RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS MAY 2017 ( PART 06)

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS MAY 2017


( PART 06)



  • जे.एस.जी.जनक के अध्यक्ष कौन हैं--नवीन जैन

  • एएसआई सी जे पी एल--2017 अंडर आर्म क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब किसे दिया गया है-- अविनाश को

  • जयपुर में आयोजित ए एस आई जी आईपीएल2017 अंडर आर्म  क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किसके द्वारा किया गया था-- डॉक्टर राजीव गुप्ता और रेंज पावर इंफ्रा के द्वारा

  • राजस्थान के किस जिले के निवासी ने भारत के पहले सिविलियन होने का गौरव हासिल किया है --जयपुर शहर के निवासी

  • जयपुर शहर के किस व्यक्ति ने एवरेस्ट फतह करके देश के पहले सिविलियन होने का गौरव हासिल किया है --बृज शर्मा ने

  • जयपुर निवासी बृज शर्मा जिन्होंने एवरेस्ट फतह कर भारत के पहले सिविलियन होने का गौरव प्राप्त किया है यह है किसके लिए विख्यात है-- दौड़ के लिए

  • भारत के पहले सिविलियन होने का गौरव हासिल करने वाले ब्रश शर्मा जयपुर के किस स्थान पर रहते हैं--चोमू के हाड़ोता गांव में

  • ब्रश शर्मा जिन्होंने हाल ही में एवरेस्ट फतह किया है इससे पूर्व उन्होंने एवरेस्ट फतह के लिए कब प्रयास किया था-- 2015 में

  •  बृजेश शर्मा 2015 में एवरेस्ट फतह क्यों नहीं कर पाए थे-- नेपाल में भूकंप के कारण

  • ब्रज शर्मा जिन्होंने  एवरेस्ट पर फतह कर प्रथम भारतीय सिविलियन होने का गौरव हासिल किया उन्होंने एवरेस्ट पर फतह कब प्राप्त की-- 20 मई 2017

  • बृज शर्मा ने 60 साल पहले 1953 में व्यक्तिगत रूप से पहली बार एवरेस्ट फतह करने वाले किस व्यक्ति के चढ़ाई के रास्ते का इस्तेमाल किया वहीं उन्होंने अपनाया--शेरपा तेनजिंग नोर्गे के

  • राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे  को डिजिटल इंडिया समिट 2017में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है --डिजिटल लीडर ऑफ द ईयर अवार्ड से

  • डिजिटल इंडिया समिट 2017 का आयोजन दिल्ली में कब किया गया था--26 मई 2017 को

  • राजस्थान मुख्यमंत्री  वसुंधरा राजे  को डिजिटल लीडर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया इस पुरस्कार मुख्यमंत्री की तरफ से दिल्ली में आयोजित डिजिटल इंडिया समिट 2017 में किसने ग्रहण किया था--उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत

  • मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को डिजिटल लीडर ऑफ द ईयर अवार्ड की ट्रॉफी किसके द्वारा 27 मई 2017 को मुख्यमंत्री कार्यालय में भेंट की गई--प्रमुख शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी अखिल अरोड़ा के द्वारा

  • दिल्ली में आयोजित डिजिटल इंडिया समिट 2017 के दौरान राजस्थान को कितने अवार्ड प्राप्त हुए हैं--कुल चार अवार्ड

  • राजस्थान में संचालित महिला सशक्तिकरण और वित्तीय समावेशन की भामाशाह योजना को डिजिटल इंडिया समिट 2017 में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया-- ई-गवर्नर इनिशिएटिव ऑफ द ईयर अवार्ड  

  • डिजिटल इंडिया समिट 2017 में राजस्थान पुलिस के क्राइम कंट्रोल ऑफ डाटा एनालिसिस के किस केंद्र को इफेक्टिव यूज़ ऑफ टेक्नोलॉजी फोर सिक्योरिटी एंड सेफ्टी अवार्ड से सम्मानित किया गया है-- अभय कमांड सेंटर को

  • 26 मई 2017को डिजिटल इंडिया समिट 2017 कार्यक्रम में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है--हेल्थ इंश्योरेंस इनिशिएटिव ऑफ द ईयर पुरस्कार से

  • मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने विभिन्न विभागों को प्रगतिरत परियोजनाओं की ऑनलाइन मॉनिटरिंग के लिए  किस विशेष मेप को  तैयार करने के निर्देश दिए हैं--मल्टी लेयर कंप्यूटराइज्ड मैप

