Background

Master POLITICAL SCIENCE QUIZ-19

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

POLITICAL SCIENCE QUIZ-19


*1. भारतीय संविधान के किस भाग को उसकी 'आत्मा' की संज्ञा दी गई है?*
(a) मूल अधिकार
(b) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(c) प्रस्तावना
(d) मूल कर्त्तव्य
C✅



*2. भारतीय संविधान के अनुसार भारत है–*
(a) प्रभुत्व-सम्पन्न, लोकतन्त्रात्मक, गणराज्य
(b) प्रभुत्व-सम्पन्न, धर्मनिरपेक्ष, लोकतन्त्रात्मक गणराज्य
(c) प्रभुत्व-सम्पन्न, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी गणराज्य
(d) प्रभुत्व-सम्पन्न, पंथनिरपेक्ष, लोकतन्त्रात्मक गणराज्य
D✅



*3. राष्ट्रीय ध्वज को संविधान सभा ने कब स्वीकार किया था?*
(a) 26 जनवरी, 1949
(b) 26 नवम्बर, 1949
(c) 15 अगस्त, 1947
(d) 22 जुलाई, 1947
D✅



*4. संविधान का अनुच्छेद 40 राज्य को निर्देश देता है कि वह–*
(a) समान कार्य के लिए समान वेतन निर्धारित करे
(b) पर्यावरण की रक्षा करे
(c) ग्राम पंचायतों का संगठन करे 


(d) लोक कल्याणकारी राज्यों की स्थापना करे
C✅



*5. मूल भारतीय संविधान में नहीं था–*
(a) मूल अधिकार
(b) निदेशक तत्व
(c) मूल कर्त्तव्य
(d) ग्राम पंचायतों का गठन
C✅



*6. राष्ट्रपति पर महाभियोग का आरोप संसद के किस सदन द्वारा लगाया जा सकता है?*
(a) लोकसभा
(b) राज्यसभा
(c) संसद के किसी सदन द्वारा 


(d) उपरोक्त में से किसी के द्वारा नहीं
C✅



*7. भारतीय संविधान के अनुसार संघ की कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित है?*
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमन्त्री
(c) मन्त्रिमण्डल
(d) इन सभी में
A✅



*08. संघ राज्य क्षेत्रों का प्रशासन कौन चलाता है?*
(a) उप-राज्यपाल
(b) राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त प्रशासक
(c) मुख्यमन्त्री
(d) उपरोक्त् सभी
B✅



*9. संविधान के किस अनुच्छेद के द्वारा राष्ट्रपति को सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श माँगने का अधिकार प्राप्त है?*
(a) अनुच्छेद 129
(b) अनुच्छेद 131
(c) अनुच्छेद 143
(d) अनुच्छेद 145
C✅



*10. राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा निम्न में से किन स्थितियों में कर सकता है?*
(a) युद्ध
(b) बाह्य आक्रमण
(c) सशस्त्र विद्रोह
(d) ये सभी
D✅



*11. 52वाँ संविधान संशोधन सम्बन्धित है–*
(a) दिल्ली को राज्य का दर्जा देने से
(b) दल-बदल कानून से
(c) नागालैण्ड को राज्य का दर्जा देने से
(d) मताधिकार के लिए उम्र सीमा तय करने से
B✅



*12. 73वाँ संविधान संशोधन सम्बन्धित है–*
(a) नगरपालिका से
(b) शिक्षा के मौलिक अ​धिकार से
(c) काम के अधिकार से
(d) पंचायती राज से
D✅



*13. 86वाँ संविधान संशोधन सम्बन्धित है–*
(a) मैथिली, डोगरी, बोडो और संथाली भाषाओं को अनुसूची आठ में शामिल करने से
(b) निजी शिक्षण संस्थाओं के आरक्षण से
(c) 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों के नि:शुल्क शिक्षा को मूल अधिकार के रूप् में मान्यता से
(d) गोवा को राज्य का दर्जा देने ये.
C✅



*14. भारत के नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति का उल्लेख किस अनुच्छेद में है?*
(a) अनुच्छेद 78
(b) अनुच्छेद 148
(c) अनुच्छेद 156
(d) अनुच्छेद 270
B✅



*15. संविधान के किस अनुच्छेद में, संसद की सदस्यता के लिए आवश्यक योग्यताओं का वर्णन किया गया है—*
(A) 88
(B) 84
(C) 89
(D) 91
B✅



*16.   संविधान के किस अनुच्छेद में, राष्ट्रपति को संसद में अभिभाषण देने का अधिकार दिया गया है ?*
(A) 87
(B) 88
(C) 89
(D) 90
A✅



*17.संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राज्यसभा के सभापति और उपसभापति के पदों वर्णन करता है?*
(A) 90
(B) 89
(C) 93
(D) 94
B✅



*18.मौलिक अधिकारों के अनुच्छेद 20 का किस विषय से सम्बन्ध है?*
(A) लोक नियोजन के विषय में अवसर की समानता
(B) किसी अपराध की सजा के संबंध में संरक्षण
(C) जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का संरक्षण
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
B✅



*19.मौलिक अधिकारों के अनुच्छेद 21 का किस विषय से सम्बन्ध है?*
(A) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बारे में कुछ अधिकार का संरक्षण,
(B) किसी अपराध की सजा के संबंध में संरक्षण
(C) गिरफ्तारी और कुछ मामलों में हिरासत में लिए जाने के विरुद्ध  संरक्षण
(D) जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का संरक्षण
D✅



*20.संविधान के भाग में न्यायाधिकरण को परिभाषित किया गया है?*
(A) भाग चार में
(B) भाग साथ में
(C) भाग पंद्रह में
(D) भाग दस में
C✅

Leave a Reply