Rajasthan General Knowledge : 49

Rajasthan General Knowledge : 49


राजस्थान सामान्य ज्ञान


Question-1 राजस्थान मे जाम्भोजी द्वारा प्रतिपादित 29 नियमों का पालन करने वाले अनुयायी क्या कहलाते हैं ?
(a) गुर्जर
(b) नाथपंथी
(c) विश्नोई ✅
(d) जाट

Question 2 राजस्थान मे दादु मोक्ष प्राप्ति के लिये आवश्यक समझते थे ?
(a) साधना करना
(b) गुरु द्वारा मार्गदर्शन ✅
(c) सन्यास ग्रहण कर लेना
(d) जागरण

Question-3 राजस्थान मे मुण्डीयार की ख्याति में किसका वर्णन हैं ?
(a) आमेर के कछवाहा शासकों का
(b) मारवाड़ के राठौड़ शासकों का ✅
(c) मेवाड़ के सिसोदिया शासकों का
(d) कोटा के हाड़ा शासकों का

Question-4 निम्न में से राजस्थान के विश्नोई सम्प्रदाय के संस्थापक कौन हैं ?
(a) रामचरण
(b) दादू
(c) कबीर
(d) जाम्भोजी ✅

Question-5 निम्न में से राजस्थान के विश्नोई सम्प्रदाय के संस्थापक कौन हैं ?
(a) रामचरण
(b) दादू
(c) कबीर
(d) जाम्भोजी ✅

Question-6 जोधपुर( राजस्थान ) राजपरिवार की कुलदेवी हैं ?
(a) बाणमाता
(b) नागणेचीजी ( चामुण्डा देवी ) ✅
(c) अन्नपूर्णा देवी
(d) करणीमाता

Question-7 राजस्थान मे तेरहपंथी सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे ?
(a) बल्लभाचार्य
(b) रामानन्द
(c) भीकमजी ओसवाल ✅
(d) दादूदयाल

Question-8 दादू्पंथी सम्प्रदाय की मुख्य गद्दी राजस्थान मे किस स्थान पर हैं ?
(a) कांकरोली
(b) नरायना ✅
(c) किशनगढ़
(d) नाथद्वारा

Question-9 राजस्थान के "अग्नि नृत्य" का सम्बन्ध किस सम्प्रदाय से हैं ?
(a) सन्त जाम्भोजी से
(b) जसनाथी सम्प्रदाय से ✅
(c) बल्लभ सम्प्रदाय से
(d) गौड़ सम्प्रदाय से

Question-10 संत जाम्भोजी ने राजस्थान मे किस सम्प्रदाय की स्थापना की हैं ?
(a) निरंजनी
(b) विश्नोई ✅
(c) जसनाथी
(d) जाट

Question- 11 राजस्थान मे जसनाथी सम्प्रदाय के अनुयायी कितने नियमों का पालन करते हैं ?
(a) 87
(b) 56
(c) 43
(d) 36 ✅

Question 12 आर्य6 समाज की स्थापना किसने की थी ?
(a) स्वामी विरजानन्द जी महाराज ने
(b) स्वामी विवेकानंद जी ने
(c) स्वामी दयानन्द सरस्वती ने ✅
(d) उपरोक्त सभी

Question-13 आर्य समाज की स्थापना कब हुई थी ?
(a) सन 1870 में
(b) सन 1860 में
(c) सन 1875 में ✅
(d) सन 1871 में

Question-14 "वेदो की ओर लौटो" यह नारा किसका हैं ?
(a) शंकराचार्य का
(b) दयानन्द का ✅
(c) लाओत्से का
(d) विवेकानन्द का

Question-15 "सत्य सब विद्याओ का मूल हैं" यह कथन किसका हैं ?
(a) सिक्ख समाज का
(b) मुस्लिम समाज का
(c) ब्राह्मणों का
(d)आर्य समाज का ✅

 

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )

मोटाराम चौधरी बाड़मेर


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website