RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS JANUARY 2017 ( PART 02 )

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS JANUARY 2017


( PART 02 )



  • राज्य के अजमेर जिले में आयोजित पक्षी मेले में किस विश्वविद्यालय के छात्रो ने पक्षी मेले में पक्षियों की जानकारी दी थी- महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के ऑर्निथोलॉजी के छात्रो ने

  • भरतपुर जिले के किस क्षेत्र में राज्य सरकार का विमान उतारा गया था- कुबेर क्षेत्र के पला गांव की हवाई पट्टी पर

  • वायुसेना के किस दूसरे अध्यक्षने जिन्होंने वायु सेना प्रमुख रहते हुए एअर पोस्ट के सबसे पुराने लड़ाकू विमानों में से मिग-21 लड़ाकूविमान को उड़ाया- एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ

  • भारतीय वायु सेनामें कौन से विमान सर्वाधिक लगभग 40  प्रतिशत हिस्सारखते हैं- मिग श्रेणी के लड़ाकू विमान

  • मिग श्रेणी के लड़ाकू विमान किस कारण जाने जाते हैं- अचूक मारक क्षमता के कारण

  • वायु सेना के दूसरे अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल धनोआ से पहले मिग 21 लड़ाकू विमानको किसने और कब उडाया-तत्कालीन वायु सेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल ए वाई टिपनिस ने 2001 में 15 साल पूर्व

  • अजमेर सलेमाबाद स्थित अखिल भारतीय निम्बार्काचार्य पीठके नए जगद्गुरु कौन होंगे- श्याम शरण देव

  • अजमेर सलेमाबाद स्थित अखिल भारतीय निंबार्काचार्य पीठ के किस जगद्गुरु का निधन 14 जनवरी 2017 को हो गया- राधा सर्वेश्वर शरण देवाचार्य जी का

  • राजस्थान के बाबा रामदेव के नाम से किस व्यक्ति कोजाना जाता है- जयपाल प्रजापत

  • बाबा रामदेव के नाम से जाने जाने वाले व्यक्ति जयपाल प्रजापत राजस्थान के किस जिले के निवासी हैं-लक्ष्मणगढ़ (सीकर)के बगड़ी गांव के निवासी

  • राजस्थान के सीकर जिले के निवासी जयपाल प्रजापत ने विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में देश के किस राज्य मे सामूहिक योग कार्यक्रम में शीर्षासन करके विश्व रिकॉर्डबनाया था-छत्तीसगढ़ के भिलाई में राज्य मे

  • बाबा रामदेव के नाम से जाने  वाले व्यक्ति जयपाल प्रजापत नैं लगातार कितने घंटे तक शीर्षासन कर विश्व रिकॉर्डबनाया था-2 घंटे 20 मिनट तक

  • राज्य के किस व्यक्ति ने लगातार लंबे समय तक शीर्षासन करने के रिकॉर्ड को गिनीज बुक और गोल्डन ऑफ विश्व रिकॉर्डमें दर्ज किया गया है- जयपाल प्रजापत सीकर

  • राजस्थान के जयपाल प्रजापत द्वारा शीर्षासन में बनाए गए विश्व रिकॉर्ड से पूर्वयह रिकॉर्ड कितने मिनट का था- 90 मिनट का

  • जल विवाद के बढ़ते मामलों को निपटाने के लिए अब राज्य सरकार द्वारा किन केंद्रोंका संचालन किया जाएगा- जल मध्यस्ता केंद्रों का

  • प्रदेश के पहले जल मध्यस्थता केंद्र का संचालन कब शुरु किया गया है- 15 जनवरी 2017 को

  • जल संपादन मंत्री डॉक्टर रामप्रताप द्वारा 15 जनवरी 2017 को प्रदेश के पहले जल मध्यस्थता केंद्र का उद्घाटनकहां किया गया था- अराईयांवाली गॉव (हनुमानगढ़ मे)

  • जल मध्यस्थता केंद्र के संचालन के लिए कितने ग्रामीणों की कमेटी बनाई गई है- 13 ग्रामीणों की

  • राजस्थान में जल मध्यस्थता केंद्र के सफल होने का क्या कारण हो सकता है- सिंचित क्षेत्र होने के कारण

  • अजमेर में पहली बार आना सागर झील पर बर्ड फेयर की ऐतिहासिक पहल किसके द्वारा की गई है- राजस्थान पत्रिका द्वारा

