RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS APRIL 2017 ( PART 02)

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS APRIL 2017


( PART 02)



  1. ​दिसंबर 2016 को भारत सरकार के उपभोक्ता मामलात खाद्य सावजनिक वितरण मंत्रालय ने राजस्थान को किस अवार्ड से सम्मानित किया था-कंज्यूमर फ्रेंडली स्टेट अवार्ड से

  2. केंद्रीय उपभोक्ता मामलात खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री रामविलास पासवान ने राजस्थान को कंज्यूमर फ्रेंडली स्टेट अवार्ड किसे प्रदान किया था -कैलाश चंद मीणा (अतिरिक्त खाद्य आयुक्त)

  3. खाद्य विभाग के प्रमुख सचिव कौन है-डॉक्टर सुबोध अग्रवाल

  4. 24 दिसंबर 2016 को राजस्थान को मिला कंज्यूमर फ्रेंडली स्टेट अवार्ड को श्री मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को किस व्यक्ति द्वारा सौपा गया है -सुबोध अग्रवाल द्वारा

  5. सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए पहली बार किस कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी- पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रेरक उद्बोधन श्रंखला

  6. राज्य के सरकारी विद्यालयों में प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को रचनात्मक और सृजनात्मक क्षमता को प्रोत्साहन करने के उद्देश्य से किस सभाओं का आयोजन किया जाएगा -संस्कार सभाओं का

  7. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के किस कार्यालय में आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी संपन्न स्टूडियो का निर्माण किया जाएगा-जयपुर में

  8. किस योजना के तरह शिक्षा विभाग के अधिकारी सीधे ही विद्यालयों में वी. सी.कर सकेंगे -आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी संपन्न स्टूडियो के निर्माण से

  9. प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत गरीबों को आवास देने में देश में राजस्थान किस स्थान पर है- दूसरे स्थान पर

  10.  प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूरे देश भर में निर्मित किए गए मकानों का कितने प्रतिशत आवास अकेले गुजरात में निर्मित किया गया है -32 प्रतिशत आवास

  11. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश में किस शहर में सबसे ज्यादा आवासीय मकानों का निर्माण किया गया है -जयपुर में (7434)

  12. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राजस्थान में अब तक कुल कितने प्रतिशत मकानों का निर्माण किया जा चुका है-1317 फीसदी

  13. राजस्थान में जल क्षेत्र में किस परियोजना के माध्यम से 25 जिलों के 137 बांधों और उनकी नहरों का जीर्णोद्वार किया जाएगा- आजीविका सुधार परियोजना के तहत

  14. राजस्थान में जल क्षेत्र में आजीविका सुधार परियोजना के माध्यम से कितने करोड़ की लागत से जिलों के बांध और नहरों का जीर्णोद्धार किया जाएगा-2606 करोड़ से

  15. आजीविका सुधार परियोजना के तहत कितने लाख हेक्टेयर सिंचित क्षेत्र लाभान्वित होंगे-4.68 लाख हेक्टेयर

  16. आजीविका सुधार परियोजना के माध्यम से किसानों को किस कार्य में दक्ष किया जाएगा -क्षमतावर्धन और प्रशिक्षण में

  17. राज्य में ग्रामीण क्षेत्र में प्रदेश का पहला प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्रीय किस स्थान पर खुला है- मंडावर (दौसा) में

  18. देश में शिक्षित बेरोजगारों को प्रशिक्षण देकर रोजगार मुहैया कराने के  उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा कौन से केंद्र खोले जा रहे हैं- प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र

  19. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा देश में 32 प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन कब किया गया था- 2 अप्रैल 2017 को (इंटरनेट के माध्यम से)

  20. प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र में कितने कौशल विकास केंद्रों का उद्घाटन राज्य मे 2 अप्रैल 2017 को किया गया-तीन प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र का

  21. केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र का संचालन करने का मुख्य उद्देश्य क्या है-देश से बेरोजगारी को खत्म करना

  22. केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र में शुरुआत में कितने कोर्स संचालित किए जाएंगे-5 कोर्स (1500 रोजगार युवाओं का चयन )

  23. 31 मार्च 2017 को किस संप्रदाय के संत का निधन शिव टेकरी बदनोर में हुआ था-नाथ संप्रदाय के संत

  24. नाथ संप्रदाय के किस संत का निधन 31 मार्च 2017 को शिव टेकरी के पास पैर फिसलने से हुआ था-संत मोहन नाथ रावल

