RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS AUGUST 2017 ( PART 04)

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS AUGUST 2017


( PART 04)



  1. प्रतिष्ठित संयुक्त प्रवेश परीक्षा जे ई ई  मुख्य में अब तक पहली बार सौ प्रतिशत प्राप्त अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी हैं-- कल्पित वीरवाल

  2. प्रतिष्ठित संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई में 100% अंक प्राप्त करने वाले कल्पित वीरवाल किस जिले के निवासी हैं-- उदयपुर जिला

  3.  प्रतिष्ठित संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई में 100% अंक हासिल करने वाले उदयपुर के कल्पित वीरवाल का नाम किस रिकॉर्ड के लिए दर्ज किया गया है-- लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए

  4. लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के लिए चुने गए कल्पित वीरवाल उदयपुर मे किस स्थान पर कंप्यूटर  विज्ञान की पढ़ाई कर रहे हैं --भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मुंबई

  5. कल्पित वीरवाल जिन्होंने संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस में 100% अंक प्राप्त किए हैं उनकी उपलब्धि किस संस्करण में नजर आएगी-- संस्करण 2018 शिक्षा उपलब्धि

  6. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को राजस्थान में आईटी और ई गवर्नेंस के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए किस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा --चीफ मिनिस्टर ऑफ द ईयर का स्कॉच अवार्ड 2017 से

  7. स्कॉच ग्रुप के चेयरमैन हैं --समीर कोचर

  8. राजस्थान को Smart गवर्नर के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के कारण किस पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए चुना गया है --Smart गवर्नेस स्टेट ऑफ द ईयर

  9. स्कॉच ग्रुप के चेयरमैन समीर कोचर के अनुसार इस वर्ष कुल स्कॉच ऑर्डर ऑफ मेरिट में कितने प्रतिशत राजस्थान के खाते में गए हैं -छ14% राजस्थान को

  10. स्मार्ट गवर्नेंस स्टेट ऑफ द ईयर पुरस्कार से कब सम्मानित किया जाएगा --8-9 सितंबर 2017 को

  11. नई दिल्ली में 8-9 सितंबर 2017 को आयोजित स्कॉच अवार्ड 2017 कौन सा है-- 49वां स्कॉच समिट अवार्ड

  12.  मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा डीएनए जयपुर एडमिशन की लॉन्चिंग के मौके पर डीएनए समाचार पत्र के ताजा अंक का लोकार्पण कब किया गया --30 अगस्त 2017 को

  13. राजस्थान के विकास के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के समय बनाई गई योजना --सागरमाला परियोजना

  14. देश के सड़क और पोत परिवहन मंत्री हैं --नितिन गडकरी

  15.  नितिन गडकरी के ड्रीम प्रोजेक्ट (सागर माल परियोजना) का संबंध राजस्थान के किस शहर से है-- सांचौर (जालौर)

  16.  राजस्थान के विकास के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के समय बनाई गई सागरमल परियोजना का संबंध राजस्थान के किस जिले से है-- सांचौर (जालौर )

  17. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के द्वारा बनाई गई सागरमाला परियोजना के तहत जालौर में किस के विकास के लिए योजना बनाई गई थी --कृत्रिम बंदरगाह के विकास के लिए

  18. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा बनाई गई सागरमाला परियोजना के तहत सांचौर के किस क्षेत्र में कृत्रिम बंदरगाह विकसित किया जाएगा --भवतड़ा नेहट क्षेत्र सांचौर

  19. सांचौर (जालौर )में सागरमाला परियोजना के तहत बनाया जाने वाला कृत्रिम बंदरगाह के लिए किस स्थान से नहर के द्वारा समुद्र का पानी पहुंचाया जाएगा--कच्छ के रण से (गुजरात )

  20. देश का सबसे बड़ा हैंगिंग ब्रिज राजस्थान में किस नदी के ऊपर बनाया गया है-- चंबल नदी (कोटा पर )

  21. बटन दबाकर PM नरेंद्र मोदी द्वारा देश के सबसे बड़े हैंगिंग ब्रिज(कोटा) का उद्घाटन किया गया था --29 अगस्त 2017 को

  22. देश के सबसे बड़े हैंगिंग ब्रिज का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजस्थान के किस जिले से बटन दबाकर किया गया --उदयपुर जिला

  23. राजस्थान के किस विभाग के मानदेय कर्मियों को मिलेगा ग्रीष्म और शीतकालीन अवकाश दिया जायेगा--आंगनवाडी केंद्र के कर्मियों को

  24. महिला और बाल विकास राज्य मंत्री हैं--अनिता भदेल

  25. राजस्थान की 3 लड़कियां  भारत सरकार के खादी और ग्रामोद्योग की ओर से आयोजित किस प्रतियोगिता में भाग लेने जाएंगे-- मिस इंडिया खादी 2017 प्रतियोगिता

  26. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस के माध्यम से खादी को प्रमोट करने जा रहे हैं --फैशन के माध्यम से

  27. भारत सरकार के खादी और ग्रामोद्योग की ओर से आयोजित अखिल भारतीय सौंदर्य प्रतियोगिता मिस  इंडिया खादी 2017 का ग्रैंड फिनाले कब आयोजित किया जाएगा --17 दिसंबर 2017 मुंबई में

  28. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोटा जिले के हैंगिंग ब्रिज के अलावा और किस जिले  तैयार हाईवे का लोकार्पण  उदयपुर के खेलगांव से किया गया-- सीकर जिला

  29. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा  29 अगस्त 2017 को उदयपुर के खेल गांव से सीकर जिले  के हाईवे का लोकार्पण किया गया इस हाईवे की लागत कितनी है-- 672 करोड रुपए

  30. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उदयपुर के खेल गांव से डिजिटलाइजेशन  (बटन दबाकर) सीकर जिले में तैयार नेशनल हाईवे का लोकार्पण किया यह कहां से कहां तक है-- फतेहपुर -सालासर नेशनल हाईवे नंबर 65 


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website