  • राजस्थान मे आयोजित किस मेले की थीम के लोगों का विमोचन जैकी श्रॉफ द्वारा किया गया था- पक्षी मेले का (अजमेर आना सागर झील)

  • बीकानेर के करणी सिंह स्टेडियममें किस की ओर से युद्ध उपकरण और बैंड प्रदर्शनी का आयोजनकिया गया था- रणबांकुरा डिवीजन की ओर से

  • बीकानेर के करणी सिंह स्टेडियम में युद्ध उपकरण और बैंड प्रदर्शनी का आयोजन किस दिन किया गया था-सेना दिवस के दिन

  • 15 जनवरी 1949 को किस ऐतिहासिक दिवस के रूप में घोषित किया गया था- सेना दिवस के रूप में

  • बीकानेर में आयोजित युद्ध उपकरण और बैंड प्रदर्शनी में युवा वर्गको किस की संस्कृति गौरव और उसके युद्ध सामर्थ्य के बारे में बताया गया था- भारतीय सेना के बारे मे

  • बीकानेर में आयोजित युद्ध उपकरण और बैंड प्रदर्शनी का उद्घाटन किसकेद्वारा किया गया था-ब्रिगेडियर ए०एस०कसाना के द्वारा

  • राजस्थान के  किस जिले की पुलिस द्वारा पुलिस एपबनाया गया है- अजमेर जिला

  • मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा अजमेर जिले के किस स्थान से अजमेर पुलिस ऐप लॉन्च किया गया था-रीजनल कॉलेज स्थित हेलीपैड से

  •  राज्य के अजमेर जिले की किस पुलिस टीम ने इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रोंकी मदद से अजमेर पुलिस एप्प तैयार किया है- साइक्लोन टीम ने

  • राज्य में तैयार किए गए अजमेर जिले के पुलिस एप्स में पहला फीचर क्या है-आपात कालीन डेक्स

  • अजमेर जिले द्वारा तैयार की गई पुलिस एप में कितने फीचर शामिल किए गए हैं- 6फीचर

  • अजमेर पुलिस एप्स में सामाजिक सरोकार को जोड़ते हुए किस फीचरको शामिल किया गया है- ब्लड रिक्वेस्ट

  • अजमेर जिले के पुलिस एप के किस फीचर में एम वी एक्ट एंड रूल्स(मोटर यान अधिनियम के नियम कानून) अनिवार्य नियम मैडेटरी और सजग रहने के नियम बताए गए हैं- छठा फीचर-रूल्स एंड इनफार्मेशन में

  • राज्य के बूंदी जिले के लाखेरी मे चंबल नदी पर 15 जनवरी 2017 को किस पुल का शिलान्यास किया गया है-माखीदा गेंता पुल

  • राज्य के बूंदी जिले के लाखेरी उपखंड मैं चंबल नदी पर माखीदा गेंता पुल सहित कितनी योजनाओं और परियोजनाओंका शिलांयास किया गया है- 56 योजनाएं और 12 परियोजनाओं का

  • मुख्यमंत्री वसुम्धरा राजे द्वारा राज्य के बूंदी जिलेमे 56योजनाए और 12परियोजनाओ की घोषणा कबकी गयी   थी- 15जनवरी2017

  • राज्य के किस बांध के पुनर्निर्माणके लिए सरकार द्वारा केंद्रीय जल आयोग से शीघ्र ही ड्राईंगजारी करवाई जाएगी-गरडदा बांध (लाखेरी बूंदी)

  • मुंबई में आयोजित मैराथन प्रतियोगिता में राज्य के किस व्यक्ति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है- खेताराम ने

  • राज्य के किस जिले में राज्य स्तरीय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन 15 जनवरी 2017 को किया गया था-जोधपुर के सूरज गार्डन में

  • राज्य स्तरीय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता मे जोधपुर में राज्य के किस जिले की टीम ने सात स्वर्ण पदक जीते हैं- पाली जिले की टीम ने

  • पाली जिले की किस टीम ने राज्य स्तरीय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता 2017 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था-वुशु टीम ने

  • राज्य स्तरीय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में बेस्ट फाइटर का अवार्ड पाली जिले के किस प्रतियोगीको मिला है- लिटिल चैंपियन मोहम्मद अकील को

  • राज्य के उदयपुर जिले में पासपोर्ट केंद्र का उद्घाटन कब किया जाएगा- मार्च 2017 में

