Rajasthan Current Affairs 2018 -132

Rajasthan Current Affairs 2018 -132


राजस्थान समसामयिकी for Banking, Insurance, RBI, RAS, NET, B.ED, CTET, POLICE, High Court, Ras, Reet, Teacher, RPSC, Laboratory Assistants, Anganwadi Worker, Computer Grade IV, Sanganak, DSSSB Exams


प्रश्न=01. भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री रवि जैन ने आयुक्त सूचना एवं पदेन विशिष्ट शासन सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का पदभार ग्रहण किया?
(अ) 30 जुलाई
(ब) 28 जुलाई
(स) 29 जुलाई
(द) 26 जुलाई

(अ)

प्रश्न=02. कोटा नगर निगम द्वारा मुख्यमंत्री जल स्वालंबन में कितनी बावडियों का चयन कर उनके जीर्णोद्धार का कार्य हाथ में लिया?
(अ) 12
(ब) 15
(स) 18
(द) 19

(स)

प्रश्न=03. प्रदेश भर में मुख्यमंत्री जल स्वालंबन अभियान का आगाज हुआ?
(अ) 28 जनवरी 2016
(ब) 27 जनवरी 2016
(स) 27 अक्टूबर 2016
(द) 28 अक्टूबर 2016

(ब)

प्रश्न=04. बानी दास की बावड़ी, पंचकुइया बावड़ी, बाबा जी की छावनी, बैजनाथ महादेव बावड़ी आदि बावड़िया किस जिले में है?
(अ) दोसा
(ब) बूंदी
(स) उदयपुर
(द) कोटा

(अ)

प्रश्न=05. महानालेश्वर मंदिर है?
(अ) मेनाल
(ब) उदयपुर
(स) सांचोर
(द) बालोतरा

(अ)

प्रश्न=06. कोटा जिले के किस पंचायत समिति को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना का लाभ मिल रहा है
(अ) खैराबाद
(ब) अमरपुरा
(स) दोनों
(द) कोई नहीं

(अ)

प्रश्न=07. पंचकुइया बावड़ी स्थित है
(अ) कोटा
(ब) दौसा
(स) जयपुर
(द) कोई नहीं

(ब)

प्रश्न=08. मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण में किस जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया
(अ) जयपुर
(ब) झालावाड़
(स) बाड़मेर
(द) कोई नहीं

(ब)

प्रश्न=9. विशेष जनजाति कल्याण दिवस मनाया जाता है
(अ) 5 अगस्त
(ब) 6 अगस्त
(स) 7 अगस्त
(द) 9 अगस्त

(द)

प्रश्न=10. मेनाल किस राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है
(अ) NH-8
(ब) NH-15
(स) NH-3
(द) NH-27

(द)

प्रश्न=11. मेनाल भ्रमण के लिए उपयुक्त समय है
(अ) जुलाई
(ब) अगस्त
(स) सितंबर
(द) तीनों

(द)

प्रश्न=12. जल स्वावलंबन अभियान के प्रथम चरण के अंतर्गत कितनी राशि के जल संरक्षण कार्य करवाए गए
(अ) 35 करोड़
(ब) 28 करोड़
(स) 26 करोड़
(द) 30 करोड़

(अ)

प्रश्न=13. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 16 मई 2018 को अपने जन संवाद में कोनसे अस्पताल को आधुनिक बनाने की बात कही 
【अ】जयपुर
【ब】झालावाड़✔ 
【स】उदयपुर
【द】बीकानेर

व्याख्या:➖ यह राज्य का पहला अस्पताल जहा एयर एम्बुलेंस लेण्ड होगी
 
प्रश्न= 14.- प्रदेश का पहला केमिकल बायोलॉजिकल रेडियोलॉजिकल न्यूकिलयर सेंटर कहा खुलेगा 
【अ】सिरोही
【ब】जोधपुर
【स】अलवर
【द】कोटा ✔

व्याख्या:➖ यह अत्याधुनिक सुविधओं से सुसज्जित एक अस्पताल होगा जिसमे न्यूक्लियर या बायोलॉजिकल अटैक जेसी दुर्घटनाओं से निपटने में सक्ष्म प्रशिक्षित टीम होगी

प्रश्न=15- हाल ही में भारत के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय कौशल विकास निगम का अध्यक्ष नवंबर 2018 में किसे बनाया गया  
【अ】 राजीव वर्मा
【ब】 ए एम नाईक ✔
【स】 विनोद शुक्ला
【द】 विकास आहूजा

प्रश्न =16 - राज्य स्तरीय बुनकर पुरस्कार की घोषणा 24 जुलाई 2018 को की गई थी इस बारे में निम्न में से कौन सा कथन गलत है  
【अ】 प्रथम पुरस्कार कोटा के बुनकर जाकिर हुसैन को कोटा डोरिया पर तैयार साड़ी के लिए दिया गया
【ब】 द्वितीय पुरस्कार जयपुर जिले की श्रीमती नूर बानो को कोटा डोरिया साड़ी पर काम के लिए दिया गया ✔ 
【स】 तृतीय पुरस्कार जैसलमेर के तुलसाराम को ताजमहल पट्टू के लिए दिया गया
【द】 सभी कथन सत्य है

नूर बानो बारां जिले की है

प्रश्न=17- राज्य स्तरीय बुनकर पुरस्कार में प्रथम पुरस्कार के तहत कितनी राशि दी जाती है  
【अ】 25000
【ब】 21000  ✔
【स】 15000
【द】 31000

प्रश्न=18- ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में राजस्थान लगातार तीसरे वर्ष फिसल कर कौन से स्थान पर आ गया  
【अ】 6 वां
【ब】8 वां
【स】 9 वा ✔
【द】 12 वा

