Rajasthan Current Affairs 2018 -91th

Rajasthan Current Affairs 2018 -91th


राजस्थान सुजस मार्च 2018


प्रश्न=1- पंडित दीनदयाथल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर का तीसरा चरण कहां से प्रारंभ हुआ ?
अ) हनुमानगढ़ ✔
ब) सूरतगढ़
स) किशनगढ़
द) नवलगढ़

व्याख्या:➖पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के लिए तीसरे चरण के तहत हनुमानगढ़ में जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में कृषि उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और एसपी यादराम फांसल ने कुल 2260 कृत्रिम अंग उपकरण विशेष योग्यजन ओं को वितरण किए

प्रश्न=2. 2022 तक देश में कुपोषण दर 38 प्रतिशत से घटाकर कितना लाने का अनुमान है-?
अ) 25% ✔
ब) 22%
स) 20%
द) प्रतिशत

प्रश्न=3- झालावाड़ जिले के मनोहर थाना में किस वीरांगना का पैनोरमा मनाया जा रहा है?
【अ】 झांसी की रानी
【ब】 महारानी अवंती बाई  ✔
【स】 पन्नाधाय
【द】 उपरोक्त कोई नहीं

व्याख्या:➖ वीरो वीरांगना और महापुरुषों का गौरवशाली इतिहास जन जन तक पहुंचाने के लिए 30 पैनोरमा बनाए जा रहे हैं इसमें से एक पैनोरमा महारानी अवंतीबाई का भी है

प्रश्न=4- तीन सड़क परियोजना के अंतर्गत 193 किलोमीटर नेशनल हाईवे किस नाम से बनेगा?
【अ】 NH 25
【ब】 NH 11 ✔
【स】 NH 12
【द】 NH 8

व्याख्या:➖ राजस्थान के सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान ने बताया कि दूसरी सड़क परियोजना में जैसलमेर जिला मुख्यालय से बाधासर- आवा- रामगढ़ -तनोट माता- सरकारीतला तक 914 करोड रुपए की लागत से 193 किलोमीटर नेशनल हाईवे 11 के नाम से बनेगा इसके लिए 590 करोड रुपए की वित्तीय स्वीकृति मिल गई है 

5. उधोग और नगरीय विकास किसी भी देश का आधार स्तम्भ होता हैं रीको क्षैत्र मे बिजली उपभोग पर लगने वाले नगरीय उपक्रम को माफ किया गया था?

(अ)1 अप्रैल, 2017 ✔
(ब)2 अप्रैल,2018
(स)30,जून, 2018
(द)5,जून,2017

6.स्वैच्छिक श्रेणी परिवर्तन घोषणा योजना के अन्तर्गत लम्बित वीसीआर घोषणा की थी?

(अ)30,जून, 2018 ✔
(ब)22,जून,2018
(स)30जुलाई,2018
(द)25 ,जुलाई,2019

7.बजट भाषण मे कितने उपखंड मुख्यालयो पर नये मेडिकल काॅलेज खोलेने की घोषणा की?

(अ) 18 ✔ 
(ब) 22
(स) 20
(द) 14

8.कौनसे जिला मुख्यालय पर नयी मेवाड़ भील कोर बटालियन स्थापित करने की घोषणा की थी?

(अ) बांसवाड़ा ✔
(ब) जोधपुर
(स) चूरू
(द) बाडमेर

9.जयपुर, कोटा एंव उदयपुर मे पुलिस पेट्रोलिंग यूनिट कौनसी नवाचार के आधार पर संचालित किए गये थे?