  • राज्य के उदयपुर जिले में पासपोर्ट केंद्र का निर्माण किस स्थान पर किया जा रहा है- सुभाष नगर पाठों की मगरी उदयपुर में

  • उदयपुर में पासपोर्ट सुविधा किस वर्ष बंद कर दी गई थी - 2012 में

  • उदयपुर के नागरिकों को पासपोर्ट बनवाने के लिए राज्य के किन जिलोंमें जाना पड़ता था- जयपुर और जोधपुर

  • राज्य का कौन से जिले का पासपोर्ट केंद्र उदयपुर संभाग की बदौलत चल रहा है-जोधपुर पासपोर्ट केंद्र

  • राज्य के किस जिले में 6 से 13 फरवरी तक ऑल इंडिया पुलिस कमांडो ड्यूटी मीटआयोजित की जाएगी- मंडोर-जोधपुर

  • राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, ऑल इंडिया पुलिस कमांडो ड्यूटी मीट राज्य के जोधपुर जिले में कितनी बार आयोजित किया गया है- दो बार

  • राज्य का एकमात्र पुलिस कमांडो ट्रेनिंग सेंटरकहां पर स्थित है- जोधपुर जिले में

  • जोधपुर पुलिस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर में किस सेवानिवृत्त कमांडो द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है- मेजर जनरल दलबीर सिंह द्वारा

  • राज्य के किस जिले में 15 जनवरी 2016 को ऑपरेशन सर्द हवा शुरू किया जाएगा- बीकानेर जिले में

  • राज्य के बीकानेर जिले में अंतरराष्ट्रीय ऊंट महोत्सव कब और किस स्थान से शुरू किया गया है- 14 जनवरी 2017 से-जूनागढ़

  • उच्च न्यायालय के न्यायाधीश गोविंद माथुर और कैलाश चंद शर्मा ने किस मामले को व्यापक जनहित का मानतेहुए इसे पहले चरण में ही खारिज कर दिया था- उदयपुर पासपोर्ट केंद्र के मामले को

  • राज्य के किस जिले का विद्यालय प्रदेश का पहला पूर्ण डिजिटल विद्यालय बना है- फलोदी-जोधपुर स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल

  • फलोदी का स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल के पूर्ण डिजिटल होनेके कारण इसके प्रबंधन के लिए किस के सहयोग से विद्यालय की डिजिटल डायरी व बेवसाइट बनाई जा रही है-भामाशाह के सहयोग से

  • फलोदी-जोधपुर स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल की ऐप व वेबसाइट कब लांचकी गई थी- 16 जनवरी 2017 को

  • परोपकार की भावना से 9 मंजिला  कबूतर की सुविधाओं से युक्त आधुनिक आवासकहां बनाया गया है-गंगाशहर में

  • महाराष्ट्र के पुणे में हुए भारतीय छात्र संसद के 7 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में राज्य के किस जिले के सरपंच को आदर्श उच्च शिक्षित युवा सरपंच पुरस्कारसे सम्मानित किया गया है- उदयपुर की शोभागपुरा ग्राम पंचायत की सरपंच कविता जोशी को

  • महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित भारतीय छात्र संसद के 7वे में राष्ट्रीय अधिवेशन के कार्यक्रम की अध्यक्षता किसने की थी- जहांगीर हुसैन मीर (जम्मू कश्मीर विधान परिषद)

  • आदर्श उच्च शिक्षा शिक्षित युवा सरपंच पुरस्कार से सम्मानित उदयपुर के शोभागपुरा की सरपंच कविता जोशी की शैक्षिक योग्यता क्या है- बेचलर ऑफ टेक्नोलॉजी

  • डूंगला कस्बे में स्थाई प्रवास कर रही किस जैन साध्वी का महाप्रयाण 22 जनवरी 2017 को हो गया था- साध्वी केसर कवर का

  • पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी कार्य मूल्यांकन रिपोर्ट के आधार पर राज्य का कौनसा जिला वर्ष भर मे प्रथम स्थान पर रहा- झालावाड़ जिला 86.54 अंक (उदयपुर जिला दूसरे स्थान पर 81.30, बॉरा जिला तीसरे स्थान पर 78.38)

  • 1980 के दशक में भारत निर्मित द्वारा किस पहले स्वदेशी लड़ाकू विमान ने गंड गणतंत्र दिवस परेड के मौके पर फ्लाई पास्ट में अपने जोहर दिखाए थे- स्वदेशी लड़ाकू विमान मारूत ने