प्रश्न=19- निम्न में से सत्य कथन है ❓
【अ】 इज ऑफ डूइंग बिजनेस रिपोर्ट विश्व बैंक द्वारा डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशन के साथ मिलकर तैयार की जाती है
【ब】 राजस्थान का 2015 - 16 में छठवां स्थान था
【स】 2016 - 17 में आठवां स्थान था
【द】 उपर्युक्त सभी कथन सत्य है ✔

प्रश्न=20- ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में 2018 में प्रथम स्थान पर कौन सा राज्य है  
【अ】 आंध्र प्रदेश ✔
【ब】 तेलंगाना
【स】 मेघालय
【द】 हरियाणा

प्रश्न=21- राज्य के उत्पादकता के क्षेत्र में अग्रणी उद्योगों को प्रोडक्टिविटी अवॉर्ड हाल ही में 27 नवंबर 2018 को राजस्थान के किस जिले में दिए गए  
【अ】 जोधपुर
【ब】 जयपुर ✔
【स】 कोटा
【द】 उदयपुर

प्रश्न=22- ओला मोबिलिटी इंस्टीट्यूट द्वारा नवंबर 2018 में जारी भारत के पहले इज ऑफ मूविंग इंडेक्स 2018 में राजस्थान के किस जिले को दूसरे स्थान मिला  
【अ】 अजमेर
【ब】 झुंझुनू
【स】 अलवर
【द】 जयपुर ✔

प्रश्न=23- हाल ही में वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार की ओर से शिल्प गुरु पुरस्कार व राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कहां किया गया  
【अ】 मध्य प्रदेश
【ब】 राजस्थान
【स】 छत्तीसगढ़ ✔
【द】 उत्तर प्रदेश

प्रश्न=24- केंद्र सरकार द्वारा शिल्प गुरु पुरस्कार की शुरुआत कब की गई 
【अ】 1999
【ब】 2000
【स】 2002 ✔
【द】 2005

प्रश्न=25- एमएसएमई डे कब मनाया जाता है  
【अ】 15 जुलाई
【ब】 15 सितंबर
【स】 17 सितंबर ✔
【द】 17 अक्टूबर

प्रश्न=26- राज्य की पहली पुष्प मंडी का लोकार्पण 25 सितंबर 2018 को कहां किया गया  
【अ】 भीलवाड़ा
【ब】 जयपुर ✔
【स】 उदयपुर
【द】 सीकर

प्रश्न=27- मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए जयपुर के झालाना में भामाशाह टेक्नो हब का उद्घाटन कब करा   
【अ】 25 जुलाई 2018
【ब】 5 अगस्त 2018
【स】 23 अगस्त 2018 ✔
【द】 13 सितंबर 2018

प्रश्न=28- एमएसएमई विकास संस्थान ,भारत सरकार द्वारा उद्योग विभाग, राजस्थान सरकार के सक्रिय सहयोग से एमएसएमई विकास संस्थान परिसर जयपुर में जयपुर फुड टेक का आयोजन कब किया गया  
【अ】 जयपुर फ़ूड टेक 2016
【ब】 जयपुर फूड टेक 2017 ✔
【स】 जयपुर फूड टेक 2015
【द】 जयपुर फूड टेक 2018

प्रश्न=29. निम्न मेसे सत्य कथन है  
【अ】नीमराणा अलवर में जापानी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैन्युफेक्चरिंग एक्सीलेंस की स्थापना होगी
【ब】 यह JIM भारत में प्रस्तावित 4 में से एक हे
【स】 अन्य 3 गुजरात , कर्नाटक , तमिलनाडु में खोले जाऐगे
【द】उपर्युक्त सभी कथन सत्य है  ✔

प्रश्न=30. निन्म में से गलत कथन है  
【अ】रूपनगढ़ अजमेर में राजस्थान का पहला मेगा फ़ूड पार्क खुलेगा
【ब】 यह देश का 14 वा है  ✔
【स】 केंद्र सरकार प्रत्येक मेगा फ़ूड पार्क को 50 करोड़ की सिमा तक वित्तीय सहायता देगी
【द】केंद्र सरकार ने 42 मेगा फ़ूड पार्क की योजना 2008 में बनाई थी

यह देश का 13 वा मेगा फुड पार्क है

प्रश्न=31- ग्लोबल एग्रीटेक मिट के सम्बन्ध में कोनसा कथन गलत है  
【अ】 पहला GAM जयपुर में खोला गया
【ब】दूसरा GAM कोटा में खोलाग्या
【स】तीसरा GAM उदयपुर में खोला गया
【द】चौथा GAM जोधपुर में खोला गया ✔

One liner Questions 


Q-1- संयुक्त राष्ट्र खाद्य व कृषि संगठन ने किस वर्ष को मोटे अनाज का वर्ष मनाने का फैसला किया है?
उत्तर – 2023

Q-2 किस देश ने हाल ही में लोक परिवहन को 2019 से निशुल्क बनाने का निर्णय लिया है?

उत्तर – लक्सेम्बर्ग

Q-3- हाल ही में गूगल ने अपने किस उत्पाद को बंद करने की घोषणा की?

उत्तर – गूगल अल्लो...

Q-4- प्रदेश में सबसे लम्बी रेल सुरंग कहाँ निर्माणाधीन हैं-
उत्तर-- डीडवाना से इन्दावा ( दौसा-लालसोट रेलमार्ग )

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

अंजू काठपाल, धर्मवीर शर्मा अलवर, ज्योति वाधवा, कोमल शर्मा, चेना पोसवाल,गुर्जर


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website