(अ) महिला ✔
(ब) पुरुष
(स) आदिवासी
(द) भील महिला

प्रश्न=10- *राष्ट्रीय पोषण मिशन पर 2022 तक कुल कितने ₹ खर्च किये जायेंगे?
【अ】9 हजार करोड़ ✔
【ब】10 हजार करोड़
【स】11 हजार करोड़
【द】8 हजार करोड़

व्याख्या:➖ 2022 तक देश में राष्ट्रीय पोषण मिशन पर 9000 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

प्रश्न=11.देश का पहला गौ अभयारण्य कहाँ स्थापित होगा?
【अ】बीकानेर ✔
【ब】नागौर
【स】जालौर
【द】बाड़मेर

व्याख्या:➖ गौवंश के संरक्षण और संवर्धन के लिए बीकानेर की डूंगरगढ़ तहसील के नापासर गाँव में 5 करोड़ की लागत से गौ अभ्यारण्य स्थापित होगा।

प्रश्न=12- केंद्र सरकार ने राजस्थान को यमुना नदी का कितना जल देने की घोषणा की है?
【अ】1.119 बीसीएम ✔
【ब】 2.119 बीसीएम
【स】 1977 क्यूसेक
【द】 1980 क्यूसेक

व्याख्या:➖ केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान को यमुना जल में अपने हिस्से का पूरा 1.119 बिलियन क्यूसेक मीटर पानी देने की घोषणा की है। यह नदी के ताजेवाला हेड व ओखला हेड से सिंचाई,पेयजल के लिए दिया जाएगा  

प्रश्न=13- नेशनल अचीवमेंट सर्वे में राजस्थान का कौनसा स्थान है?
【अ】 पहला
【ब】 दूसरा ✔
【स】 तीसरा
【द】 चौथा

व्याख्या:➖ केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने नेशनल अचीवमेंट सर्वे में राजस्थान के पूरे देश में दूसरे स्थान पर आने के लिए बधाई दी है यह सम्मान कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की शिक्षा स्तर में सुधार में नवाचार के लिए दिया गया 

प्रश्न=14- बर्लिन में आयोजित आईटीबी समारोह में किस ट्रेन को बेस्ट टूरिस्ट ट्रेन ऑफ द ईयर का पुरस्कार प्रदान किया गया है?
【अ】 प्लेस ऑन व्हील्स ✔
【ब】 रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स
【स】 राजस्थान एक्सप्रेस
【द】 महाराजा एक्सप्रेस

व्याख्या:- शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स को बर्लिन में आयोजित आईटीबी समारोह में बेस्ट टूरिस्ट ट्रेन ऑफ द ईयर का पुरस्कार प्रदान किया गया है केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री के जी अल्फोंस ने राजस्थान पर्यटन विभाग के निदेशक प्रदीप बोरड़ को पुरस्कार सम्मान प्रदान किया 

प्रश्न=15- गुलाबी नगरी जयपुर की स्थिति में संधि की भीष्म पिता कहा जाता है?
【अ】 मिर्जा इस्माईल ✔
【ब】 मिर्जा इमेज
【स】 मिर्जा जयसिंह
【द】 मिर्जा धर्म राजा

प्रश्न=16- ब्रह्मांड में गतिशील दो ब्लैक होल की खोज किसने की है?
【अ】 करिश्मा चतुर्वेदी
【ब】 करिश्मा कपूर
【स】 करिश्मा बंसल ✔
【द】 करिश्मा शर्मा

व्याख्या:- खगोल विज्ञान की शोध छात्रा करिश्मा बंसल का संबंध बयाना,भरतपुर(राजस्थान) से हैं जिन्होंने अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू मैक्सिको में प्रोफेसर ग्रेग टेलर के निर्देशन में विगत 4 वर्षों से यह शोध कार्य किया है  

17. प्रत्येक नगरपालिका क्षेत्र मे एक-एक अम्बेडकर भवन बनाए जाने के लि कितनी राशि खर्च होगी?

(अ) 80करोड़ ✔
(ब) 40करोड़
(स) 50करोड़
(द) 30करोड़

18.जनजाति क्षेत्र में सिचाई सुविधाओं के विकास हेतु कितने नवीन सामुदायिक जलोत्थान सिंचाई योजनाओं की क्रियान्वित होगी?

(अ) 25 ✔
(ब) 27
(स) 12
(द) 16

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

बालूराम चौधरी कुचामन, अंकित शर्मा जयपुर, प्रभुदयाल मूडं, चूरू, नेहा शर्मा (झालावाड़), पुष्पेंद्र कुलदीप झुंझुनू, धर्मवीर शर्मा अलवर


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website