Rajasthan Current Affairs 2018 Quiz 08 ( राजस्थान नवीन जीके )

Rajasthan Current Affairs 2018 Quiz 08


 

प्रश्न-01 पत्थरो को तराशने से निकली स्लरी से टाइल्स बनाने का देश का पहला प्लांट कहा बनेगा..?
(अ) जयपुर
(ब) जौधपुर
(स) कोटा✅
(द) उदयपुर

"विस्तार"- "पर्यावरण के लिए मुसीबत बनी कोटा स्टोन स्लेरी से अब निजात मिल सकेगी l स्मार्ट सिटी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोग्राम के तहत कोटा में स्लरी से टाइल्स बनाने का प्लांट स्थापित किया जाएगा l"

प्रश्न-02 3 दिसम्बर 2017 को मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने किस स्थान पर जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का शिलान्यायस किया..?
(अ) वेणेश्वर
(ब) त्रिपुरा सुन्दरी
(स) मानगढ़ धाम✅
(द) गलियारकोट

"विस्तार"- "मानगढ़ धाम (बॉसवाङा) में है इसे राजस्थान का जलियावाला बाग़ के नाम से जाना जाता है मानगढ़ धाम घटना "सम्भ सभा" के नेता गुरु गोविन्द सिँह से सम्बंध रखती है"

प्रश्न-03 प्रदेश के किस स्थान पर राज्य सरकार इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कराने जा रही है..?
(अ) कोलाना(झालावाड़)✅
(ब) रातानाडा(जौधपुर)
(स) डबोक(उदयपुर)
(द)गंगानगर सिटी(स. माधोपुर)

"विस्तार"- "दक्षिणी राजस्थान में कोटा के बाद कोलाना(झालावाड़) में हवाई पट्टी ही है, 5676 फिट लम्बी इस हवाई पट्टी से वर्तमान में छोटे विमानों(चार्टर्ड) का संचालन हो रहा है l"

प्रश्न-04 वर्तमान में राज्य में कुल एयरपोर्ट है ..?
(अ) 6✅
(ब) 5
(स) 4
(द) 9

"विस्तार"- "वर्तमान में राज्य में कुल 6 एयरपोर्ट है,
1-सांगानेर(जयपुर)
2-रातानाडा( जौधपुर)
3-माहाराणा प्रताप, डबोक(उदयपुर)
4- कोटा एयरपोर्ट
5- बीकानेर एयरपोर्ट
6- जैसलमेर एयरपोर्ट

प्रश्न-05 किशनगढ़(अजमेर), बीकानेर के अलावा राज्य में तीसरा नवनिर्मित नागरीक हवाई अड्डा कहा है..?
(अ) जौधपुर
(ब) झालावाड़
(स) जैसलमेर✅
(द) जालौर

प्रश्न-06 2-3 दिसम्बर,2017 को दुसरा राजस्थान डिजीफेस्ट का आयोजन कहा हुआ.?
(अ) जयपुर
(ब) जौधपुर
(स) बीकानेर
(द) उदयपुर✅

"विस्तार"- "मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मोहनलाल सुखाड़िया विवि उदयपुर में हुए दूसरे डिजीफेस्ट में हिन्दी ई-मेल आईडी की शुरुआत की l प्रदेश सरकार ने इसके लिए "राजस्थान.भारत डोमेन" भी तैयार कर लिया है l इसके तहत सबसे पहली आइडी मुख्यमंत्री राजे की 'वसुंधरा@राजस्थान.भारत" लॉन्च की गई l

प्रश्न-07 13 दिसम्बर,2017 को राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर राज्य समारोह कहा आयोजित किया गया..?
(अ) जयपुर
(ब) बीकानेर
(स) झुंझुनू✅
(द) उदयपुर

"विस्तार"- " राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित समारोह में मुखमंत्री वसुंधरा राजे ने कई घोषणाए की- ? "जिस में भर्ती परीक्षाओ में अधिकतम आयु सीमा 35 से बढ़ाकर 40 करने और एक लाख 40 हजार नई भर्तियाँ निकालने की घोषणा की गई l"
? "झुंझुनू में राज्य क्रीड़ा संस्थान की स्थापना होगी l इसमे राज्य की सभी 15 खेल अकादमियाँ सम्बंद्व होगी l"

