Rajasthan General Knowledge Quiz 19

Rajasthan General Knowledge Quiz 19


राजस्थान विशेष  


01.'मेरू' नाम से निम्न में से किस प्रदेश को जाना जाता है?
{A} अरावली पर्वतीय प्रदेश✅
{B} थार मरुस्थल प्रदेश
{C} दक्षिणी-पूर्वी पठारी प्रदेश
{D} पूर्वी मैदानी प्रदेश

02. राजस्थान में पाये जाने वाले प्राचीनतम शैल समूह हैं-
{A} बेण्डेड नाइसिक कॉम्पलेक्स
{B} बेड़च ग्रेनाइट
{C} नीसेस
{D} उपरोक्त सभी✅

03. जून माह में राजस्थान के उत्तरी-पश्चिमी भाग में न्यून वायुदाब रहता है-
{A} राज्य से कर्क रेखा के गुजरने के कारण
{B} कम तापमान के कारण
{C} वायुदाब पेटियों के खिसकने के कारण
{D} सूर्य के ताप की अधिक प्राप्ति एवं समुद्र तट से दूरी के कारण✅

04. राजस्थान में बीहड़ भूमि का सर्वाधिक विस्तार किस ज़िले में है?
{A} धौलपुर
{B} सवाई माधोपुर✅
{C} जयपुर
{D} भरतपुर

05. 'सेवण' घास किस ज़िले में विस्तृत रूप से उगती है?
{A} बाड़मेर
{B} जोधपुर
{C} जैसलमेर✅
{D} सीकर

06. 'राजस्थान का प्रवेश द्वार' किसे कहा जाता है?
{A} भरतपुर✅
{B} धौलपुर
{C} बदनौर
{D} बाँसवाड़ा

07. दौलत ख़ाँ किस घराना के गायक थे?
{A} जयपुर घराना
{B} अतरौली घराना✅
{C} रंगीला घराना
{D} मेवाती घराना

08. राजस्थान की  अंतर्राज्यीय सीमा रेखा के साथ लम्बाई के बढ़ते से घटते क्रम में राज्यों का निम्न में सही क्रम क्या है?
{A} पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात
{B} मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पंजाब✅
{C} मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पंजाब
{D} मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश

09. राजस्थान में दक्कन ट्रैप के शैल समूह विद्यमान हैं-
{A} झालावाड़-कोटा में✅
{B} डूंगरपुर-उदयपुर में
{C} नागौर-जोधपुर में
{D} चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा में

10. राजस्थान में दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पश्चिम की वार्षिक वर्षा की मात्रा में कमी होने का कारण है-
{A} वायु की आर्द्रता में क्रमश: कमी आना✅
{B} तापमान में बढ़ोत्तरी होना
{C} धरातलीय ऊँचाई का कम होते जाना
{D} उपरोक्त सभी

11. राजस्थान में ‘सास बहू का मंदिर’ कहाँ स्थित है?
{} पुष्कर
{} नागदा✅
{} बीकानेर
{} चित्तौड़गढ़

12. राजस्थान राज्य के प्रथम राज्यपाल कौन थे?
{A} सरदार हुकुम सिंह
{B} रघुकुल तिलक
{C} गुरुमुख निहाल सिंह✅
{D} सरदार जोगेंद्र सिंह

13. मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान के कितने ज़िलों की सीमा रेखाएँ जुड़ी हुई हैं?
{A} 7
{B} 8
{C} 10✅
{D} 6

14. राजस्थान की 1070 किलोमीटर लम्बी पाकिस्तान से लगी सीमा रेखा किस नाम से जानी जाती है?
{A} मैकमोहन रेखा
{B} डूरण्ड रेखा
{C} रैडक्लिफ़ रेखा✅
{D} इनमें से कोई नहीं

15. राजस्थान में सम्भावित वाष्पन-वाष्पोत्सर्जन की वार्षिक दर सबसे अधिक किस ज़िले में है?
{A} डूंगरपुर
{B} बाँसवाड़ा
{C} जैसलमेर✅
{D} गंगानगर

