Rajasthan Current Affairs 2018 -82

Rajasthan Current Affairs 2018 -82


 

प्रश्न 1 अन्नपूर्णा रसोई योजना के दूसरे चरण की शुरुआत कब की गई?
A 16 अक्टूबर 2017 ✔ 
B 15 दिसंबर 2017
C 14 नवंबर 2017
D 18 मार्च 2017

16 अक्टूबर 2017 को अन्नपूर्णा रसोई योजना के दूसरे चरण की शुरुआत अजमेर से की गई वसुंधरा राजे ने 51 स्मार्ट मोबाइल वैनों को हरी झंडी दिखाकर अलग-अलग शहरों के लिए रवाना किया अन्नपूर्णा रसोई योजना की शुरुआत 15 दिसंबर 2016 को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जयपुर से की थी प्रथम चरण में 12 शहरों के कुल 80 अन्नपूर्णा वैन लगाई गई थी

प्रश्न 2 वर्ष 2018 का सर्वश्रेष्ठ विधायक पुरस्कार किसे प्रदान किया गया ?
A अभिषेक मटोरिया ✔ 
B विजेंद्र ओला
C जोगाराम पटेल
D गोविंद सिंह डोटासरा

प्रश्न 3 राजस्थान में अभय कमांड सेंटर खोलने की घोषणा कब की गई ?
A 16 मार्च 2017 ✔
B 8 मार्च 2017
C 21 मार्च 2017
D 28 मार्च 2017

16 मार्च 2017 को माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा जयपुर में अभय कमांड सेंटर का उद्घाटन किया गया है
अभय कमांड सेंटर राजस्थान पुलिस द्वारा स्थापित अत्याधुनिक कंट्रोल रूम है जहां वीडियो कैमरा रिकॉर्डिंग, कॉल रिकॉर्डिंग, यातायात नियंत्रण, अपराध नियंत्रण, आपात स्थिति में तुरंत सहायता सभी एक ही जगह से संभव है
राज्य के चतुर्थ अभय कमांड सेंटर की घोषणा उदयपुर में राज्य का दूसरा डिजिफेस्ट समारोह2017 में की गई

प्रश्न 4 महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण 9 मई 2017 को कहां किया गया?
A चावंड उदयपुर
B कुंभलगढ़ दुर्ग में
C बाडोली उदयपुर में
D खरकड़ा गांव पाली में ✔

9 मई 2017 को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने महाराणा प्रताप की 24 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करो खेड़ा गांव पाली में किया इस प्रतिमा के निर्माण कर्ता मूर्तिकार लक्ष्मण व्यास थे

प्रश्न 5 पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत कब की गई?
A 13 दिसंबर 2017 ✔
B 27 सितंबर 2017
C 1 जून 2017
D इनमें से कोई नहीं

पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन अभियान की शुरुआत 1 जून 2017 को की गई इसके दूसरे चरण की शुरुआत 27 सितंबर 2017 को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में की

पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत 13 दिसंबर 2017 को की गई इसके तहत जिला स्तर पर शिविर आयोजित कर कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किए जा रहे हैं

प्रश्न 6 हैप्पीनेस इंडेक्स (प्रसन्नता सूचकांक )में राजस्थान का कौनसा स्थान है?
A 21
B 15
C 16
D 17 ✔

प्रश्न 7 स्वस्थ राज्य प्रगतिशील भारत रिपोर्ट के अनुसार राज्य का कौन सा स्थान है?
A 17
B 18
C 21
D 20 ✔

प्रश्न 8 आईईएक्स 10 ईयर्स एक्सीलेंस अवार्ड 2018 किसे प्रदान किया गया ?
A राजस्थान ऊर्जा विकास निगम ✔
B राजस्थान विद्युत नियामक निगम
C जोधपुर डिस्कॉम
D जयपुर डिस्कॉम

राजस्थान ऊर्जा विकास निगम को आईइएक्स 10 ईयर्स एक्सीलेंस अवॉर्ड 2018 दिया गया यह अवार्ड राजस्थान ऊर्जा विकास निगम की ओर से राजस्थान की डिस्कॉम के लिए बिजली सेगमेंट में किए गए कारोबार के लिए दिया गया

प्रश्न 9 जापान इंस्टीट्यूट ऑफ मैन्युफैक्चरिंग कौशल विकास केंद्र की स्थापना कहां की जाएगी?
A alwar ✔
B kota
C jodhpur
D Jaipur

