Rajasthan General Knowledge Quiz 08

Rajasthan General Knowledge Quiz 08


Q1 कौन सी एक नदी जो सिर्फ पश्चिम राजस्थान में बहती है
A  लूणी ✔
B सरस्वती
C गंगा
D बनास

Q2 अलवर कौन सी झील के लिए प्रसिद्ध है
A सिलिसेढ✔
B  पचपदरा
C  कायलाना
D सांभर

Q3 राजस्थान में सुनहरी क्रांति का संबंध है
A  बागवानी उत्पादन से ✔
B मक्का की फसल से
C पर्यावरण से
D मछलियों से

Q4 राष्ट्रीय की राजमार्ग संख्या 3 राजस्थान की किस जिले से गुजरता है
A धोलपुर ✔
B अजमेर
C जयपुर
D टोंक

Q5 राणा प्रताप सागरपन विद्युत गृह स्थापित है
A रावतभाटा में ✔
B जेसलमेर में
C नागौर में
D बाड़मेर में

Q6 राज्य में कांच उपयोग केंद्र कहां है
A  धोलपुर✔
B  बीकानेर
C जयपुर
D अलवर

Q7 बालाथल किस जिले में स्थित है
A उदयपुर ✔
B भीलवाड़ा
C सीकर
D झुंझुनूं

Q8 किस सेंधव स्थल से अग्नि कुंड के  साक्ष्य मिले हैं
A विराज नगर
B हनुमानगढ
C कालीबंगा ✔
D गिलूंड

Q9 मंडन किस दुर्ग का शिल्पी था
A कुंभलगढ़ ✔
B सोनार का किला
C  लोहागढ़ दुर्ग
D जैसलमेर का किला

Q10 राजस्थान में जहाँगीर महल कहां स्थित है
A पुष्कर ✔
B जयपुर
C उदयपुर
D  चूरु

Q11 राजस्थान में तेरहपंथ के प्रवर्तक रहे हैं
A  भीखण जी ✔
B चिस्ती जी
C वल्लभ जी
D कोई नहीं

Q12 जयपुर राज्य के कारखाने का नाम जहां कलाकार चित्र और लघु चित्र बनाते हैं वह है
A  सूरत खाना ✔
B धाम लाल का मंदिर
C AएवंB  दोनों
D कोई नहीं

Q13 प्लेग रक्षक देवता के रूप में प्रसिद्ध है
A  पाबूजी ✔
B स्वांगिया माता
C  गोगाजी
D रामदेव बाबा

Q14 वैसाख कृष्ण त्रतिया के दिन " धींगा गणगौर "को किस महाराणा के शासनकाल में से शुरु हुआ
A माधो सिंह
B  श्री महावीरजी
C  राणा सांगा
D अमरसिंह ✔

Q15 राजस्थान में क्रीडा विश्व विघालय कहाँ स्थापित किया गया
A झुंझुनूं ✔
B चित्तौड़
C जोधपुर
D उदयपुर

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website