Background

Master The meaning and nature of Sociology QUIZ ( समाजशास्त्र का अर्थ व प्रकृति )

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

( समाजशास्त्र का अर्थ व प्रकृति )


The meaning and nature of Sociology QUIZ


प्रश्न=1- मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है यह कथन किसका है?
(अ) अरस्तु✔
(ब) दुर्खीम
(स) टी.बी. बोटोमोर
(द) डॉन मार्टिनल

प्रश्न=2-समाजशास्त्र समाज के अध्ययन के रूप में मानने वाले विद्वान निम्न में से कौन है?
(अ ) वार्ड ,समनर ,क्यूबर ,आर्नोल्ड
(ब )वार्ड, गिडिग्स,समनर,ब्लेकमार✔
(स) नोब्स,हाइमन,जेटलीन,किमबाल युंग
(द) जार्ज सिमेल, गिलिन, गिन्सबर्ग, क्यूबर

प्रश्न=3-समाजशास्त्र सामाजिक व्यवस्था एवं प्रगति का विज्ञान है?
(अ) काम्टे
(ब) दुर्खीम
(स) फेयर चाइल्ड
(द) पार्क बर्गेस

प्रश्न=4-समाजशास्त्र मनुष्य के सामाजिक जीवन के अध्यन का विज्ञान है?
(अ) आगबर्न निम्कोफ✔
(ब) गिडिग्स
(स) गिन्सबर्ग
(द) काम्टे

प्रश्न=5-निम्न में से कौन सा एक समाजशास्त्र की विशेषता नहीं है?
(अ) समाजशास्त्र मानवीय समाज का अध्ययन करता है
(ब) समाजशास्त्र सामाजिक क्रिया का अध्ययन नहीं है✔
(स) अप्रत्यक्ष रूप से सामाजिक क्रियाओं का व्यवस्थित अध्ययन होता है
(द) समाजशास्त्र समूहों में मानव व्यवहार का अध्ययन है

प्रश्न=6-निम्न समाजशास्त्र के प्रतिष्ठित विचारों को क्रमबद्ध रूप में व्यवस्थित कीजिए-
(1) हरबर्ट स्पेंसर (2) इमाइल दुर्खीम (3) अगस्त काम्टे (4) मैक्स वेबर
‎(अ) 1-2-3-4 (ब) 2-1-3-4
‎(स) 3-1-2-4✔ (द) 4-3-2-1

प्रश्न=7-पॉजिटिव फिलॉस्फी किसका ग्रंथ है?
(अ) अगस्त काम्टे✔
(ब) मैकाइवर और पेज
(स) इमाइल दुर्खीम
(द) जॉन स्टुअर्ट मिल

प्रश्न=8-पॉजिटिव पोलिटी किसका ग्रंथ है?
(अ) अगस्ट काम्टे✔
(ब) इमाइल दुर्खीम
(स) हरबर्ट स्पेंसर
(द) मैक्स वेबर

प्रश्न=9-आधुनिक समाज शास्त्र के जन्मदाता कौन कहलाते हैं?
(अ) ऑगस्ट कॉम्टे✔
(ब) इमाइल दुर्खीम
(स) गिंसबर्ग
(द) सेंट साइमन

प्रश्न =10-सोसाइटी किसका ग्रंथ है?
(अ) इमाइल दुर्खीम
(ब) मैकाइवर और पेज✔
(स) मैकाइवर
(द) पेज

प्रश्न=11-द डिवीज़न ऑफ़ लेबर इन सोसाइटी किसका ग्रंथ है?
(अ) सेंट साइमन
(ब) इमाइल दुर्खीम✔
(स) अगस्त कॉम्टे
(द) C w मिल

प्रश्न=12-इमाइल दुर्खीम कहां का निवासी था?
(अ) फ्रांस✔
(ब) रूस
(स) जर्मनी
(द) अमेरिका

प्रश्न:-13 -समाजशास्त्र को सामाजिक समूहों का अध्ययन माना?
(अ) सिमेल
(ब) जॉनसन ✔
(स) इंकल
(द) वार्ड

प्रश्न=14-मानव प्रकृति से दार्शनिक हैं तो स्वभावतः वह समाजशास्त्री भी है क्योंकि सामाजिक जीवन उसका स्वाभाविक उद्देश्य है?
(अ) टी बी बटोमोर
(ब) सेंट साइमन
(स) डॉन मार्टिण्डेल✔
(द) सेंट हाइमन

प्रश्न=15-हजारों वर्षों से लोगों ने समाज एवं समूह का अवलोकन और चिंतन किया है जिसमें वे रहते हैं यह कथन किस समाजशास्त्री द्वारा दिया गया?
(अ) दुर्खीम
(ब) डॉन मार्टिण्डेल
(स) टी बी बटोमोर ✔
(द) निम्न में से कोई नहीं

प्रश्न=16-समाज के क्रमबद्ध अध्ययन का प्रयत्न किसने किया?
(अ) हरबर्ट स्पेंसर ✔
(ब) मैक्स वेबर
(स) सिरोकिन
(द) नोब्स

प्रश्न=17-समाजशास्त्र सामाजिक संबंधों के विषय में है संबंधों के इसी जाल को हम समाज कहते हैं?
(अ) मैकाइवर और पेज✔
(ब) ब्लैकमार
(स) समनर
(द) ओडेम

प्रश्न=18-पी वी यंग ने वैज्ञानिक पद्धति के कितने चरणों का उल्लेख किया?
(अ) पांच
(ब) तीन
(स) चार ✔
(द) नो

प्रश्न=19-निम्न में से कौन सा एक समाजशास्त्र को विज्ञान की परिधि में लाने का चरण नहीं है?
(अ( कसुअलिटी
(ब) कारणता
(स) इमेजिनेशन✔
(द) यूनिवर्सिलिटी

प्रश्न=20-समाजशास्त्र को विज्ञान मानते हुए समाजशास्त्र को विज्ञानों की रानी कहा है?
(अ) काम्टे✔
(ब) बोगल
(स) टॉनिज
(द) वानविज

प्रश्न=21- समाजशास्त्र को विज्ञान मानने की अपेक्षा एक क्राफ्ट मानने का तर्क दिया?
(अ) सी डब्लू मिल ✔
(ब) लुंडबर्ग
(स) पी वी युंग
(द) रोस

प्रश्न=22- समाजशास्त्र परंपराओं का अध्ययन है कथन निम्न में से किसका है?
(अ) डी पी मुखर्जी ✔
(ब) गिडिग्स
(स) स्टुअर्ट चेस
(द) सेंट हाइमन
प्रश्न=23-समाजशास्त्र व्यवहार का विज्ञान है यह कथन किसका है?
(अ) पार्क बर्गेस ✔
(ब) लेन्डिस
(स) कार्ल पियर्सन
(द) जे एम जॉन्सन

प्रश्न=24- समाजशास्त्र सामाजिक सांस्कृतिक घटनाओं के सामान्य स्वरूप प्रकारों और अनेक अंतर्संबंधों का सामान्य विज्ञान है यह कथन किसने कहा?
(अ) मैक्स वेबर
(ब) सिरोकिन ✔
(स) पार्क बर्गेश
(द) डी पी मुखर्जी

प्रश्न=25-समाजशास्त्र को दो भिन्न भाषाओं की अवैध संतान किसने कहा-
(अ) सी डब्लू मिल
(ब) जे एस मिल ✔
(स) बीयर स्टिड
(द) फेयर चाइल्ड

 

Specially thanks to ( With Regards )

अरुण यादव

Leave a Reply