  • राजस्थान की प्रगतिरत परियोजनाओं की ऑनलाइन मॉनिटरिंग के तहत कार्य के आरंभ और पूरा होने की तारीख सहित अलग-अलग चरणों में हो रही प्रगति का पूरा विवरण राजस्थान सरकार द्वारा तैयार किए गए किस नक्शे में निर्धारित होगा--मल्टी लेयर कंप्यूटराइज्ड मेंप

  •  केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया कैंपेन में राजस्थान किस स्थान पर है--पहले स्थान पर

  • 26 मई 2017 को आयोजित किए गए डिजिटल इंडिया समिट 2017में राजस्थान को कितनी श्रेणियों में पुरस्कार दिए गए-- चार श्रेणियों में

  • राजस्थान के किस चिकित्सालय को शीघ्र ही विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं से जोड़ा जाएगा-- झालावाड के एसआरजी चिकित्सालय को

  • राजस्थान में संचालित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,आशा सहयोगनी और ए.एन. एम को मिलाकर किसका नाम  दिया-- ट्रिपल ए-फार्मूला

  •  मातृ और शिशु स्वास्थ्य तथा पोषण स्तर को बेहतर बनाने के लिए राजस्थान के किन जिलों में अंतरा  फाउंडेशन के सहयोग से अक्षदा कार्यक्रम के तहत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर परिवारों का हेल्थ सर्वे किया जा रहा है-- झालावाड और बॉरा जिले में

  • मुख्यमंत्री वसुंधरा के अनुसार स्वास्थ्य सूचकांकों में किसके प्रभाव से सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं--ट्रिपल ए के द्वारा

  • राज्य सरकार द्वारा उद्योगों के विकास और मकानों के निर्माण के लिए स्टांप ड्यूटी की अधिकतम सीमा 10लाख रुपए से घटाकर कितनी कर दी गई है --5लाख रुपए

  • राज्य सरकार की किस योजना के तहत शिक्षित बेरोजगारों महिलाओं ,अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और दिव्यांगजन को 5 लाख से 10लाख रुपए तक ऋण पर 4% ब्याज सब्सिडी दी जा रही है--भामाशाह रोजगार सृजन योजना के तहत

  •  अच्छे लोन रिकॉर्ड वाले किसानों को ब्याज में छूट देने के लिए 370 करोड़ रुपए का प्रावधान किस बजट में रखा गया है --वर्ष2017 18 के राज्य बजट में

  • एशिया का सबसे बड़ा सोलर पार्क राजस्थान के किस स्थान पर बनाया गया है--बाप क्षेत्र के भड़ला गांव में (जोधपुर जिला)

  • राजस्थान का कौनसा सोलर पार्क सबसे सस्ती बिजली उपलब्ध कराएगा --भड़ला सोलर पार्क( 2.44 रुपए प्रति यूनिट)

  •  राजस्थान के कोटा जिले में आयोजित ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट 2017 के दौरान भारत और स्पेन के द्वारा किस मनमोहक फ्युजन डांस की प्रस्तुति दी गई--सोहिनीमोक्ष वल्ड  डांस की

  • भारत और स्पेन के दल द्वारा दी गई सोहिनी मोक्ष डांस का नाम क्या था-- गंगा वेयर द वल्ड  मिट्स

  • ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट 2017 के कार्यक्रम में शिव तांडव से लेकर प्राचीन भारतीय शास्त्रीय नृत्यों ऊँ  मंत्रोच्चार और वेदों की ऋचाओं पर आधारित कोनसा फ्युजन डांस प्रस्तुत किया गया-- गंगा वेयर द वल्ड मिट्स द्वारा

  • राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालावाड जिले के किस स्थान से कपास उगाओ खुशियाली पाओं अभियान का विधिवत आगाज किया है--धानोदी स्थान पर

  •  मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा झालावाड़ जिले में शुरू किया गया अभियान कपास उगाओ  खुशहाली पाओ किस ग्रुप के द्वारा संचालित है --श्री वल्लभ पित्ती ग्रुप कॉटन द्वारा

  • मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा झालावाड़ जिले के धानौती स्थान पर कपास उगाओ खुशहाली पाओ अभियान की शुरुआत कब की गई थी --24 मई 2017 को

  •  झालावाड़ जिले में संचालित श्री वल्लभ पित्ती ग्रुप द्वारा कितने युवाओं को रोजगार मिला है--2000 युवाओं को

  •  मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा झालावाड़ जिले के झालरापाटन में पंजाब नेशनल बैंक के किन संस्थानों का शुभारंभ किया है--कृषक प्रशिक्षण केंद्र और ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान

  • मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पंजाब नेशनल बैंक के कृषक प्रशिक्षण केंद्र और ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का शुभारंभ कब किया गया था --24 मई 2017 को

  • राजस्थान के पहले कृषक प्रशिक्षण केंद्र और ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना कहां की गई है-- झालावाड़ जिले के झालरापाटन तहसील में

  • किस प्रशिक्षण केंद्र में किसानों और युवाओं को एक साथ कृषि और एग्रो प्रोसेसिंग द्वारा अन्य क्षेत्रों में कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा-- कृषक प्रशिक्षण केंद्र और ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा

  • किसानों की फसल को लंबे समय  तक सुरक्षित  रखने और ₹2 प्रतिमाह के मामूली किराए के साथ कहां रखने की व्यवस्था की गई है --ग्राम सेवा सहकारी समिति ने

  • ग्राम सेवा सहकारी समिति के द्वारा किसानों की फसलों को ₹2 प्रतिमाह के मामूली किराए के साथ सुरक्षित रखने की शुरूआत राजस्थान के किस स्थान से की जा रही है -/अजमेर जिले के  हिंगोनिया  मैं स्थित  ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा

  • राजस्थान की बिजली के माध्यम से किस राज्य के घर रोशन किए जाएंगे --उत्तर प्रदेश राज्य के

  • राजस्थान के द्वारा उत्तर प्रदेश को बिजली उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जोधपुर शहर से 200 किलोमीटर दूर बाप क्षेत्र मे भड़ला गांव में कितने मेगा वाट के सोलर प्लांट लगाने की तैयारी चल रही है --750 मेगा वाट

  • राज्य के परकोटे में अंडर ग्राउंड पैदल मार्ग बनाने के लिए केंद्र किस योजना  के तहत फंड देगी --काउंटर मैग्नेट सिटी योजना के द्वारा

  • महाराणा प्रताप की याद में राजस्थान के 33 जिलों में कितने रक्त वीरों का सम्मान किया गया --110 रक्त वीरों का

  • महाराणा प्रताप जयंती पर प्रदेश के रक्त वीरों का सम्मान किस सोसाइटी द्वारा किया गया था --स्टूडेंट्स हेल्प  सोसाइटी द्वारा

  • राजस्थान के किस जिले के निवासी 81 बार रक्तदान कर चुके हैं --विक्रम दाधीच (भीलवाड़ा जिला)

  •  स्टूडेंट हेल्प सोसाइटी के प्रदेशाध्यक्ष हैं --सुरेंद्र अग्रवाल किंलवाड़ा

  •  रक्त सेवा में राष्ट्रपति से सम्मानित व्यक्ति हैं --राजेंद्र माहेश्वरी

  •  देश के सबसे बड़े राज्य राजस्थान में किस योजना के तहत जयपुर के शास्त्री नगर स्थित कावटिया  चिकित्सालय में निजी जन सहभागिता के तहत टेस्ट ट्यूब सेंटर के लिए एमओयू हुआ है --आई वी एफ और फर्टिलिटी सेंटर की योजना के तहत

  • देश का पहला किफायती टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर लगभग कितने महीनों में तैयार हो जाएगा --4 माह में

  • राजस्थान की राजधानी जयपुर में SMS के बाद दूसरा टेस्ट ट्यूब सेंटर कहां स्थापित किया गया है --कांवटिया चिकित्सालय जयपुर में

  •  देश का पहला ऑलिव लीफ टी  प्लांट कहां तैयार किया गया है --राजस्थान राज्य में

  • देश  का पहला  ऑलिव लीफ टी प्लांट कहां स्थापित किया गया है --बस्सी जयपुर में

  • ऑलिव लीफ टी प्लांट का शुभारंभ बीजेपी सरकार के समय कब किया गया था --साल 2008 में

  • दुनिया का सातवां सबसे बड़ा भीड़ वाला शहर राजस्थान का कौन सा जिला है --कोटा जिला

  • वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की जारी सूचना के आधार पर राजस्थान का कोटा जिला सबसे भीड़ वाले शहर में प्रतिवर्ग कितने किलोमीटर की आबादी रहती है -12100 की आबादी

  • किस शोधकर्ता के दावे के अनुसार भारत दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश है ना की चीन--  चीनी शोधकर्ता  यी फुक्सियान के द्वारा

  •  चीनी शोधकर्ता यी फुक्सियान  के अनुसार भारत की वास्तविक आबादी कितनी है-- 1.32 अरब (चीन 1.29अरब)

