Rajasthan General Knowledge Quiz 32

Rajasthan General Knowledge Quiz 32


Q.1.राजस्थान में भीलों का कुम्भ -मेला कहलाता हैं ?
(a) आसपुर का शिव मेला
(b)बांसवाड़ा बंसत पंचमी मेला
(c) वेणेश्वर शिव मेला✅
(d) आयड़ माता का मेला

Q.2.  राजस्थान में परबतसर-नागौर का पशु मेला कहलाता हैं ?
(a) जसवंत पशु मेला
(b) तेजाजी पशु मेला✅
(c) कर्णसिंह पशु मेला
(d) बलदेवराम पशु मेला

Q.3. राजस्थान में रूणेचा के मेले की वह विशेषता जो सुखी समाज के लिए आवश्यक हैं ?
(a) निरन्तर ईश्वर स्मरण
(b) साम्प्रदायिक सदभाव✅
(c) स्वच्छता
(d)सत्य बोलना

Q.4.  राजस्थान में "सास-बहू" का मन्दिर कहा स्थित हैं ?
(a) सोमनाथ में
(b) आहड़ में
(c) अरथूना में
(d) नागदा में✅

Q.5.  राजस्थान में नृत्य नाटक "सूरदास" एवं "शंकरिया" किस पेशेवर जाति से सम्बन्ध रखते हैं ?
(a) सपेरा✅
(b) नट
(c) मांड
(d) पातर

Q.6. राजस्थान में विदेशी पर्यटकों को सबसे अधिक आकर्षित करने वाला क्या लगता हैं ?
(a)नागौर
(b)जयपुर
(c) पुष्कर✅
(d) जोधपुर

Q.7. राजस्थान में सचिया माता का प्राचीन सूर्य मन्दिर स्थित हैं ?
(a) चित्तौड़
(b) पोकरण
(c) मण्डोर
(d) ओसियां✅
Q.8 :  राजस्थान में नीलकण्ठ महादेव का मन्दिर किस स्थान पर स्थित हैं ?
(a) भैंसरोडगढ़
(b) अलवर✅
(c) धुलेव
(d) आमेर

Q.9 :  "गुड फ्रायडे" किस धर्म से सम्बन्धित हैं ?
(a) हिन्दू सम्प्रदाय से सम्बन्धित
(b) बौद्ध सम्प्रदाय से सम्बन्धित
(c) ईसाई सम्प्रदाय से सम्बन्धित✅
(d) मुस्लिम सम्प्रदाय से सम्बन्धित

Q.10 :  राजस्थान में अलाउद्दीन खिलजी की मस्जिद किस स्थान पर हैं ?
(a) पाली में
(b) जालौर में
(c) सांचोर में✅
(d) अजमेर में

Q.11 :  राजस्थान में कपिल मुनि का मेला कहा लगता हैं ?
(a)नसीराबाद
(b) कोलायत✅
(c) चाकसू
(d) करौली

Q.12:  राजस्थान में मुसलमानों द्वारा ताजिये निकाले जाते हैं ?
(a) ईदुलजुहा के अवसर पर
(b) बारावफरात के अवसर पर
(c) मोहर्रम के अवसर पर✅
(d) उपरोक्त में से कोई नही

Q.13 :  राजस्थान में किस आदिवासी जाति के लोग मेलों में अपना साथी चुनते हैं ?
(a) डामोर
(b) सहरिया
(c) भील
(d) गरासिया✅

Q.14:  राजस्थान में राणी सती का मेला कहां लगता हैं ?
(a) झुन्झूनूं में✅
(b) जोधपुर में
(c) कोटा में
(d) जयपुर में

Q.15 :   राजस्थान में केशरियानाथजी का मेला चेत्र बुदी अष्टमी को कहां पर लगता हैं
(a) मेवाड़ में चारभुजा गांव
(b) मेवाड़ में धुलेव गांव✅
(c) राश्मी गांव ( चितौड़गढ )
(d) कोलायत गांव (बीकानेर )

1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website