RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS JUNE 2017-01

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS JUNE 2017-01



  • मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मुख्यमंत्री कार्यालय में राजस्थान रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा)की आधिकारिक वेबसाइट कब लॉन्च की है -1 जून 2017 को

  • सभी रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स और रियल एस्टेट एजेंट्स के लिए किस वेबसाइट पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा --राजस्थान रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) वेबसाइट पर

  • मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के अनुसार राजस्थान रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी रेरा की आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च कर किस क्षेत्र में राजस्थान सबसे पहले शुरुआत करने वाला प्रदेश बना है-- राजस्थान अफोर्डेबल हाउसिंग के क्षेत्र में

  • राजस्थान सरकार द्वारा आम जन को सस्ते और गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध कराने के लिए किस क्षेत्र को बढ़ावा देने की आवश्यकता महसूस की जा रही है --राजस्थान अफोर्डेबल हाउसिंग क्षेत्र को

  • देश के सबसे बड़े राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कौन हैं--डॉक्टर सीपी जोशी

  • डॉक्टर सीपी जोशी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट कितनी बार बने हैं--दो बार

  • राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव कब हुए थे--2 जून 2017 को

  • राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पद के लिए डॉक्टर सीपी जोशी का मुकाबला किससे था-- रुचिर मोदी (पूर्व  r c a अध्यक्ष ललित मोदी के बेटे )

  • राजस्थान के पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जयपुर के किस पुलिस कमिश्नर को स्मार्ट पुलिसिंग का अवार्ड दिया गया --संजय अग्रवाल को

  • जयपुर पुलिस कमिश्नरेट को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था -स्मार्ट पुलिसिंग का अवार्ड

  • किस पुलिस आयुक्त प्रथम ने दिल्ली में फिक्की की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से स्मार्ट पुलिसिंग का अवार्ड प्राप्त किया था --प्रफुल कुमार

  • जवाहर कला केंद्र जयपुर में युवा महिलाओं को एक्टिंग के गुर सिखाने के लिए किस वर्कशॉप की शुरुआत की गई है-- नेशनल थिएटर वर्कशॉप की

  •  

  • युवा महिलाओं को एक्टिंग के गुर सिखाने के लिए शुरू किए गए नेशनल थिएटर वर्कशॉप किस के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया जा रहा है-जे. के.के.व नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा द्वारा

  • जयपुर के जवाहर कला केंद्र में नेशनल थिएटर वर्कशॉप का आयोजन कब से कब तक किया जाएगा--1 जून से 30 जून 2017 तक

  • जवाहर कला केंद्र में आयोजित नेशनल थिएटर वर्कशॉप में कुल कितने प्रतिभागियों का चयन किया गया है --25 प्रतिभागियों का

  • राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित जवाहर कला केंद्र में युवा महिलाओं को नेशनल थिएटर वर्कशॉप के द्वारा एक्टिंग के गुर सिखाने का मुख्य उद्देश्य क्या है --महिलाओं को थिएटर निर्देशक बनाना

  • राजस्थान के बीकानेर के स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है --सरदार वल्लभ भाई पटेल पुरस्कार से

  •  

  • बीकानेर के स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति हैं --डॉक्टर बी.आर.छिपा

  • राजस्थान के  किस विश्वविद्यालय के कुलपति को  कृषि शिक्षा, शोध और अनुसंधान के क्षेत्र में वैज्ञानिक शब्दावली से युक्त अंग्रेजी शब्दों की जगह हिंदी शब्दों के चलन को बढ़ावा देने और हिंदी के जन जन तक प्रसार के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल  पुरस्कार से सम्मानित किया है-- स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति को

  •  स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर बी.आर.छीपा किस क्षेत्र में सम्मानित होने वाले राजस्थान के पहले वैज्ञानिक हैं-- कृषि क्षेत्र में (पहले कृषि वैज्ञानिक)

