Rajasthan Current Affairs 2019 : 06

Rajasthan Current Affairs 2019 : 06


दैनिक समसामयिक


प्रश्न-1.. कॉलेज स्टूडेंट्स को फ्री में सेनेटरी नैपकिन बांटने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बना ?

(अ)- मध्य प्रदेश
(ब)- उत्तर प्रदेश
(स)- राजस्थान ✔
(द)- गुजरात

व्याख्या➖ कॉलेज स्टूडेंट्स को फ्री में सेनेटरी नैपकिन बांटने मे राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है राज्य के उच्च शिक्षा विभाग 3 जुलाई 2019 से शुरू हो रहे सत्र में राजस्थान के सभी 189 सरकारी कॉलेजों में फ्री सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाने का फैसला किया है यह फैसला नहीं सरकार के 60 दिन के कार्यक्रम का एक भाग है इसी के तहत राज्य में कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए शिक्षा मुफ्त कर दी जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य राजस्थान के कॉलेजों में लगभग 280000 लड़कियां पढ़ती है इनमें से कई लड़कियां बेहद गरीब या निम्न आय वाले परिवार से आती है यह लड़कियां सेनेटरी नैपकिन नहीं खरीद पाती है राज्य में फ्री सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाने के लिए स्वास्थ्य कर्ता द्वारा लगातार अभियान चलाए गए हैं

प्रश्न-2.. पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार द्वारा राजस्थान के किस जिले से सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाने की शुरुआत की गई 

(अ)- जयपुर
(ब)- अजमेर ✔
(स)- कोटा
(द)- उदयपुर

व्याख्या➖ पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार द्वारा राजस्थान के अजमेर जिले से सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाने की शुरुआत की गई थी, इसका उद्देश्य महिलाओं की झिझक और स्वास्थ्य जागरूकता को ध्यान में रखते हुए वसुंधरा सरकार द्वारा सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाने की पहल की गई थी, यह मशीन एटीएम की तरह कार्य करती है पिछली सरकार द्वारा अजमेर में सत्ता जगह पर यह मशीन लगाई गई थी इसमें कोई भी महिला ₹10 डाल कर नैपकिन प्राप्त कर सकती है

वसुंधरा सरकार द्वारा राजस्थान के अजमेर जिले से सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाने की शुरुआत की गई थी

प्रश्न-3.. पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प मेले आयोजन कब से प्रारंभ हुआ ?

(अ)- 5 जनवरी 2019
(ब)- 2 जनवरी 2019
(स)- 3 जनवरी 2019
(द)- 4 जनवरी 2019 ✔

व्याख्या➖ 4 जनवरी 2019 से जोधपुर पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन किया यह मेला 13 जनवरी 2019 तक चलेगा पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प मेले की थीम कौशल विकास एवं श्रम कल्याण है इसके तहत युवाओं को रोजगार और श्रमिकों के कल्याण के लिए राज्य द्वारा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा, इस मेले का उद्देश्य लघु उद्योग और बड़े उद्योगों को बढ़ावा देना है इस मेले का उद्घाटन उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा द्वारा किया गया

प्रश्न-4.. राजस्थान के किस जिले में देश का दूसरा और उत्तर पश्चिम रेलवे का सबसे लंबा फुटओवर ब्रिज बनाने का रिकॉर्ड बनाया है?

(अ)- बीकानेर
(ब)- गंगानगर
(स)- जोधपुर ✔
(द)- हनुमानगढ़

व्याख्या➖ राजस्थान के जोधपुर शहर ने देश का दूसरा और उत्तर पश्चिम रेलवे का पहला सबसे लंबा फुटओवर ब्रिज बनाने का रिकॉर्ड बनाया है इस फोटो में ब्रिज की लंबाई 286 मीटर है इस बनाने में लगभग 5 करोड़ की लागत आई है यह फुट ओवर ब्रिज भगत की कोठी उपनगरीय रेलवे स्टेशन के दूसरे द्वार को डीजल शेड रोड पर खुलता है इससे पूर्व भी जोधपुर रेलवे स्टेशन ने स्वच्छता के मामले में पहला स्थान प्राप्त किया था