? "जनवरी 2018 से प्रदेश के सरकारी भूमि विकास बैंको से किसानो को 5.5% ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध होगा l अभी ये ब्याज दर 6.7% है l"

? "भूमि विकास बेंको में ऋण लेने वाले किसानो को अप्रैल,2018 से बीमा कवर 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रु. किया जाएगा l"

प्रश्न-08 लगातार दूसरे वर्ष राष्टीय ऊर्जा सरक्षण पुरस्कार 2017 किस राज्य को मिला..?
(अ) गोंवा
(ब) राजस्थान✅
(स) केरल
(द) उत्तर-प्रदेश

"विस्तार"- *"स्ट्रीट लाइट क्षेत्र
में श्रेष्ठ कार्य करने पर केन्द्रीय
ऊर्जा मंत्रालय ने राजस्थान को
राष्ट्रिय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार
2017 प्रदान किया है,*

?प्रदेश में LFD लाइट्स लगाकर 1832 लाख यूनिट्स बिजली की बचत की गई l

? जयपुर रेलवे स्टेशन: राष्टीय ऊर्जा सरक्षण दिवस पर ऊर्जा विभाग ने जयपुर रेलवे स्टेशन को ऊर्जा संरक्षण का पुरस्कार प्रदान किया है

प्रश्न-09 क्रिकेटर "कमलेश नागर कोटि" भारत अंदर-19 के विश्व् कप में खेल है निम्न वर्ष..?
(अ) 2016
(ब) 2015
(स) 2017
(द) 2018 ✅

"विस्तार"- 13 जनवरी से 3 फ़रवरी 2018 के मध्य न्यूजीलेंड में खेली गई अण्डर-19 विश्व् कप क्रिकेट प्रतियोगिता में राजस्थान युवा क्रिकेटर "कमलेश नागर कोटि(जयपुर), व राहुल चाहर" को 16 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया था"

प्रश्न-10 मोखनिया गॉव(उदयपुर) में राज्य का कौनसे नंबर का पुलिस ट्रेनिग स्कुल बनेगा..?
(अ) 8वे
(ब) 10वे✅
(स) 7वे
(द) 6वे

"विस्तार"- उदयपुर से 12 किमी. मोखनिया गॉव में राज्य का 10वाँ पुलिस ट्रेनिंग स्कुल बनेगा l इसमे 500 सिपाहियो को प्रशिक्षण दिया जाएगा l

प्रश्न-11 बाड़मेर जिले के किस स्थान पर दिसम्बर में 12 साल बाद अर्द्वकुम्भ सुईयाँ मैला भरा..?
(अ) पंचपद्ररा
(ब) सिवाना
(स) चौहटन✅
(द) गडरारोड़

"विस्तार"- बाड़मेर जिले के चौहटन नामक स्थान पर दिसम्बर में 12 साल बाद अर्द्वकुम्भ सुईयाँ मैला भरा l मैले में लगभग 6 लाख श्रद्धालु पहुँचे

प्रश्न-12 प्रदेश सरकार की किस योजना को "राष्टीय ई-गवर्नस अवार्ड" 2018 प्रदान किया गया है..?
(अ) भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना
(ब) जल स्वावलम्बन अभियान✅
(स) राजश्री बीमा योजना
(द) राज नैट योजना

प्रश्न-13 1 फ़रवरी 2018 को किसे साहित्य अकादमी के भाषा सम्मान से सम्मानित किया गया..?
(अ) नंद भारद्वाज
(ब) उदय नारायण सिंह
(स) रमेश कुंतल मेंघ
(द) शेष आनंद मधुकर✅

"विस्तार-"- मगाधि भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार शेष आनंद कुमार को वर्ष 2016 के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया है l

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

अय्यूब खान भीलवाड़ा

2 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website