प्रदेश में नीमराना( अलवर) औद्योगिक क्षेत्र में कौशल विकास केंद्र के रुप में जापान इंस्टिट्यूट ऑफ मैन्युफैक्चरिंग की स्थापना की जाएगी नवंबर 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा के दौरान यह समझौता हुआ

प्रश्न-10प्रदेश की पहली जैतून रिफाइनरी कहां स्थापित की जा रही है?
A अजमेर
B जयपुर
C अलवर
D बीकानेर ✔

लूणकरणसर बीकानेर में प्रदेश की पहली जैतून रिफाइनरी की स्थापना करने के साथ ही देश का पहला स्वदेशी ऑलिव ऑयल ब्रांड राज ऑलिव राजस्थान में विपणन के लिए तैयार किया जा रहा है जबकि जैतून के पत्तों से ओलिव ग्रीन टी सेंटर बस्सी जयपुर में स्थापित किया जाएगा

प्रश्न 11 दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कोरिडोर के तहत पहला विशेष निवेश क्षेत्र( स्पेशल इकोनॉमिक जोन सेज) कहां बनाया जाएगा?
A खुशखेड़ा भिवाड़ी नीमराणा ✔
B जोधपुर पाली मारवाड़
C अजमेर किशनगढ़
D जयपुर दौसा

प्रदेश में दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत *पहला विशेष निवेश क्षेत्र नीमराना अलवर में बनाया जा रहा है इस योजना के तहत प्रदेश में डीएम आई सी( दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर) के पांच चरण विकसित किए जायेंगे पहला खुशखेड़ा भिवाड़ी नीमराणा इन्वेस्टमेंट रीजन ,दूसरा जोधपुर पाली मारवाड़, तीसरा अजमेर किशनगढ़, चौथा राजसमंद भीलवाड़ा, पांचवा जयपुर दौसा में बनाया जाएगा

प्रश्न 12 राज्य की पहली स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी का निर्माण कहां किया गया?
A जामडोली जयपुर
B अजमेर रोड जयपुर ✔
C नीमराणा अलवर
D खुश खेड़ा अलवर

23 अप्रैल 2016 को देश की पहली स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी का उद्घाटन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्पेशल इकोनामिक जोन अजमेर रोड जयपुर में किया इस यूनिवर्सिटी के पहले कुलपति डॉक्टर ललित पवार बनाए गए

प्रश्न 13 2017 का फैस्टिवल ऑफ एजुकेशन कहां आयोजित किया गया?
A जयपुर ✔
B उदयपुर
C कोटा
D झालावाड़

5-6 अगस्त 2017 को जयपुर में आयोजित हुए पहले फेस्टिवल ऑफ एजुकेशन का उद्घाटन प्रकाश जावड़ेकर ने किया यूएई के संस्कृति और ज्ञान विकास मंत्री शेख नाह्यन मबारक अल नाह्यन विशिष्ट अतिथि रहे उद्घाटन समारोह के मौके पर वसुंधरा राजे ने प्रदेश के स्कूलों के सुदृढ़ीकरण के लिए बनाए गए

CSR पोर्टल ज्ञान संकल्प और मुख्यमंत्री विद्यादान कोष का लोकार्पण किया आगामी फेस्टिवल ऑफ एजुकेशन वर्ष 2018 उदयपुर में आयोजित किया जाएगा

प्रश्न 14 वस्त्र अंतरराष्ट्रीय स्तरीय टेक्सटाइल उद्योग मेला 2017 कहां आयोजित किया गया?
A मुंबई
B कोलकाता
C दिल्ली
D जयपुर ✔

वस्त्र अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय टेक्सटाइल उद्योग मेला 2017 रीको द्वारा फिक्की के सहयोग से जयपुर में 21 से 24 सितंबर 2017 तक आयोजित किया गया

प्रश्न 15 सैन्य अभ्यास इंद्र 2017 किन दो देशों की सेना के मध्य हुआ?
A भारत एवं नेपाल
B भारत एवं अमेरिका
C भारत एव जापान
D रुस एवं भारत ✔

भारत व रूस के बीच तीनों सेनाओं का संयुक्त अभ्यास इंद्र 2017 का सफलतापूर्वक संचालन 19 से 29 अक्टूबर 2017 तक रूस के ब्लदिबोस्तक में किया गया

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

RAMESH HUDDA


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website