजे जाते हैं?
A).चुनाव आयोग
B) संसद
C) उच्चतम न्यायालय
D) उपराष्ट्रपति
C✔

10. प्रधानमंत्री बनने की न्यूनतम आयु है?
A) 21 बर्ष
B) 25 वर्ष
C) 30 वर्ष
D) 35 वर्ष
B✔

11. भारत के प्रथम विधि अधिकारी के रूप में कौन जाना जाता है?
A) भारत का मुख्य न्यायाधीश
B) भारत का वित्तमंत्री
C) भारत का महान्यायवादी
D) विधि सचिव
C✔

12. निम्न में से वह कौन-सा अधिकारी है, जो भारत सरकार के वित्तीय लेन-देनों में लेखाकरण के लिए जिम्मेदार होता है?
A) वित्त सचिव
B) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
C) महालेखा नियन्त्रक
D) अध्यक्ष, वित्त आयोग
B✔

13. निम्नलिखित में से किसे राज्य विधानमण्डल के सदनों की कार्यवाहियों में भाग लेने और बोलने का अधिकार है, किन्तु मतदान का अधिकार नहीं है?
A) महाधिवक्ता
B) मुख्य सचिव
C) कैबिनेट सचिव
D) निर्वाचन आयुक्त
A✔

14. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति कौन करता है?
A) राष्ट्रपति
B) उपराष्ट्रपति
C) प्रधानमंत्री
D) लोकसभा का अध्यक्ष
A✔

15. भारतीय संविधान के किस भाग को उसकी 'आत्मा' की आख्या प्रदान की गयी है?
A) प्रस्तावना
B) राज्य के नीति निदेशक तत्त्व
C) मौलिक अधिकार
D) संविधान के सभी अनुच्छेद
A✔

16. प्रत्येक राज्य में अनुसूचित जाति और जनजातियों की सूची कौन तैयार करता है?
अ) सम्बन्धित राज्य का राज्यपाल
ब) सम्बन्धित राज्य की विधानसभा
स) संसद
द) प्रत्येक राज्य के राज्यपाल के परामर्श से राष्ट्रपति
D✔

17.भारतीय संविधान में तीन सूचियों की व्यवस्था निम्न में से कहाँ से ली गयी है?
अ) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के संविधान से
ब) ऑस्ट्रेलिया के संविधान से
स) कनाडा के संविधान से
द) भारत शासन अधिनियम 1935 से
D✔

18. उस व्यक्ति का नाम बताइए जो, प्रधानमंत्री के पद पर नियुक्त होते समय राज्यसभा का सदस्य था?
अ) इन्दिरा गाँधी
बी) मोरारजी देसाई
स) चौधरी चरण सिंह
द) राजीव गाँधी
A✔

19. निम्न में से किस समिति का सदस्य मंत्री नहीं हो सकता है?
अ) प्राक्कलन समिति
ब) सरकारी उपक्रम समिति
स) लोक लेखा समिति
डी) उपर्युक्त सभी
D✔

20. कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं, इसका निर्णय कौन करता है?
अ) राष्ट्रपति
ब) लोकसभा का अध्यक्ष
स) राज्यसभा का सभापति
द) प्रधानमंत्री
B✔

21. एक वर्ष में कम-से-कम कितनी बार संसद की बैठक होना आवश्यक है?
अ) एक बार
ब) दो बार
स) तीन बार
द) चार बार
B✔

22. जनता पार्टी के शासन के दौरान भारत के राष्ट्रपति कौन थे?
अ) फ़ख़रुद्दीन अली अहमद
ब) नीलम संजीव रेड्डी
स) ज्ञानी जैल सिंह
द) रामस्वामी वेंकटरमण
B✔

23. एक ही व्यक्ति को कितनी बार भारत का राष्ट्रपति बनाया जा सकता है?
अ) एक बार
ब) कई बार
स) दो बार
द) तीन बार
B✔

24. 1922 में किस व्यक्ति ने मांग की थी कि भारत की जनता स्वयं अपने भविष्य का निर्धारण करेगी?
अ) मोती लाल नेहरू
ब) महात्मा गाँधी
स) गोपाल कृष्ण गोखले
द) चित्तरंजन दास
B✔

25.. संसद पर होने वाले ख़र्चों पर किसका नियंत्रण रहता है?
अ) राष्ट्रपति
ब) प्रधानमंत्री
स) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
द) वित्त आयोग
C✔

Leave a Reply