Background

Master POLITICAL SCIENCE QUIZ-14

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

POLITICAL SCIENCE QUIZ-14


प्रश्न =26 भारतीय संविधान के किस भाग को डाॅ अम्बेडकर ने 'सर्वाधिक आलोचित भाग' कहा?
(अ) प्रस्तावना
(ब) मौलिक कर्तव्य
(स) राज्य के निदेशक तत्व
(द) मौलिक अधिकार ✔



प्रश्न =27 भारतीय संविधान में  एकात्मक व्यवस्था का लक्षण है -
(अ) इकहरी नागरिकता
(ब) एकीकृत न्याय व्यवस्था
(स) शक्तियों का बंटवारा केन्द्र के पक्ष में
(द) उपर्युक्त सभी लक्षण✔



प्रश्न=28 अवशिष्ट विषयों का उल्लेख  है-
(1) संघ सूची की 97 वीं प्रविष्टि में
(2)अनुच्छेद 248 में
(3) संविधान में उल्लेखित नहीं है
(अ) केवल 3
(ब)  केवल 2
(स) केवल 1
(द) केवल 1 व 2✔



प्रश्न =29 कौन सा विषय राष्ट्रपति के अध्यादेश जारी करने की शक्ति के अंतर्गत नहीं आता ?
(अ)  नए कानून का निर्माण करना
(ब) किसी नए कर का आरोपण
(स) बजट का पास करना
(द) संविधान का संशोधन ✔


प्रश्न =30 संसद का अभिप्राय है  ?
(अ) लोकसभा
(ब)  राज्यसभा
(स)लोकसभा और राज्यसभा
(द) लोकसभा, राज्यसभा  और राष्ट्रपति ✔



प्रश्न =31 संविधान के किस भाग को 'भारत का मैग्नाकार्टा' की संज्ञा दी गई है  ?
(अ) 2
(ब) 3✔
(स) 4
(द) 5



प्रश्न =32 16वीं लोकसभा का अल्पकालीन अध्यक्ष (प्रो-टेम स्पीकर ) कौन था ?
(अ) सुमित्रा महाजन
(ब) मीरा कुमार
(स) कमलनाथ ✔
(द) एल के आडवाणी



प्रश्न =33 सामान्यतः प्रतिदिन लोकसभा की कार्यवाही प्रारम्भ होती  हैं?
(अ)शून्यकाल से
(ब) प्रश्न काल से
(स) अल्पसूचना प्रश्न से✔
(द) कोई नहीं



प्रश्न =34 न्यायिक पुनरावलोकन का 'आंशिक निरस्तीकरण सिद्धांत' संविधान के किस अनुच्छेद से जुड़ा है?
(अ) अनुच्छेद 13✔
(ब) अनुच्छेद 32
(स) अनुच्छेद 141
(द) अनुच्छेद 246


प्रश्न=35 निम्नलिखित में कौन-सी स्थायी समिति है?
(अ) प्राक्कलन समिति
(ब) लोक लेखा समिति
(स) नियम समिति
(द) उपरोक्त सभी✔


प्रश्न=36 दल-बदल विरोधी क़ानून’ (Anti Defection Law) से संविधान का कौन-सा संशोधन सम्बंधित है?
(अ) 51वाँ
(ब)  52वाँ✔
(स) 53वाँ
(द) 54वाँ



प्रश्न =37 संविधान के किस अनुच्छेद में न्यायपालिका के कार्यपालिका से पृथक्करण का उल्लेख किया गया है ?
(अ) अनुच्छेद 45
(ब) अनुच्छेद 46
(स) अनुच्छेद 50✔
(द) अनुच्छेद 52


प्रश्न =38 मौलिक अधिकारों के किस अनुच्छेद के बारे में बी आर अम्बेडकर ने ये कथन कहा, "यदि मुझसे कोई पूछे कि संविधान का वह सबसे महत्वपूर्ण अनुच्छेद  कौन सा  है जिसके बिना संविधान शून्य प्रायः हो जाएगा तो इस अनुच्छेद को छोड़कर मैं किसी अनुच्छेद की ओर संकेत नही कर सकता यह तो संविधान का 'ह्रदय व आत्मा' हैं ।
(अ) अनुच्छेद 25
(ब) अनुच्छेद 28
(स) अनुच्छेद 30
(द) अनुच्छेद 32✔

प्रश्न =39 राज्य के नीति निदेशक तत्वों का उल्लेख संविधान के 36-51  अनुच्छेद  में है संविधान निर्माताओं ने यह विचार किस देश के संविधान से लाया?
(अ) आस्ट्रेलिआ
(ब) आयरलैण्ड✔
(स) अमेरिका
(द) जापान


प्रश्न =40 भारतीय संविधान का कौन सा भाग कल्याणकारी राज्य आदर्श प्रस्तुत करता  है  ?
(अ) प्रस्तावना
(ब) मौलिक अधिकार
(स) राज्य के निदेशक तत्व ✔
(द) मौलिक कर्तव्य



प्रश्न =41 संविधान के किस अनुच्छेद में 'राज्य'  पद को परिभाषित किया गया है  ?
(अ) 1
(ब) 8
(स) 10
(द) 12✔

Leave a Reply