Rajasthan Exam Important Question-01

Rajasthan Exam Important Question-01

Q.1.निम्न मे से भराव क्षमता के आधार पर राजस्थान राज्य का सबसे बडा बॉंध है ?
(a)मेजा बॉंध
(b)राणा प्रताप सागर बॉंध✅
(c)जवाई बॉंध
(d)जाखम बॉंध

Q.2:  गोपाल योजना मे सामुदायिक स्वालम्बन की भावना है इसका मुख्य उद्देश्य है ?
(a) राज्य मे पशुओ की संख्या को बढाना
(b) कृत्रिम गर्भादान द्वारा पशु नस्ल संवर्धन✅
(c) मुख्य रूप से योजन गायो की नस्ल मे सुधार से सम्बन्धित है
(d) राज्य मे दूध के उत्पादन मे वृद्धि करना

Q.3 :  वराह मिहिर के अनुसार जब राजस्थान मे खेर एवं शमी के वृक्षो पर फूलो मे असामान्य वृद्धि होती है तो उस वर्ष क्या होता है ?
(a) दुर्भिक्ष
(b) वृक्षो की वृद्धि✅
(c) अतिवृष्टि
(d) उपर्युक्त सभी

Q.4 :  निम्न मे से सरिस्का अभयारण्य को राष्ट्रीय पार्क का स्तर कब प्रदान किया गया ?
(a) 1994
(b) 1992
(c) 1995
(d) 1990✅

Q.5 :  निम्न मे से “माचिया साइप्रस” नामक मुलायम घास राजस्थान मे कहा पाई जाती है ?
(a) मरूउधान मे
(b) भैसरोड़ अभयारण्य
(c) नाहराढ मे
(d) तालछापर मे✅

Q.6.:  राजस्थान के राज्य पक्षी का नाम है ?
(a) बाज़
(b)गोडवान✅
(c) हंस
(d) मोर

Q.7 :  महारानी कॉलेज ” कहाँ पर स्थित है ?
(a) उदयपुर
(b) जयपुर✅
(c)दिल्ली
(d) जोधपुर

Q.8 :  राजस्थान मे मार्बल नगरी के नाम से मशहूर शहर का नाम है ?
(a) कोटा
(b)किशनगढ़✅
(c) राजनगर
(d)उदयपुर

Q. 9:  श्री तेजाजी धाम “सुरसुरा” राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
(a)अजमेर✅
(b) जयपुर
(c) नागौर
(d) सीकर

Q.10 :   टायर ट्यूब उद्योग राजस्थान में कहाँ स्थित हैं ?
(a) करोली
(b) कांकरोली✅
(c) कोटपुतली
(d) केलवा
Q.11.निम्न मे से राजस्थान राज्य मे कहॉ पर दूरदर्शन प्रसारण केन्द्र सौर ऊर्जा से संचालित किया जाता है ?
(a) कोटा
(b) रावतभाटा✅
(c) तिलवाडा
(d) जैसलमेर

Q.12 :  निम्न मे से दीनबन्धु मॉडल का संबंध है ?
(a) पवन ऊर्जा से
(b) बायोगैस ऊर्जा से✅
(c) सौर ऊर्जा से
(d) इनमे से कोई नही

Q.13 :   राजस्थान राज्य मे उर्जाक्रत कुओ की सबसे अधिक संख्या वाला जिला है ?
(a)अलवर
(b)जयपुर✅
(c) भरतपुर
(d) करौली

Q.14 :  निम्न मे से राजस्थान राज्य की इकाई ऑयल इंडिया का कार्यालय स्थित है ?
(a) नागौर
(b) जोधपुर
(c) जैसलमेर
(d) बीकनेर✅

Q.15 :   निम्न मे से नैवेली लिग्नइट कॉरपोरेशन द्व्वारा राजस्थान मे स्थापित परियोजना है ?
(a)सूरतगढ तापीय परियोजना
(b) धौलपुर नेप्था आधारित योजना
(c) बरसिंहसर ताप परियोजना✅
(d) रामगढ गैस तापीय योजना

Rajasthan Exam Important Question-01

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top