  •  राजस्थान का कौनसा जिला 52 रोडवेज डिपो में से पहले स्थान पर रहा है --बीकानेर डिपो

  • बीकानेर डिपो वर्तमान स्थान से पहले राजस्थान मेंकौन से नंबर पर था --28वें स्थान

  •  विश्व के सबसे भारी सिक्कों में राजस्थान का कौनसा सिक्का शामिल किया गया है --महाराणा प्रताप का सिक्का

  • देश में अद्वितीय योद्धा महाराणा प्रताप की स्मृति में किस वर्ष पहली बार 15 पैसे मूल्य का डाक टिकट जारी किया गया था --11 जून 1967 को

  • 11 जून 1967 को जारी किया गया डाक टिकट पर प्रताप की स्थिति कैसी है --अरावली की पहाड़ियों पर भाला लिए हुए

  • वीर योद्धा और स्वाभिमान के लिए प्रसिद्ध महाराणा प्रताप की स्मृति में दूसरी बार डाक टिकट कब जारी किया गया था --19 जनवरी 1998 को 400 वीं जयंती पर

  •  महाराणा प्रताप की स्मृति में 400 वीं जयंती पर जारी दूसरी डाक टिकट का मूल्य कितने रुपए था --दो रुपए

  •  महाराणा प्रताप की स्मृति में दूसरी बार जारी किए गए डाक टिकट में महाराणा प्रताप का चित्रण कैसा था --सैन्य वेशभूषा से सुसज्जित

  • भारत सरकार द्वारा स्मारक सिक्कों की श्रंखला में महाराणा प्रताप की स्मृति में कितने रुपए के सिक्कों का सेट जारी किया गया था--एक और सो रुपए के तीन चांदी के सिक्कों का

  • भारतीय इतिहास के महापुरुष महाराणा प्रताप की स्मृति में किस देश ने 1 किलोग्राम भार वाले चांदी की कुल सो सिक्के जारी किए थे --माल्टा देश ने

  • माल्टा देश में प्रताप की स्मृति में सिक्के कब जारी किए थे-- 2003 में

  • माल्टा देश द्वारा जारी किए गए प्रताप की स्मृति में सिक्के का चित्रण कैसा है --महाराणा प्रताप का चित्र और 1540-1597 अंकित है

  • किस देश के द्वारा जारी किया गया महाराणा प्रताप की स्मृति वाला सिक्का भारी सिक्कों में शामिल किया गया है --माल्टा देश के द्वारा (एक किलोग्राम का चांदी का सिक्का)

  • पहली बार भारतीय शोधकर्ता किस उपास्थि को विकसित करने के प्रयास में सफल हुए हैं-- 3D बायो प्रिंटेड कोर्टिलेज को

  • भारतीय शोधकर्ता द्वारा विकसित की गई 3D बायो प्रिंटेड उपास्थि मानव के किस शरीर में देखी जाने वाली उपास्थि के समान है --घुटनों में

  • भारत के वैज्ञानिकों द्वारा किस उपास्थि के द्वारा झज्जर पत्तियों पर विकसित हो रही कोशिकाओं पर ध्यान दिया गया है --उत्तक इंजीनियर उपास्थि द्वारा

  • देश का पहला वैमानिक परीक्षण रेंज कहां प्रारंभ किया गया है --चित्रदुर्गा में

  • विभिन्न प्रकार के मानव रहित टोही विमानों के परीक्षण के लिए चित्रदुर्गा रेंज का विकास लगभग कितने एकड़ भूमि में किया गया है --4300 एकड़ भूमि में (1300 करोड़ रुपए की लागत)

  •  देश का कौन सा शहर  इलेक्ट्रिक टैक्सी अपनाने वाला पहला शहर बना है --नागपुर शहर

  • देश का पहला इलेक्ट्रिक टैक्सी अपनाने वाला नागपुर शहर में यह सेवा किसके अंतर्गत प्रारंभ की गई है --हरित परिवहन सेवा के अंतर्गत

  •  किस योजना के तहत केंद्र सरकार और डीआरडीओ के मध्य 18000 करोड़ के समझौते हुए हैं --मेक इन इंडियाके तहत

  • केंद्र सरकार और डीआरडीओ के मध्य हुए समझौते का उद्देश्य क्या है --रक्षा क्षेत्र में नए प्रयोग करना

  •  देश के किस राज्य में मेट्रो हेरिटेज लाइन का शुभारंभ किया गया है --दिल्ली राज्य मे


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website