  •  डॉक्टर बी.आर.छिपा जो कि बीकानेर के कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति हैं इन्हें किस वर्ष के  वैज्ञानिक के तौर पर सरदार वल्लभभाई पटेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है--वर्ष 2015 के लिए

  • डॉक्टर बी.आर. छिपा ने विज्ञान के अनुसंधान और शोध कार्यों को किस भाषा में लिखा है --हिंदी भाषा में

  • राजस्थान के कौनसे वैज्ञानिक जिंहोने विज्ञान के अनुसंधान शोध कार्य और कृषि संबंधित जानकारी देने के लिए वैज्ञानिकों को हिंदी के लिए प्रेरित किया है --डॉक्टर बी. आर.छीपा

  •  राजस्थान के किस इंस्टिट्यूट के इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों ने सौर ऊर्जा से स्वचालित  सिंचाई मोटर बनाई है --सोभासरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशंस के छात्रों ने

  • सोभासरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशंस जिस के छात्रों ने सौर ऊर्जा से स्वचालित सिंचाई मोटर बनाई है यह राजस्थान के किस जिले में स्थित है-- सीकर जिला

  • राजस्थान के सोभासरिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशंस के  इलेक्ट्रॉनिक विभाग के छात्र आशुतोष ,वर्षा ,निदेश ,हिमांशु, किशन और विनीता द्वारा किस ऊर्जा से स्वचालित सिंचाई मोटर का निर्माण किया गया है-- सौर ऊर्जा से

  •  सीकर जिले के सोभासरिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशंस के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र द्वारा बनाई गई सौर ऊर्जा मोटर किस प्रणाली पर आधारित है--सेंसर आधारित सिंचाई प्रणाली

  • सौर ऊर्जा द्वारा स्वचालित सिंचाई मोटर सेंसर की मदद से किस स्थिति का आकलन कर स्वत: चालू और बंद हो जाती है --भूमि में मिट्टी की नमी का

  • राजस्थान के पिंक सिटी शहर जयपुर में किस मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था-- ग्लो रन मैराथन का

  • पिंक सिटी जयपुर में ग्लो रन मैराथन का आयोजन किस रात किया गया था --3 जून 2017 को

  • राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित ग्लो रन में लोग हाथ में स्टिक लेकर कितने किलोमीटर दौड़ लगाएंगे --5 किलोमीटर

  • देश की पहली ग्लो रन मैराथन दौड़ देश के किस शहर में आयोजित की गई थी --जयपुर शहर

  • राजस्थान जयपुर में आयोजित की गई पहली ग्लो रन मैराथन की विशेषता है --अंधेरे में दौड़ना

  • 3 जून 2017 को शनिवार की रात्रि जयपुर में आयोजित की गई देश की पहली ग्लो रन का आयोजन किसके द्वारा किया गया था --जयपुर मैराथन द्वारा

  • राजस्थान के जयपुर मैराथन के सीईओ है --मुकेश मिश्रा

  •  

  • राजस्थान के पिंक सिटी शहर जयपुर में जयपुर रनर्स क्लब और द सिटी क्लब द्वारा किस उद्देश्य से ग्लो रन मैराथन का आयोजन किया गया था --हेल्थी लाइफस्टाइल को प्रमोट करने के उद्देश्य से

  • 3 जून 2017 को जयपुर में आयोजित देश की पहली ग्लो रन मैराथन को कौन से एवरेस्ट विजेता ने फ्लैग ऑफ किया --बृज शर्मा

  • महाराष्ट्र में हुई राष्ट्रीय सब जूनियर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में राजस्थान के किस शहर के खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है--उदयपुर जिला

  • राजस्थान के उदयपुर जिले के किस खिलाड़ी ने महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में कुल 397.5 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता है-- मिहिर सोनी

  • उदयपुर निवासी मिहिर सोनी का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कितने स्वर्ण पदक जीतने का रिकॉर्ड है--एक स्वर्ण पदक