16.‘ढाई दिन का झोपड़ा’ राजस्थान के किस प्रसिद्ध शहर में है?
{A} अजमेर✅
{B} जोधपुर
{C} जयपुर
{D} जालौर 

17. राजस्थान के किस ज़िले में तहसीलों की संख्या सबसे कम है?
{A} जयपुर
{B} उदयपुर
{C} जोधपुर
{D} जैसलमेर✅

18. मरुस्थली क्षेत्रों में सर्वाधिक हानि जिन बालूका स्तूपों से होती है, वे हैं-
{A} अनुदैर्घ्य
{B} अनुप्रस्थ
{C} परवलयिक
{D} बरखान✅

19. राजस्थान में भूमि उपयोग के सम्बंध में कौन-सा कथन असत्य है?
{A} राज्य के आधे भू-भाग पर कृषि की जाती है
{B} राज्य में भूमि का गैर कृषि कार्यों में उपयोग बढ़ा है
{C} वन भूमि का क्षेत्र राज्य में बढ़ा है
{D} परती भूमि के क्षेत्रफल में निरंतर कमी आई है✅

20.क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा कृषि जलवायु खण्ड कौन-सा है?
{A} शुष्क पश्चिमी मैदानी क्षेत्र✅
{B} बाढ़ सम्भाव्य पूर्वी मैदानी क्षेत्र
{C} आर्द्र दक्षिणी मैदानी क्षेत्र
{D}  सिंचित उत्तरी-पश्चिमी मैदानी क्षेत्र

21. 'राजस्थान राज्य हथकरघा विकास निगम' की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
{A} 1980
{B} 1984✅
{C} 1985
{D} 1960

22. राजस्थान में ‘सूचना तकनीक पार्क’ कहाँ विकसित किया गया है?
{A} जयपुर✅
{B} उदयपुर
{C} जोधपुर
{D} भरतपुर

23. 'तालछापार' और 'परिहार' रन क्षेत्र राजस्थान में कहाँ स्थित हैं?
{A} घग्घर क्षेत्र में
{B} शेखावाटी क्षेत्र में✅
{C} गोदावरी बेसिन में
{D} नागौर क्षेत्र में

24. राजस्थान में शुद्ध बोया गया क्षेत्र सबसे अधिक किस ज़िले में है?
{A} चुरू✅
{B} गंगानगर
{C} हनुमानगढ़
{D} बाड़मेर

25. राजस्थान में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा कृषि जलवायु खण्ड है-
{A} आर्द्र दक्षिणी मैदानी क्षेत्र✅
{B} अर्द्ध-शुष्क पूर्वी मैदानी क्षेत्र
{C} आर्द्र दक्षिणी-पूर्वी मैदानी क्षेत्र
{D} बाढ़ सम्भाव्य पूर्वी मैदानी क्षेत्र

26. मध्यकालीन भारत में चित्तौड़गढ़ को किस नाम से जाना जाता था?
{A} विराट
{B} हाडौती
{C} खिज्राबाद✅
{D} डेबर

27. पहाड़ों की नगरी राजस्थान के किस स्थान को कहा जाता है?
{A} बीकानेर
{B} डूंगरपुर✅
{C} बाँसवाड़ा
{D} भरतपुर

28. 'भोरात का पठार' निम्नलिखित में से किन ज़िलों में फैला हुआ है?
{A} पाली-सिरोही
{B} उदयपुर-डूंगरपुर
{C} उदयपुर-राजसमन्द✅
{D} राजसमन्द-अजमेर

29. राजस्थान में एक से अधिक बार बोया गया क्षेत्र सबसे अधिक किस ज़िले में है?
{A} नागौर✅
{B} हनुमानगढ़
{C} कोटा
{D} बाँसवाड़ा

30. राजस्थान के दक्षिणी और दक्षिणी-पश्चिमी भाग में तापमान अपेक्षाकृत कम रहने का प्रमुख कारण क्या है?
{A} समुद्र के तट से निकटता
{B} समुद्र के तट से ऊँचाई✅
{C}सूर्यताप की कम मात्रा
{D} वनस्पति की अधिकता​

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website