Rajasthan General Knowledge Quiz 38

Rajasthan General Knowledge Quiz 38


1. झालावाड़ किस नदी के तट पर स्थित है?
(अ) कालीसिंध✅
(ब) चन्द्रभागा
(स) बनास
(द) कोठारी

2. भटनेर किसका प्राचीन नाम है?
(अ) श्रीगंगानगर
(ब) जोधपुर
(स) हनुमानगढ़ ✅
(द) बीकानेर

3. महनसर की सोने-चांदी की हवेली कहां है?
(अ) झुंझुनू✅
(ब) सीकर
(स) चूरू
(द) बीकानेर

4. हल्दी घाटी युद्ध में किस मुस्लिम सरदार ने महाराणा प्रताप का साथ दिया था?
(अ) सुल्तान अहमद
(ब) हाकिम खां सूरी✅
(स) हाकिम पठान
(द) अहमद शाह

5. राजस्थान में सबसे कम साक्षरता वाला जिला कौनसा है?
(अ) सिरोही✅
(ब) डूंगरपुर
(स) धौलपुर
(द) बांसवाड़ा

6. राज्य में पुरुष साक्षरता किस जिले में सबसे कम है?
(अ) जैसलमेर
(ब) बांसवाड़ा✅
(स) जालौर
(द) बाड़मेर

7. थेवा कला में कांच पर सोने की नक्काशीदार चित्रकारी की जाती है। इसके प्रणेता नाथूजी सोनी को माना जाता है। यह किस जिले में होती है?
(अ) जयपुर
(ब) प्रतापगढ़✅
(स) जोधपुर
(द) सीकर

8. क्षेत्रफल के आधार पर राजस्थान में सबसे छोटा जिला है?
(अ) धौलपुर✅
(ब) सीकर
(स) चूरू
(द) जैसलमेर

9. राजस्थान में संतरों का सर्वाधिक उत्पादन कहां होता है?
(अ) झालावाड़✅
(ब) भीलवाड़ा
(स) बांसवाड़ा
(द) डूंगरपुर

10. जोधपुर में स्थित इस स्थान को राजस्थान का भुवनेश्वर कहा जाता है?
(अ) मंडोर
(ब) ओसियां✅
(स) मेहरानगढ़
(द) बावड़ी

11. पूर्वी राजस्थान का कश्मीर किसे कहा जाता है?
(अ) अलवर✅
(ब) टोंक
(स) जयपुर
(द) सीकर

12. जोधपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय का उद्घाटन राजस्थान के तत्कालनी राजप्रमुख महाराजा सवाई मानसिंह ने किया था। यह किस दिन हुआ?
(अ) 28 अगस्त, 1949
(ब) 29 अगस्त, 1949✅
(स) 29 सितंबर, 1949
(द) 25 दिसंबर, 1956

13. किस जिले में सर्वाधिक  तम्बाकू उत्पादन होता  है?
(अ) अलवर ✅
(ब) श्रीगंगानगर
(स) जोधपुर
(द) कोटा

14. झुंझुनूं में सीकर-नीमकाथाना सड़क मार्ग पर स्थित वह प्रसिद्ध तीर्थ स्थान कौनसा है, जहां करीब 70 मंदिर हैं?
(अ) लोहार्गल✅
(ब) जीणमाता
(ब) रानी सती मंदिर
(द) खाटूश्याम जी

15. जयपुर में हवामहल का निर्माण किसने करवाया?
(अ) प्रतापसिंह✅
(ब) मानसिंह
(स) जयसिंह
(द) ईश्वरी सिंह

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website