  • राजस्थान पावर लिफ्टिंग संघ के सचिव हैं--विनोद साहू

  •  

  • महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम ने कितने स्वर्ण और रजत पदक जीते हैं --तीन स्वर्ण ,चार रजत और एक कांस्य पदक

  • राजस्थान पावर लिफ्टिंग टीम के प्रशिक्षक है--चंद्र शनि और भुवनेश व्यास

  • उदयपुर निवासी मिहिर सोनी ने महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कौनसा स्वर्ण पदक जीता है--पहला स्वर्ण पदक

  • राजस्थान के सबसे बड़े शहर जयपुर में बड़ी चौपड़ स्थित लक्ष्मी नारायण बाई जी मंदिर का 4 जून 2017 को कौन सा पाटोत्सव शुरू किया --309वां पाटोत्सव

  •  राजस्थान के बांदीकुई के कौन से ज्योतिषाचार्य अमेरिका में धर्म संस्कृति पर व्याख्यान देंगे-- पंडित पुरुषोत्तम गौड़ उपरेडा

  • बांदीकुई निवासी पंडित पुरुषोत्तम गौड़ उपरेडा कितने दिन की यात्रा पर 5 जून को अमेरिका जाएंगे--11 दिन की

  • राजस्थान के बांदीकुई शहर के ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ उपरेडा द्वारा अमेरिका में पहली बार वेद व भारतीय संस्कृति पर व्याख्यान दिया गया --9 जून 2017 को

  •  

  • राजस्थान के कौन से ज्योतिषाचार्य ब्रिटिश पार्लियामेंट में वेद पाठ व ज्योतिष विज्ञान पर अपने व्याख्यान दे चुके हैं--पंडित पुरुषोत्तम गौड़ बांदीकुई (दोसा)

  • राजस्थान के किस जिले के 3 युवाओं को पत्रकारिता साहित्य और सामाजिक क्षेत्र में तीन राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया है-- वागड क्षेत्र के  (डूंगरपुर- बॉसवाडा़)

  • समता साहित्य अकादमी की ओर से गोवा के कला अकादमी हॉल में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन कब किया गया था-- 29 मई 2017 को

  • समता साहित्य अकादमी की ओर से आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में वागड़ के किन तीन युवाओं को सम्मानित किया गया--सुखदेव यादव, सुरेश सरगम और डॉक्टर कांतिलाल यादव को

  •  

  • वागड़ क्षेत्र के पुनाली निवासी सुखदेव यादव को गोवा में आयोजित सम्मान समारोह में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया-- पत्रकारिता पुरस्कार से

  • वागड़ क्षेत्र के फलोंजी निवासी ख्यातनाम हास्य कवि सुरेश सरगम को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया-- साहित्य रत्न पुरस्कार से

  • वागड़ क्षेत्र के ही बांसवाड़ा निवासी डॉक्टर कांतिलाल यादव को सामाजिक क्षेत्र में दलितों के हितों पर कार्य करने के लिए किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया-- बाबासाहेब आंबेडकर समता पुरस्कार से

  • गोवा राज्य के कला व संस्कृति और पर्यटन मंत्री हैं--गोविंद गावड़े

  • राजस्थान की रेत के टीलों से लेकर शिमला के पहाड़ों की खाक छानने के बावजूद किस बांध को 47 वर्षों से न्याय के लिए भटकना पड़ा--पौंग बांध

  •  

  • राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहली बार किस बांध की विस्थापितों का दर्द देखने और सुनने के लिए कांगड़ा जा रही है--पौंग बांध (विस्थापितों का दर्द )

  •  राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जो स्वयं पहली बार पौंग  बांध विस्थापितों का दर्द  देखने और सुनने के लिए कांगड़ा  की यात्रा पर कब गई थी--8 जून 2017 को

  • 47 वर्षों से न्याय से वंचित कांगड़ा जिले के 20 हजार पौंग बांध विस्थापितों को जब पहली बार न्याय  मिलने की उम्मीद जगी है यह किस राज्य में स्थित है--हिमाचल प्रदेश

