Rajasthan Art Culture Question-25 | राजस्थान की हस्तशिल्प कला प्रश्नोत्तरी
राजस्थान प्रदेश की कला संस्कृति बहुत ही मन भावुक और अनूठी है और उसी में हस्तशिल्प कला अपना एक स्थान रखती है जैसे ब्लू पॉटरी, कढ़ाई बुनाई, मीनाकारी आदि है उन्ही से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नो को Rajasthan Art Culture Question-25 में सम्मिलित किया है जो आपकी के लिए परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में आपका सहयोग करेंगे
राजस्थान की हस्तकला से संबंधित प्रश्न
प्रश्न 1 बाड़मेर के प्रसिद्ध मलीर प्रिंट कौन से रंगों का प्रयोग होता है ?
A कत्थई व काला ✔
B लाल तथा नीले
C कत्थई तथा नीले
D लाल तथा कत्थई
प्रश्न 2 स्थान जो अपने मृदा शिल्प के लिए विख्यात है?
A कुचामन
B मोलेला ✔
C कैथून
D सांगानेर
प्रश्न 3 मारवाड़ में दामणी क्या है?
A ओढनी का एक प्रकार ✔
B कलात्मक जूतियां
C एक राजस्व कर
D सिंचाई करने का औजार
प्रश्न 4 मीनाकारी की कला राजस्थान में सर्वप्रथम किसके द्वारा लाई गई?
A गज सिंह
B मान सिंह ✔
C जसवंत सिंह
D जयसिंह द्वितीय
प्रश्न 5 राजस्थान में ब्लू पॉटरी का प्रमुख केंद्र कौन सा है?
A बीकानेर
B डूंगरपुर
C जयपुर ✔
D जैसलमेर
प्रश्न 6 निम्न में से असत्य कथन है ?
A डूंगरपुर जिले में देवल की खान से परेवा पत्थर निकलता है
B कलात्मक मूर्तियां बनाने के लिए बांसवाड़ा का तलवाड़ा गांव प्रसिद्ध है ✔
C बांसवाड़ा के चंदू जी का गड़ा तथा डूंगरपुर के बोडीगामा गांव में बनने वाले तीर कमान प्रसिद्ध है
D राजस्थान को हस्तकलाओं के आधार के रूप में जाना जाता है
प्रश्न 7 राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान ने भौगोलिक पद में शिल्प कला में जिनका सूचीकरण किया है वे है?
A ब्लू पॉटरी जयपुर की एवं चिकनी मिट्टी उद्योग उदयपुर का ✔
B जरी उद्योग अजमेर का एवं ब्लॉक प्रिंटिंग सांगानेर का
C कशीदाकारी बाड़मेर की एवं ऊनी कपड़े जैसलमेर का
D पेंटिंग किशनगढ़ की एवं.
टोंक के नमदे
प्रश्न 8 हैंडलूम मार्क प्रमाणिकता बतलाता है?
A हैंडलूम कपड़ों की ✔
B शिल्प कला की
C हाथ कशीदा की
D हाथ ब्लॉक पेंटिंग की
प्रश्न-09 निम्न में से कौन सा जोड़ा सुमेलित है?
A बादला~ जयपुर
B नमदा ~ जोधपुर
C मसूरिया साड़ी ~ कोटा ✔
D संगमरमर पर नक्काशी~टोंक
आप Rajasthan Art Culture Question-25 के अलावा इन्हें भी जरूर पढ़ें –
- RAS ART AND CULTURE QUIZ 05
- Rajasthan Art Culture Question-23
- राजस्थान की जनजातियां
- कला संस्कृति से संबंधित शब्द
प्रश्न-10 राजस्थान में लेटा मांगरोल एवं सालावास जाने जाते हैं?
A कपड़ों की मंदो की बुनाई के लिए ✔
B महिलाओं के लिए चमड़े की जूतियां निर्माण के लिए
C कपड़ों की मंदों की छपाई के लिए
D लकड़ी के खिलौने के निर्माण के लिए
प्रश्न 11 दंगा मोरखा गोरबंद पिलाण है?
A घोड़े के श्रृंगार की सामग्री
B छकड़े से संबंधित वस्तुएं
C ऊंट की सजावट की वस्तुएं ✔
D खेजड़ी व पूजन सामान
प्रश्न 12 छातों के लिए प्रसिद्ध है?
A पाली
B जयपुर
C भरतपुर
D फालना ✔
प्रश्न 13 जिरोही ,भाकला, गंदहा किस उद्योग के नाम हैं?
A जट्टपट्टी ✔
B पैच वर्क
C मीनाकारी
D ब्लू पॉटरी
प्रश्न 14 भरत , ‘सूफ’, ‘हूरम जी’, ‘आरी’, किससे संबंधित है?
A पीतल नक्काशी
B गलीचा व दरी उद्योग
C ब्लू पॉटरी
D कढ़ाई व पैचवर्क ✔
प्रश्न 15 समुंद्र लहर नाम का लहरिया कहां रखा जाता है?
A जयपुर ✔
B जोधपुर
C चित्तौड़
D कोटा
राजस्थान की हस्तशिल्प कला ( Handicraft Art of Rajasthan ) से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारियो को पढ़ने के लिए – Click Here
Specially thanks to – रमेश हुड्डा