RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS QUIZ 01

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS QUIZ 01


प्रश्न=1 निम्न कथनो पर विचार कीजिए-?
अ) प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का राज्य स्तरीय शुभारम्भ झालावाड़ से किया गया है
ब) इस योजना का राज्य स्तरीय शुभारम्भ बासंवाड़ा से किया गया है
स) इसके तहत 2018-2019 तक 6.75 लाख आवास निर्माण का लक्ष्य है
द) इस योजना मे केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा 50:50 प्रतिशत राशि देय है
निम्न कथनो मे से कोनसा/सें कथन सत्य है-?
अ) अ स द
ब)  ब स द
स) अ व द
द)  ब व स ✔

व्याख्या-60:40 प्रतिशत राशि

प्रश्न=2 'बेटी बचाओ बेटी पढाओ' योजना के अन्तर्गत किस जिले को देश के श्रेष्ठ जिलो मे पुरूस्कृत किया गया-?
अ) अजमेर
ब) झुन्झुनु✔
स) सीकर
द) जयपुर

प्रश्न=3 हाल मे 'कुडी भगतासनी' (जोधपुर) किस वजह से चर्चा मे रहा-?
अ) पूरे क्षेत्र मे सौर ऊर्जा का अधिकतम उपयोग के कारण
ब) सभी किसानो के द्वारा नवीनतम तकनीक का प्रयोग
स) एशिया की सबसे बडी ग्राम पंचायत✔
द) पहले बेटी गौरव उद्यान के निर्माण के कारण

प्रश्न=4 राज्य के किस जिले मे देश का पहला बेटी गौरव उद्यान बनाया जा रहा है -?
अ) जोधपुर
ब) अजमेर
स) उदयपुर✔
द) जयपुर

प्रश्न=5 विश्व बैंक की सहायता से राज्य मे संचालित योजनाऐ कोनसी है-?
अ) जयपुर मेट्रो
ब) राजस्थान लघु सिचांई योजना
स) राजस्थान ग्रामीण आजीविका मिशन
द)  राजस्थान सड़क निर्माण योजना
य)  राजस्थान कृषि प्रतिस्पर्धा योजना
उपर्युक्त योजनाओ का चयन कीजिए-?
अ) अ ब द य
ब) अ द य
स) स द य ✔
द) ब स द

प्रश्न=6 जिला स्तर पर निम्न मे से किसे जिला भामाशाह प्रबंधक बनाया गया है-?
अ) उपखण्ड अधिकारी
ब) पुलिस अधीक्षक
स) जिला कलेक्टर ✔
द) सभी सही

प्रश्न=7 15 जनवरी 2017 को सीमा सुरक्षा बल द्वारा राजस्थान की अंतराष्ट्रीय सीमा पर कोणसा विशेष ऑपरेशन चलाया गया-?
अ) ऑपरेशन सर्द हवा✔
ब) ऑपरेशन इन्द्रजीत
स) ऑपरेशन सेफ्टी
द) ऑपरेशन 1-309
5
प्रश्न=8 राजस्थान ऑलम्पिक संघ के चेयरमेन कोन है-?
अ) जर्नादन गहलोत
ब) धनराज चौधरी✔
स) महेश चौधरी
द) आकाश गहलोत

प्रश्न=9 प्रदेश की पहली सड़क सुरक्षा नीति जारी की गयी है-?
अ) 29 नवंबर 2016✔
ब) 29 अक्टूबर 2016
स) 30 दिसबंर 2016
द) 27 सितबंर 2016

प्रश्न=10 हाल मे ही भीलवाड़ा जिले का 'हम्मीरगढ' चर्चित रहा,क्यो-?
अ) लौह अयस्क के भण्डार मिलने के कारण✔
ब) युद्ध अभ्यास के कारण
स) यूरेनियम के भण्डार के कारण
द) तामड़ा उत्पादन हेतु

प्रश्न=11 'चिराली योजना' का उद्देश्य है-?
अ) लिंग आधारित भेदभाव एवं महिलाओ के प्रति हिंसा रोकना✔
ब) हरियाली को बढावा देना
स) जनजातिय क्षेत्रो मे उद्यौगो को बढावा देना
द) राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र मे गैस कनेक्शन को बढावा दैना

प्रश्न=12 'भामाशाह रोजगार सृजन योजना' के बारे मे निम्नलिखित कथनो पर विचार कीजिए तथा सत्य कथन का चयन कीजिए-?
A  इसकी शुरूआत दिसंबर 2015 मे हुई
B उद्देश्य: शिक्षित बेरोजगार युवाओ,महिलाओ, अनुसुचित जाति/जनजाति  एवं दिव्यांग को उद्यम प्रारम्भ करने हेतु 6-7% पर बैंको से ऋण उपलब्ध करवाना
C प्रधानमंत्री मुद्रा योजना मे लाभान्वितो को भी 4% ब्याज सहायता उपलब्ध होगी
अ) केवल A सत्य है
ब) केवल A और B सत्य है
स) केवल C सत्य है
द) सभी सत्य है ✔

प्रश्न=13 राजस्थान मे प्रदूषण मुक्त उद्योगो की स्थापना को सुगम बनाने के लिए 'रीको द्वारा' विकसित औद्योगिक क्षेत्रो मे कोणसी सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी -?
अ) plug & play✔
ब) plug & use
स) use & clean
द) clean & play

प्रश्न=14 महिला सशक्तिकरण के लिए राजस्थान पत्रिका व राजस्थान पुलिस का सयुंक्त अभियान कोणसा है जिसकी शुरूआत 20 जनवरी 2017 को सीकर से हुई -?
अ) लाडो रानी अभियान
ब) हमारी बेटिया अभियान
स) निर्भिक लाडो अभियान✔
द) सशक्त लाडो अभियान

प्रश्न=15 'अनुप्रति योजना' के बारे मे कोनसा कथन सत्य है-?
अ) वर्तमान मे यह योजना अनुसुचित जाति,अनुसुचित जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग-बीपीएल, सामान्य वर्ग-बीपीएल, विशेष पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग व विशेष योग्य जनो मे लागू है
ब) यह योजना विकल्प अ मे दिए गये पात्र वर्ग के विद्यार्थियो को कोंचिग प्रदान करती है
स) यह योजना 2007-08 मे प्रारम्भ हुई
द) यह योजना अनुसुचित जाति के अनाथ बच्चो को वित्तीय सहायता प्रदान करती है
निम्न मे से कौणसा कथन सत्य है-?
अ) अ व ब✔
ब) स व द
स) अ ब स द सभी
द) अ स द

?यह योजना 2005-06 मे प्रारम्भ कि गयी थी

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website