  • राजस्थान विमुक्त घुमंतु, अर्ध घुमंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष थे--जगमाल सांसी

  •  

  • जगमाल सांसी जोकि वंचित वर्ग के एक सजक प्रतिनिधि थे जिन्हें राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त था इनकी मृत्यु कब हुई --2 जून 2017 को

  • जगमाल सांसी जिनका निधन अकस्मात की हो गया इनके निधन का कारण था --सड़क दुर्घटना (नील गाय बचाने के कारण )

  • सेवानिवृत वरिष्ठ लिपिक स्वर्गीय जगमाल सांसी को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा घुमंतू और विमुक्त जाति कल्याण आयोग का अध्यक्ष कब बनाया गया था --4-दिसंबर 2016 में

  • घुमंतू और विमुक्त जाति कल्याण आयोग के अध्यक्ष स्वर्गीय जगमाल सांसी का निधन राजस्थान के किस स्थान पर सड़क दुर्घटना में हुआ --चूरु जिले के रामसरा गांव में

  • वर्तमान सरकार में विमुक्त घुमंतू ,अद्र्ध घुमंतू कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जगमाल सांसी का जन्म कब हुआ --11 मई 1952 को

  •  

  • राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त जगमाल सांसी ने अपने कैरियर की शुरुआत कब और किस पद से की थी --3 फरवरी 1979 से बिकानेर में सहकारिता विभाग में कनिष्ठ लिपिक के पद से

  •  

  •  BJP सरकार की राज्य मंत्री और पिछड़े  तबको को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए प्रयत्नशील जगमाल सांसी की प्रारंभिक शिक्षा किस स्थान से हुई-- तारानगर तहसील के पंडरेऊ टिब्बा से

  • किस बैंक के कंसल्टेंट्स ने पुलिस आयुक्तालय जयपुर में नवनिर्मित अत्याधुनिक अभय कमांडर सेंटर का अवलोकन किया-- वर्ल्ड बैंक के कंसल्टेंट्स ने

  • वर्ल्ड बैंक के कंसल्टेंट्स है--श्री मार्टिन स्माल और श्री भाविन शाह

  • किस सेंटर के माध्यम से अपराध नियंत्रण के साथ  साथ यातायात प्रबंधन में भी मदद मिलेगी-- अभय कमांड सेंटर के माध्यम से

  • ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट कोटा के दौरान हुए एम. ओ.यू.के तहत किस मिल्क का शुभारंभ किया गया है--अम्लान ए-2 मिल्क का

  •  

  • ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट कोटा के दौरान किस कंपनी द्वारा 40 करोड़ का एमओयू सरकार के साथ किया गया है--ओलिटा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड

  • राजस्थान के कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी द्वारा ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट के तहत अमलान ए-2मिल्क का शुभारंभ कब किया गया-- 5 जून 2017 को

  • राजस्थान के कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी द्वारा 5 जून 2017 को शुरू किए गए अम्लान ए-2 प्रोजेक्ट किस कंपनी का है --ओलिटा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड का

  • ओलिटा  फूड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पहले प्रोजेक्ट अम्लान ए-2 मिल्क का शुभारंभ 5 जून 2017 को किस स्थान से किया गया--- अजितपूरा गॉव सीकर

  •  

  • ओलिटा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अम्लान ए-2 प्रोजेक्ट के तहत कितने करोड़ रुपए का निवेश कंपनी द्वारा किया जाएगा-- 40 करोड़ रुपए का

  •  राजस्थान की राजधानी जयपुर में किस परियोजना के तहत 80 से अधिक चेकडेम बनाए जाएंगे --द्रव्यवती नदी परियोजना के तहत

  • जयपुर शहर की द्रव्यवती नदी में हर समय स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए परियोजना क्षेत्र में कितने प्लांट लगाए जाएंगे --5 ट्रीटमेंट प्लांट