देश का पहला सबसे लंबा फुट ओवर ब्रिज अगस्त 2014 में छत्रपति शिवाजी टर्मिनल स्टेशन पर बनाता है यह 364 मीटर लंबा है किस स्थान पर 94 मीटर का फुट ओवरब्रिज पहले से ही था इसमें 270 मीटर लंबा और फुटओवर ब्रिज बना जोड़ा गया अगर माना जाए तो भगत की कोठी का फुट ओवर ब्रिज मुंबई के सीएसटी से भी 16 मीटर लंबा है

प्रश्न-5.. राजस्थान राज्य को केंद्र सरकार द्वारा संचालित किन योजनाओं में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है?

(अ)- प्रधानमंत्री आवास योजना व दीनदयाल अंत्योदय योजना
(ब)- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन और उज्जवला योजना
(स)- प्रधानमंत्री आवास योजना और उज्जवला योजना
(द)- दीनदयाल अंत्योदय योजना और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना ✔

व्याख्या➖ दिसंबर 2018 तक के समस्त घटकों के निर्धारित लक्ष्य के उपलब्धियों के आधार पर राजस्थान को केंद्र सरकार की दीनदयाल अंत्योदय योजना और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है इस मिशन के अंतर्गत अभी तक लाखों लोगों को इसका लाभ मिला है

इस योजना का मुख्य उद्देश्य शायरी गरीब परिवार के रोजगार औराई के आश्रम में वृद्धि करना और उनका सतत एवं समग्र विकास किया जाना है 1 अप्रैल 2016 से प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों में इस मशीन का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिसका एनआईसी की ओर से संधारित लाइव पोर्टल के माध्यम से समीक्षा कर विभिन्न घटकों के क्रियान्वयन एवं पदों के आधार पर राज्यों की रैंकिंग निर्धारित की जाती है

Q 6. 10% सवर्ण आरक्षण लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बना ?

A. आंध्र प्रदेश
B. राजस्थान
C. गुजरात ✔
D.मध्यप्रदेश

Q 7. 10% सवर्ण आरक्षण लागू करने वाला देश का दूसरा राज्य कौन सा बना।

A. छत्तीसगढ़
B. उड़ीसा
C. झारखंड ✔
D. उत्तर प्रदेश

Q 8. 10% सवर्ण आरक्षण लागू करने वाला देश का तीसरा राज्य कौन सा बना।

A. तमिलनाडु
B. बिहार
C. असम
D. उत्तर प्रदेश ✔

प्र. 9 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' की स्थापना गुजरात में किस स्थान पर की गई, जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवम्बर, 2018 में अनावरण किया?
(अ) आनंद
(ब) केवडिया ✅
(स) राजनांदगांव
(द) गांधीनगर

प्र.10 - '13वें आसियान सम्मेलन' के दौरान क्वाड देशों की तीसरी बैठक का आयोजन नवम्बर, 2018 में कहाँ पर हुआ?
(अ) चीन
(ब) सिंगापुर ✅
(स) मलेशिया
(द) इंडोनेशिया

प्र.11 - किस भारतीय व्यवसायी को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'नाइट ऑफ द लीजियन ऑफ ऑनर' से 28 नवम्बर, 2018 को सम्मानित किया गया?
(अ) मुकेश अंबानी
(ब) रतन टाटा
(स) अजीम प्रेमजी ✅
(द) कुमार मंगलम् बिड़ला

प्र. 12 - 'जी-20 शिखर सम्मेलन' का शुभारंभ 30 नवम्बर, 2018 को निम्न में से किस स्थान पर किया गया?
(अ) ब्यूनस आयर्स ✅
(ब) कैनबरा
(स) ओटावा
(द) ब्राजीलिया

प्र. 13 - 'धर्म गार्डियन-2018' नामक संयुक्त सैन्य अभ्यास किन दो देशों की सेनाओं द्वारा 1-14 नवम्बर, 2018 की किया गया?
(अ) भारत - इजरायल
(ब) भारत - जापान✅
(स) भारत - नेपाल
(द) भारत - मलेशिया

 

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website