Rajasthan Current Affairs 2018 -83

Rajasthan Current Affairs 2018 -83


राजस्थान सुजस फरवरी 2018


 

प्रश्न=1-मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत कितने चरणों में बेटियों को ₹50000 की सहायता दी जाती है?
【अ】 5
【ब】 6 ✅
【स】 7
【द】 8

प्रश्न=2- 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर झुंझुनू से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में किस मिशन का शुभारंभ किया?
【अ】बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ
【ब】राष्ट्रीय पोषण मिशन ✅
【स】अ व ब दोनों
【द】इनमें से कोई नहीं

प्रश्न=3- गौवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए बीकानेर जिले की किस तहसील में 5 करोड़ की लागत से गौ अभ्यारण्य स्थापित होगा?
【अ】 लूणकरणसर
【ब】 डूंगरगढ ✅
【स】 देशनोक
【द】 इनमें से कोई नहीं

प्रश्न=4- मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने बजट भाषण में कितने नए कॉलेज खोलने की घोषणा की?
【अ】 18 ✅
【ब】 20
【स】 16
【द】 22

प्रश्न=5- खगोल विज्ञान की किस शोध छात्रा ने ब्रह्मांड में गतिशील दो ब्लैक हॉल्स की खोज की और वह राजस्थान में किस जिले से है?
【अ】 रेशमा बंसल, अलवर
【ब】 करिश्मा शर्मा, भरतपुर
【स】 करीना गौड, धौलपुर
【द】 करिश्मा बंसल, भरतपुर ✅

प्रश्न=6- राजस्थान राज्य में जनगणना 2011 में लिंगानुपात 888 था व अक्टूबर 2017 में बढ़कर कितना हो गया?
【अ】 933
【ब】 940 ✅
【स】 927
【द】 935

प्रश्न=7- राजस्थान में सरकारी नौकरी में आयु सीमा 35 वर्ष से बढ़ाकर कितने वर्ष की गई है?
【अ】 36
【ब】 38
【स】 39
【द】 40 ✅  

प्रश्न=8- हरिपुरा मांझी पेयजल योजना किस जिले से संबंधित है?
【अ】 बूंदी
【ब】 झालावाड़
【स】 कोटा ✅ 
【द】 बारां

प्रश्न=9- सेना में तैनात होने वाली पहली मुस्लिम महिला कमीशंड ऑफिसर कौन है?
【अ】 अहमद बानो
【ब】 इसरत अहमद ✅ 
【स】 सजदे बानो
【द】 रजिया अहमद

प्रश्न=10- झुंझुनू की फाइटर जेट विमान उड़ाने वाली राजस्थान की प्रथम महिला कौन है?
【अ】 सुमन राव
【ब】 मोहना सिंह ✅ 
【स】 सुमन शर्मा
【द】 नीतू सिंह

प्रश्न=11-" राष्ट्रीय पोषण मिशन" का शुभारंभ और" बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" योजना का विस्तार कब हुआ?
【अ】 3 मार्च -राष्ट्रीय रक्षा दिवस
【ब】 8 मार्च- महिला दिवस ✅
【स】 16 मार्च -राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस
【द】 24 मार्च -विश्व टीबी (क्षय रोग) दिवस

प्रश्न=12- राज्य में जन्म से लेकर शिक्षा प्राप्त करने तक किस योजना में बेटियों को अलग अलग तरह की सहायता प्रोत्साहन पुरस्कार दिए जा रहे हैं?
【अ】 राजश्री योजना ✅
【ब】 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
【स】 राष्ट्रीय पोषण मिशन
【द】 महिला शक्ति केंद्र योजना

प्रश्न=13- 8 मार्च महिला दिवस के अवसर पर" राष्ट्रीय पोषण मिशन "का शुभारंभ और "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" योजना का विस्तार किन के हाथों हुआ?
【अ】 मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे
【ब】 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ✅
【स】 गृहमंत्री राजनाथ सिंह
【द】 उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू

प्रश्न=14- गंगानगर भरतपुर और दौसा में सामूहिक विवाह के दौरान बेटी बचाने के लिए कौन सा फेरा लिया जाता है?
【अ】 सातवा
【ब】 नोवा
【स】 आठवां ✅
【द】 पांचवा

प्रश्न=15- केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री कौन है?
【अ】 मेनका गांधी ✅
【ब】 निर्मला सीतारमण
【स】 राजकुमार सिंह
【द】 गजेंद्र सिंह शेखावत

प्रश्न=16- राजश्री योजना में बालिका के जन्म से लेकर बारहवीं कक्षा तक कितने रुपए की सहायता अलग-अलग चरणों में दी जा रही है?
【अ】 40000
【ब】 50,000 ✅
【स】 25000
【द】 35000

प्रश्न=17- 18 57 के स्वतंत्रता संग्राम में महारानी अवंतीबाई लोधा ने त्याग और बलिदान की मिसाल पेश की में किस जिले से थी?
【अ】 कोटा (सुकेत)
【ब】 बूंदी (इंदरगढ़)
【स】 झालावाड़ (मनोहरथाना )✅
【द】 बांरा (छबड़ा)

प्रश्न=18- वीरो ,वीरांगनाओ, और महापुरुषों का गौरवशाली इतिहास जन जन तक पहुंचाने के लिए कितने पैनोरमा बनाए जा रहे हैं?
【अ】 20
【ब】 30 ✅
【स】 40
【द】 25

प्रश्न=19- अपनी स्थापत्य कला वैभवशाली भवनो और अप्रतिम सौंदर्य के लिए कौन सा जिला विख्यात है?
【अ】 बीकानेर
【ब】 जोधपुर
【स】 जयपुर ✅
【द】 अजमेर

प्रश्न=20- राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा 19 फरवरी 2018 को भरतपुर का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया?
【अ】 265 वा
【ब】 285 वा ✅
【स】 255 वा
【द】 275 वा

21.रामनिवास गार्डन स्थित भूमिगत पार्किंग को दिल्ली जाने वाले राष्ट्रीय राजर्मागसे जोडने के लिये underpassबनाये जाने की योजना हैं?

(अ)अंतरराष्ट्रीय ✅ 
(ब)राष्ट्रीय
(स)हाइवे
(द)ग्रामीण

22.बूँदी मे नये museum की स्थापना सहित प्रदेश के कितने museums का जीणोद्धार किया जायेगा?

(अ)20 ✅ 
(ब)30
(स)25
(द)31

23.वर्तमान मे शहीद सैनिको के आश्रितों को नगद राशि 20लाख से बढाकर देने का प्रावधान है?

(अ)20
(ब)25 ✅ 
(स)35
(द)30

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

प्रभुदयाल मूंड, चूरू, नेहा शर्मा (झालावाड़), हनुमान सिंह गोदारा, धर्मवीर शर्मा अलवर


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website