Rajasthan Current Affairs 2018 Quiz 44 ( राजस्थान समसामयिकी )

1. वर्ष 2018 का 'मैन बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार' ओल्गा तोकार्कजुक उनकी किस कृति के लिए दिया गया-

A) विल्ड लाइफ
B) डार्क वर्ल्ड 
C) फ्लाइट्स
D) बिग मुवर
?C) फ्लाइट्स ✔⚜

ध्यातव्य है कि ओल्गा तोकार्कजुक की यह किताब आधुनिक यात्राओं पर लिखित दार्शनिक चिंतन पर आधारित है।

2. वर्ष 2017 का 'बिहारी पुरस्कार' विजय वर्मा को उनकी किस कृति के लिए दिया गया है -

A) लोकावलोकन
B) अंधे मोड से आगे
C) स्मृतियां
D) खिलखिलाते फूल
?A) लोकावलोकन ✔⚜

बिहारी पुरस्कार किसी हिन्दी या राजस्थान भाषा के लेखक को ही दिया जाता है। 2017 के पुरस्कार की घोषणा 11 मई 2018 को की गई।

प्रश्न 3 निम्नलिखित में से किस पशु को पशुधन श्रेणी में राजकीय पशु घोषित किया गया है
A चिंकारा 
B ऊंट
C गाय 
D बकरी
ऑप्शन बी उट

30 जून 2014 को ऊंट को राष्ट्रीय पशु घोषित किया गया था चिंकारा वन्यजीव श्रेणी में राजकीय पशु रहेगा जबकि ऊंट पशुधन श्रेणी में राजकीय पशु रहेगा बैठक में रेगिस्तान के जहाज कहलाने वाले ऊंट को राजकीय पशु घोषित करने का अहम फैसला लिया गया इस से कैमल के संरक्षण करने वध और इनकी तस्करी पर रोक लगाने के लिए राजस्थान उष्ट्र वंशीय पशु अधिनियम 2014 बनाने को मंजूरी दी गई इस फैसले से ऊंटों के पलायन तस्करी पर रोक लगेगी 
राष्ट्रीय पशु बाघ 
राष्ट्रीय पक्षी मोर 
राज्य पशु चिंकारा (wild)
राज्य पक्षी गोडावण
प्रश्न 4 झुंझुनू निवासी प्रदेश के किस बहादुर को शौर्य चक्र 2018 से सम्मानित किया जाएगा
A विकास जाखड़
B पंकज गहलोत
C भुवनेश राठौर
D हिमांशु लांबा

A विकास जाखड़

रांची झारखंड में सीआरपीएफ में सहायक कमांडेंट पद पर कार्यरत विकास ने नक्सली हमले से बहादुरी का परिचय देते हुए 7 नक्सलियों को मारकर अपने साथियों की जान बचाई थी

प्रश्न 5 गजल सम्राट जगजीत सिंह की स्मृति में शुरू किया गया पहला जगजीत सिंह सम्मान 3 फरवरी 2016 को प्रदान किया गया था
A इले राजा
B मंजुल भार्गव
C मधु आचार्य 
D विवान कपूर
ऑप्शन ए इले राजा 
इले राजा दक्षिण के जाने माने संगीतकार

प्रश्न 6 2016 को राज्यपाल कल्याण सिंह ने किसे राजस्थान रत्न से सम्मानित किया
A शीतल दुगड़
B मंजुल भार्गव 
C दीपक चौहान
D विवान कपूर
ऑप्शन बी मंजुल भार्गव
मंजुल भार्गव भारतीय मूल के कनाडाई अमरीकन गणितज्ञ है वर्तमान में प्रिंसटन विश्वविद्यालय में गणित के प्रोफेसर हैं वर्ष 2014 में उन्हें फील्ड्स मेडल पुरस्कार मिला था इसे गणित का नोबेल पुरस्कार कहा जाता है वर्ष 2015 में भारत सरकार उन्हें पदम भूषण से सम्मानित कर चुकी है

प्रश्न 7 राज्य में 8 मार्च 2017 को नारी शक्ति पुरस्कार 2016 से सम्मानित व्यक्ति जिसने राज्य को पूरे देश में बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ योजना के तहत बेहतरीन काम किया है
A कृष्णा पूनिया
B भुवनेश्वरी कुमारी 
C अनिता भदेल
D शीतल दुगार
श्री अनिता भदेल
व्याख्या यह पुरस्कार राज्य की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल ने ग्रहण किया

प्रश्न 8 6 अगस्त 2017 को वर्ष 2017 का वीर दुर्गादास राठौड़ सम्मान किसे प्रदान किया गया
A भावना कांत 
B मोहना सिंह 
C दीपक चौहान 
D उपरोक्त में से कोई नहीं
ऑप्शन C दीपक चौहान

व्याख्या जरूरतमंदों को विधिक सहायता उपलब्ध कराने के कार्य को सराहते हुए एडवोकेट दीपक चौहान को वीर दुर्गादास राठौर सम्मान प्रदान किया गया यह पुरस्कार जोधपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी ने प्रदान किया

प्रश्न 9 29 अगस्त 2017 को प्रदेश के किस पैरा एथलीट को देश के सर्वोच्च खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
A अपूर्वी चंदेला 
B अनिल पालीवाल 
C विजय कुमार राजसोनी
D देवेंद्र झाझड़िया
डी देवेंद्र झाझरिया
व्याख्या रियो पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता चूरु निवासी देवेंद्र झाझरिया को देश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया

प्रश्न 10 3 दिसंबर 2017 को प्रदेश के किस थेवा कलाकार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया? प्रतियोगिता का अति महत्वपूर्ण प्रश्न

A अपूर्वी चंदेला 
B अनिल पालीवाल 
C विजय कुमार राजसोनी
D पवन कुमार
ऑप्शन श्री विजय कुमार राजसोनी
व्याख्या कांठल की प्रसिद्ध थेवा कला को एक बार फिर सम्मान मिला है नई दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रतापगढ़ के थेवा कलाकार विजय कुमार राज सोनी को उनकी कृति शाही सवारी को लेकर सम्मानित किया गया यह सम्मान रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया गौरतलब है कि थेवा को विश्व स्तर पर ख्याति दिलाने पर प्रथम बार वर्ष 1966 में राष्ट्रपति के हाथों विजय कुमार के पिता राम प्रसाद राज्य सोनी को पुरस्कार दिया गया था
 


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

चित्रकूट त्रिपाठी


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website