Rajasthan Current Affairs 2018 Quiz 43 ( राजस्थान समसामयिकी )

Rajasthan Current Affairs 2018 Quiz 43


( राजस्थान समसामयिकी )


प्रश्न 1 राजस्थान साहित्य अकादमी के वार्षिक पुरस्कारों (2017 -18)में निम्नलिखित में से कौन सुमेलित है

पुरस्कार -------व्यक्ति का नाम
1 शंभू दयाल सक्सेना पुरस्कार-- डॉक्टर मथुरेश नंदन कुलश्रेष्ठ
2 पंडित जनार्दन राय नागर सम्मान --गोविंद भारद्वाज
3 कन्हैयालाल सहगल पुरस्कार-- हरिदर्शन सहगल
4 देवीलाल सामर पुरस्कार-- रमेश खत्री
5 मीरा पुरस्कार-- दीप्ति कुलश्रेष्ठ
A1,2,3,4,5
B 3,4,5
C1,3,5
D 3,5

B) 3,4,5
वर्ष 2017 18 के लिए पुरस्कार और व्यक्तियों का सही क्रम निम्नलिखित है
सुधीर पुरस्कार (कविता) --पद्मजा शर्मा
देवीलाल सामर पुरस्कार(नाटक) --रमेश खत्री
कन्हैया लाल सहगल पुरस्कार(विविध) --हरिदर्शन सहगल
शंभू दयाल सक्सेना पुरस्कार(बाल साहित्य) --गोविंद भारद्वाज
पंडित जनार्दन राय नागर सम्मान --मथुरेश नंदन कुलश्रेष्ठ

प्रश्न 2 निम्न पुरस्कृत व्यक्ति तथा उनकी कृतियां दी हुई हैं निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है
Aडॉ पद्मजा शर्मा -- (कृती मैं बोलूंगी)
Bरमेश खत्री ---(कृति मोको कहां ढूंढे रे)
Cदीप्ति कुलश्रेष्ठ --(अंधे मोड़ के आगे)
Dगोविंद भारद्वाज --(बिल्ली के गले में घंटी)

D गोविंद भारद्वाज की कृति है-- (बिल्ली मौसी बड़ी सयानी)

प्रश्न 3 11 मार्च 2018 को उदयपुर में आयोजित किए गए महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउंडेशन के 36 वें वार्षिक सम्मान समर्पण समारोह में अंतर्राष्ट्रीय कर्नल जेम्स टॉड सम्मान किसे प्रदान किया गया
A प्रोफेसर जॉन स्ट्रटनन हावले
B सुहासिनी हैदर
C श्रीधरन
D सलीम गफूर शेख

ऑप्शन A प्रोफेसर जॉन स्ट्रेटनन हावल
सुहासिनी हैदर--- हल्दीघाटी सम्मान
श्रीधरन-- हकीम खान सूर अलंकरण
सलीम गफूर शेख --पन्नाधाय सम्मान

प्रश्न 4 द हिंदू की राजनयिक संपादक कौन है
A सुहासिनी हैदर
B रमेश खत्री
C हरदर्शन सहगल
D डॉ पद्मजा शर्मा

A सुहासिनी हैदर द हिंदू की राजनीतिक संपादक है

प्रश्न 5 निम्नलिखित वाक्यों पर विचार करें
1-- 25 जनवरी 2018 को रक्षामंत्री कॉमनडेशन अवार्ड से भुवनेश राठौर को सम्मानित किया गया
2 --इसी दिन नारायणदास महाराज एवं महाराव रघुवीर सिंह को पद्मश्री सम्मान दिया गया

A उपरोक्त दोनों कथन सत्य है
B केवल कथन एक सत्य है
C केवल कथन दो सत्य है
D दोनों कथन असत्य हैं

C केवल कथन दो सत्य है
व्याख्या राजस्थान के युवक भुवनेश राठौर को 22 जनवरी 2018 को रक्षा मंत्री कमोडशन अवार्ड मिला जबकि 25 जनवरी 2018 को केंद्र सरकार द्वारा घोषित किए गए पद्मश्री पुरस्कार से नारायणदास महाराज एवं महाराव रघुवीर सिंह को नवाजा गया

प्रश्न 6 21 दिसंबर 2017 को राज्यपाल कल्याण सिंह ने डॉक्टर कोमल कोठारी स्मृति लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से किस कलाकार को नवाजा
A पंकज गहलोत
B विकास जाखड़
C राजयोगिनी दादी जानकी
D बंसीलाल खिलाड़ी

D बंसीलाल खिलाड़ी

प्रश्न 7 22 जनवरी 2018 को कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया की ओर से कोलकाता में आयोजित 52 वें वार्षिक सम्मेलन में निम्न में से कौन-सा/ कौन-कौन सा पुरस्कार राजस्थान को प्रदान किया गया
1 ई गवर्नेंस श्रेणी में देश के सर्वश्रेष्ठ राज्य का स्टेट कैटेगरी अवार्ड
2 शिक्षा के क्षेत्र में राज्य ई ज्ञान पुरस्कार
3 महिला सुरक्षा के क्षेत्र में राज्य महिला सुरक्षा सर्वश्रेष्ठ तकनीक अवार्ड
4 मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान
5 स्वास्थ्य के क्षेत्र में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना पुरस्कार

A उपरोक्त सभी
B केवल प्रथम 3
C 4 व 5
D 3, 4 व 5

A उपरोक्त सभी

व्याख्या-- 22 जनवरी 2018 को 52 वी वार्षिक सम्मेलन में ईं रत्न ऑफ इंडिया सम्मान मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे को प्रदान किया गया
जिसके अंतर्गत राज्य की इन योजनाओं को भी अवार्ड मिले
ई गवर्नेंस श्रेणी में देश में सर्वश्रेष्ठ राज्य का स्टेट कैटेगरी अवार्ड
शिक्षा के क्षेत्र में राज्य को इ ज्ञान पुरस्कार
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान को इ गवर्नेंस अवार्ड
स्वास्थ्य क्षेत्र में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा

प्रश्न 8 30 जनवरी 2018 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पहली बार उल्लेखनीय योगदान करने वाली 112 प्रथम महिलाओं को सम्मानित किया इसमें प्रदेश की कौन सी दो महिलाएं सम्मानित हुई हैं
A छवि राजावत और अपूर्वी चंदेला
B छवि राजावत और प्रतिभा
C मंजू और छवि राजावत
D मंजू और प्रतिभा

C मंजू और छवि राजावत

प्रश्न 9 दिसंबर 2017 में प्रदेश की दूसरी और देश की चौथी महिला पायलट बनने का गौरव किसने प्राप्त किया
A दीपिका चौहान
B प्रतिभा
C अवनी चतुर्वेदी
D भावना कांत

B प्रतिभा

प्रश्न 10 13 अप्रैल 2017 को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा प्रदान किए गए पद्म पुरस्कारों में राज्य के किन दो शख्सियत को सम्मानित किया गया
A पंडित विश्व मोहन भट्ट एवं तिलक गिताई
B पंडित विश्व मोहन भट्ट, पवन कुमार चामलिंग
C तिलक गिताई , पवन कुमार चामलिंग
D कमलेश नगरकोटी , पंडित विश्व मोहन भट्ट

A पंडित विश्व मोहन भट्ट एवं तिलक गिताई

व्याख्या-- पंडित विश्व मोहन भट्ट को मोहन वीणा के लिए पद्मभूषण और तिलक गिताई को कला एवं पेंटिंग क्षेत्र में (किशनगढ़ शैली) के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया

 

Quiz Winner- पीके नागोरी


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

चित्रकूट त्रिपाठी

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website