  25.  सीमा सुरक्षा बल के इतिहास में पहली महिला अधिकारी के रूप में असिस्टेंट कमांडर के पद पर किसे नियुक्त किया गया है -तनुश्री पारीक को

  26. सीमा सुरक्षा बल में असिस्टेंट कमांडर के पद पर नियुक्त तनुश्री पारीक राज्य में किस शहर की रहने वाली है-बीकानेर की

  27. तनुश्री पारीक के सीमा सुरक्षा बल की असिस्टेंट कमांडर बनने पर बीकानेर शहर की कितनी संस्थाओं ने अभिनंदन किया था- 77 संस्थाओं ने

  28. राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण द्वारा गायों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले किस लोकदेवता के जीवन की स्मृति मैं पैनोरमा का निर्माण किया जा रहा है-पाबूजी

  29. सांप्रदायिक सौहार्द के प्रतिक और जीवमात्र की रक्षा करने वाले मध्यकालीन लोक देवता पाबूजी के शौर्य और बलिदान की गाथा से श्रद्धालुओं को वाकिफ कराने व उनकी स्मृतियों के संरक्षण के लिए किस स्थान पर पैनोरमा का निर्माण कार्य शुरु किया गया है -कोलू  पाबूजी गांव में

  30. पाबूजी की फड़ का निर्माण राजस्थान में किस स्थान पर किया जाता है-शाहपुरा व भीलवाड़ा में

  31. राज्य की किस नदी में जल बचत की आधुनिक तकनीक लगाई जाएगी- वेस्ट बनास बांध में

  32. बनास बांध कि नहरों के जिर्णोद्वार और माइक्रो इरीगेशन के लिए राज्य सरकार ने किस योजना के तहत जापान के साथ करार किया है -आजीविका सुधार परियोजना के तहत

  33. किस फसल उत्पादन में राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर है -बाजरा

  34. देश में कुल बाजरा उत्पादन का कितना भाग राजस्थान में उत्पादित किया जाता है -एक तिहाई भाग

  35. वर्ष 2015-16 में राज्य की आर्थिक विकास दर क्या थी- 12.38 प्रतिशत राज्य की

  36. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आर्थिक सुधारों को किस देश के प्रधानमंत्री ने सराहा था-मलेशिया के प्रधानमंत्री

  37. मलेशिया के प्रधानमंत्री श्री मोहम्मद नजीब बिन तुल अब्दुल रज्जाक राजस्थान में कब आए थे- 2 अप्रैल 2017 को

  38.  राज्य का इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट संस्थान ,एमएचआरडी की ओर से जारी की गई किस रैंकिंग में ऊपरी पायदान से गिरकर निचले पायदान में शामिल हो गया है -नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क की रैंकिंग में

  39. राज्य के कौन से दो इंजीनियरिंग संस्थान एमएचआरडी की टॉप 100 नेशनल रैंकिंग में पढ़ाई व प्लेसमेंट के स्तर में गिरावट के कारण रैंकिंग में काफी नीचे हो गए हैं-उदयपुर का आईआईएम व जोधपुर का IIT संस्थान

  40. वर्ष 2016 में उदयपुर का आई आई एम संस्थान एमएचआरडी की रैंकिंग में किन स्थानों में शामिल था-टॉप फाइव में

  41. वर्ष 2017 में उदयपुर का आई आई एम संस्थान एमएचआरडी की ओर से जारी की गई नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क की रैंकिंग में किस स्थान पर आ गया है-15 स्थान पर

  42. गत वर्ष एमएचआरडी की रैंकिंग में 25 वे स्थान पर जगह बनाने वाला जोधपुर का आईआईटी संस्थान इस बार एमएचआरडी की रैंकिंग में कौन से स्थान पर पहुंच गया है-65 वे स्थान पर

  43. शिमला की तर्ज पर राज्य में स्थित किन पहाड़ियों में टॉय ट्रेन का संचालन किया जाएगा-गौरमघाट की पहाड़ियों में

  44. अरावली की पहाड़ियों में स्थित गोरम घाट व घाटी में स्थित सर्पीलेकार ट्रैक कौन सी गेज लाइन का है- मीटर गेज लाइन का

  45. राज्य में कोरम घाट की पहाड़ियां किस जिले में स्थित है-पाली जिला 


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website