  • द्रव्यवती नदी परियोजना के डायरेक्टर हैं --कालीन बेचलर

  • द्रव्यवती नदी परियोजना के तहत द्रव्यवती नदी से गंदे पानी को बाहर निकालने के लिए किन का निर्माण किया जाएगा-- चेक डैम का

  • राजस्थान में संचालित किस अनशन को ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ का समर्थन प्राप्त हुआ है-- शराबबंदी अनशन को

  •  

  • शराबबंदी अनशन किसके द्वारा संचालित किया गया है-- पूनम छाबड़ा के द्वारा

  • ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ ने समर्थन देते हुए सरकार को कब तक पूनम अंकुर छाबड़ा की मांगे मानने की चुनौती दी है--9 जून 2017 से पहले

  • देश के किस राज्य को एजुकेशन हब के नाम से जाना जाता है --राजस्थान को

  • मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा रिसर्जेंट राजस्थान और ग्लोबल एग्रीटेक मीट ग्राम की तर्ज पर  शिक्षा से संबंधित किस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा --फेस्टिवल ऑफ एजुकेशन का

  •  

  • राजस्थान की राजधानी जयपुर में फेस्टिवल ऑफ एजुकेशन का आयोजन कब किया जायेगा-- 5-6अगस्त 2017में

  • राजस्थान के किस कार्यक्रम के  आयोजन से राजस्थान के शिक्षक वर्ग, छात्र वर्ग और शिक्षा जगत में राजस्थान को विश्व स्तर पर नई पहचान मिलेगी ---फेस्टिवल ऑफ एजुकेशन के द्वारा

  • राज्य सरकार द्वारा अगस्त 2017 में आयोजित फेस्टिवल ऑफ एजुकेशन कार्यक्रम का आयोजन किसके साथ मिलकर किया जा रहा है ---जेम्स एजुकेशन (दुबई बेस्ड )के साथ

  •  राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे फेस्टिवल ऑफ एजुकेशन का नाम होगा-- एंटरटेनिंग एंड इंफॉर्मेशन एक्स्ट्रा वेगांजा

  •  मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा फेस्टिवल ऑफ एजुकेशन जिसका नाम एंटरटेनिंग एंड इंफॉर्मेशन एक्स्ट्रा वेगांजा रखा गया है को दिल्ली में कब लॉन्च किया गया था --20 दिसंबर 2016 को

  • किस योजना में दिव्यांगों के लिए 5% कोटा तय किया जाएगा --आवासीय योजनाओं में

  • राज्य सरकार ने दिव्यांगों के हितों के लिए भूमि आवंटन और आवासीय योजनाओं में 5 फ़ीसदी कोटा तय करने का निर्णय कब लिया-- 8 जून 2017 को

  •  

  • राज्य सरकार के निर्णय के तहत दिव्यांगों की सुगम आवाजाही के लिए सभी सरकारी भवनों में किसका निर्माण किया जाएगा ---दिव्यांग फ्रेंडली का

  • राजस्थान के समस्त जिला कलेक्टरों की जिम्मेदारी किस पोर्टल पर जिले की नवाचार और अभिनव प्रयोग की सफल प्रगति अपलोड करनी होगी-- सूराज  CMS पोर्टल पर

  • आयोजन और सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के प्रमुख शासन सचिव हैं-- अखिल अरोड़ा

  • राजस्थान जिला देश में किस कार्य के लिए अग्रणी रहा है-- बेटियों को गोद लेने में

  •  

  • राजस्थान में पिछले 4 सालों में कुल कितने अनाथ बच्चों को गोद लिया गया है-- 593

  • राजस्थान में कुल 593 अनाथ बच्चों में से कितनी बेटियों को गोद लिया गया है --380 बेटियां (213 बेटे )​

  • बेटियों के क्षेत्र में देश के कौन से राज्य बीमारी कहे जाते हैं-- बिहार ,MP, यूपी और राजस्थान


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website