Background

Master POLITICAL SCIENCE QUIZ-18

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

POLITICAL SCIENCE QUIZ-18


*1. लोक सभा में मान्य विरोधी दल का दर्जा प्राप्त करने के लिए किसी भी दल के सदस्यों की संख्या सदन की कुल संख्या का कितना भाग होना चाहिए?*
A) 1/4
B) 1/6
C) 1/8
D) 1/10
D✔


*2. निम्न में से पूर्वोत्तर भारत के किस राज्य में स्वायत्त ज़िले की व्यवस्था नहीं है?*
A) असम
B) मिजोरम
C) अरुणाचल प्रदेश
D) त्रिपुरा
C✔


*3. 1967-71 के दौरान पहली बार राज्यों (बिहार, हरियाणा, केरल, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, पंजाब, उत्तर प्रदेश आदि) में एक साथ मिलीजुली सरकारों का गठन हुआ। इनमें से कोई भी सरकार पूरे पाँच वर्ष का कार्यकाल पूर्ण नहीं कर सकी। इस अवधि में किस राज्य में सबसे अधिक सरकारों का निर्माण एवं विघटन हुआ?*
A) बिहार (9)
B) उत्तर प्रदेश (6)
C) मध्य प्रदेश (7)
D) केरल (5)
A✔


*4. वर्तमान समय में 'भारतीय संविधान' में गणना की दृष्टि से कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियाँ हैं?*
A) 390 अनुच्छेद, 5 अनुसूचियाँ
B) 395 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियाँ
C) 395 अनुच्छेद, 10 अनुसूचियाँ
D) 465 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियाँ
D✔


*5. एक व्यक्ति राष्ट्रपति पद के लिए अधिकतम कितनी बार निर्वाचित हो सकता है?*
A) दो बार
B) तीन बार
C) चार बार
D) कोई सीमा नहीं
D✔


*6. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में प्रशासन पर विधायी नियंत्रण का एक साधन नहीं है?*
A) सदन का विघटन
B) संकल्प
C) प्रश्न
D) अविश्वास प्रस्ताव
A✔



*7. भारत का राष्ट्रपति निर्वाचित होने की न्यूनतम आयु सीमा क्या है?*
A) 25 वर्ष
B) 30 वर्ष
C) 35 वर्ष
D) 40 वर्ष
C✔


*8. प्रधानमंत्री कौन बनता है?*
A) लोक सभा में बहुमत दल का नेता
B) सर्वाधिक उम्र का सांसद
C) सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाला सांसद
D) राष्ट्रपति जिसे बनाना उचित समझे
E) इनमें से कोई नहीं
A✔


*9. 'प्राक्कलन समिति' के सदस्य-*
A) केवल लोक सभा से चुने जाते हैं
B)केवल राज्य सभा से चुने जाते हैं
C) लोक सभा और राज्य सभा दोनों से चुने जाते हैं
D) लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा नामित किए जाते हैं
A✔


*10. राष्ट्रीय आपात की उदघोषणा का स्वत: प्रभाव होता है-*
A) अनुच्छेद 19 के अंतर्गत प्राप्त मूल अधिकारों का निलम्बन
B) अनुच्छेद 20 व 21 के अंतर्गत प्राप्त मूल अधिकारों को छोड़कर शेष सभी मूल अधिकारों का निलम्बन
C) राज्यों में राष्ट्रपति शासन का प्रवर्तन
D) न्यायालयों की सभी प्रकार की रिट भारी करने की शक्ति पर प्रतिबंध
B✔


*11. 'भारतीय साम्यवादी दल' में किस वर्ष विभाजन होने पर 'भारतीय साम्यवादी दल' (मार्क्सवादी) का जन्म हुआ?*
A) 1962
B) 1964
C) 1967
D)1970
B✔


प्रश्न=12 भारतीय संविधान में स्वतंत्रता के मूलधिकार में शब्दाश: नहीं हैं ?
(अ) भाषण की स्वतंत्रता
(ब ) व्यवसाय की स्वतंत्रता
(स) अन्तकरण की स्वतंत्रता ✅
(द) शिक्षा की स्वतंत्रता


प्रश्न=13 न्यायिक पुनरावलोकन का 'आंशिक निरस्तीकरण सिद्धांत ' संविधान के किस अनुच्छेद से जुड़ा हुआ है
(अ) 13✅
(ब) 32
(स) 141
(द) 246


प्रश्न=14 कौन सी रिट(याचिका) मानव स्वतंत्रता की सर्वोकृष्ट अग्रदूत  है?
(अ) प्रतिषेद
(ब) अधिकार पृच्छा
(स) बन्दी प्रत्यक्षीकरण ✅
(द) परमादेश*


15. 44वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1978 द्वारा 'अनुच्छेद 352' में किस शब्द के स्थान पर 'सशस्त्र विद्रोह' शब्द रखे गए?*
A) आंतरिक अशांति
B) हिंसात्मक आंदोलन
C) संवैधानिक विफलता
D) षड़यंत्र
A✔


*16. 'राष्ट्रीय आपात काल' में संविधान की संघीय प्रकृति का क्या होता है?*
A) समाप्त कर दी जाती है
B) निलम्बित कर दी जाती है
C) वैसी ही बनी रहती है
D) इनमें से कोई नही
C✔


*17. राष्ट्रपति के चुनाव के लिए प्रस्तावक एवं अनुमोदकों की कम से कम कितनी संख्या होनी चाहिए?*
A) 10-10
B) 20-20
C) 50-50
D)100-100
C✔


*18. भारत का राष्ट्रपति चुना जाता है-*
A) संसद के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा
B) संसद के दोनों सदनों और राज्य विधानमण्डलों के सदस्यों द्वारा
C) संसद के दोनों सदनों और राज्य विधान सभाओं के सदस्यों द्वारा
D) संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्यों तथा राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्यों द्वारा
D✔


*19. प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है, यह किस अनुच्छेद में वर्णित है?*
A) अनुच्छेद 61
B) अनुच्छेद 70
C) अनुच्छेद 75
D) अनुच्छेद 85
C✔


*20. 'नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक' की नियुक्ति राष्ट्रपति के द्वारा की जाती है। उसे अपने पद से हटाया जा सकता है-*
A) राष्ट्रपति द्वारा
B) संसद के दोनों सदनों के संबोधन पर
C) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
D) राष्ट्रपति की संस्तुति पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
B✔


*21. अब तक सबसे कम अवधि के लिए मुख्यमन्त्री पद पर आसीन होने वाले व्यक्ति कौन थे?*
A) ए. आर. अंतुले (महाराष्ट्र)
B) बैंगल राव (आन्ध्र प्रदेश)
C) ओमप्रकाश चौटाला (हरियाणा)
D) देवराज अर्स (कर्नाटक)
C✔


*22. राष्ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार होता है?*
A) प्रत्यक्ष रूप से
B) अप्रत्यक्ष रूप से
C) मनोनयन द्वारा
D) कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं
B✔


*23. संघीय मंत्रिपरिषद का कोई मंत्री लोक सभा या राज्य सभा के कितने से अधिक समितियों का सदस्य नहीं बन सकता है?*
A) 3
B) 4
C) 5
D) 6
B✔


*24. वर्तमान में 'भारतीय संविधान' में धाराओं की कुल संख्या कितनी है?*
A) 356
B) 395
C) 404
D) इनमें से कोई नहीं
D✔

Leave a Reply