  • गणतंत्र दिवस के अवसर पर दो दशक बाद कौन सा स्वदेशी लड़ाकू विमान पहली बार राजपथ पर गर्जन करता दिखाई देगा- स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस

  • गणतंत्र दिवस के अवसर पर पहली बार राजपथ पर गर्जन करता दिखाई देने वाला स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस राज्य के किस जिले के वायु सेना के एयरफोर्स स्टेशन से उड़ानभरेगा- बीकानेर के नाल से

  • जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के चार महत्वपूर्णसड़क मार्गों को किस प्रोजेक्ट के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग घोषितकिया गया है- भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत

  • जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में दिया जाने वाला प्रतिष्ठित द्वारका प्रसाद अग्रवाल अवार्डकिसके द्वारा दिया जाता है- दैनिक भास्कर के द्वारा

  •  दैनिक भास्कर के द्वारा दिया जाने वाला प्रतिष्ठित द्वारका प्रसाद अग्रवाल अवार्ड 21 जनवरी 2017 को किस युवा साहित्यकारको दिया जाएगा गया है- यतींद्र मिश्र को

  • यतींद्र मिश्र को द्वारका प्रसाद अग्रवाल अवार्ड किस कार्यके लिए दिया गया है- लता मंगेशकर मंगेशकर पर लिखी किताब लता सुर गाथा के लिए

  • पहला द्वारका प्रसाद अग्रवाल पुरस्कार किस साहित्यकार को दिया गया था-  प्रभात रंजन को कोठा गोई किताब के लिए

  • भारतीय सिंधु सभा पाली व राजस्थान सिंधी अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में किस शहीद का 75वा बलिदान दिवस मनाया गया था- हेमू कालानी का

  • पाली मेंशहीद हेमू कालानी कितने वर्ष की आयु में देश के लिए अपने प्राणों का बलिदानदे दिया था- 19 वर्ष की आयु में

  • लोक परिवहन बसों में महिलाओं को मिल रही 30% छूट के साथ पुरुषों को भी कितने प्रतिशत की छूट दी जा रही ह- 20% की

  • राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की तरह लोक परिवहन सेवाओं बस के विकासके लिए महिलाओं की तरह पुरूषों को भी 20% की छूट राज्य के किस जिलेमें दी जा रही है-कोटा जिले में

  • प्रदेश में बेहतर परिवहन सेवा देने के उद्देश्यसे राज्य में किस सेवा का शुभारंभ किया गया है- राजस्थान लोक परिवहन सेवा

  • भारतीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित सोनू माली राज्य के किस जिलेमें रहता है- मनोहरपुरा गॉव (केला देवी करौली)

  • तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित हुई जूनियर एंड मास्टर पावर लिफ्टिंग वर्डप्रेस प्रतियोगिता में राज्य के किस जिले की खिलाड़ी में भाग लिया था- पाली जिले की अंजली शर्मा

  • पाली जिले की अंजली शर्मा ने कोयंबटूर में आयोजित हुई जूनियर एंड मास्टर पावर लिफ्टिंग व बेच प्रेस प्रतियोगिता में कितने किलो वर्ग में गोल्ड मेडलप्राप्त किया- 57 किलो वर्ग में

  • राज्य की किस महिला खिलाड़ी में स्ट्रांग वुमन ऑफ इंडिया का खिताबजीता है- अंजली शर्मा पाली जिला

  • किस पद्धति के द्वारा शिशु का मां की त्वचा से संपर्कहोना आवश्यक है और शिशु को मां की छाती से लगाकर रखना होता है, इस प्रक्रिया के दौरान नाक बंद नहीं होनी चाहिए- कंगारू पद्धति से

  • समय से पूर्व और कम वजन के बच्चों को जीवितरखने के लिए किस पद्धति का उपयोग किया जाता है-कंगारू पद्धति का

  • राजस्थान में पहली बार कंगारू पद्धति का उपयोग किस जिलेमें किया गया है- झुंझुनू जिले कें राजकीय बी डी के अस्पताल में

  • अलीगढ़ हॉल बाकरा रोड निवासी सीता देवी के प्रीमेच्योर नवजात को जीवित रखने के लिए किस डॉक्टर ने कंगारू पद्धति से इलाज प्रारंभ किया था- डॉक्टर बाजिया ने         


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website