Rajasthan GK Quiz 12
1.राज्य में सफेद सीमेंट निर्माण के मुख्य केंद्र है-
A-गोटन-खारिया खंगार✔
B-गोटन-रास
C-गोटन-ब्यावर
D-खारिया खंगार-मोडक
2.डूंगरपुर में शुरू होने वाली रेलवे लाईन राजस्थान के दक्षिण भाग को किस रेलवे स्टेशन से जोड़ देगी-
A-कोटा
B-बड़ौदा
C-रतलाम✔
D-इंदौर
3.SEEZ में कोनसा जिला शामिल नही है-
A-जैसलमेर
B-बाड़मेर
C-जोधपुर
D-बीकानेर✔
4.राजस्थान में प्रथम सौर पार्क की स्थापना कहाँ की जाएगी-
A-बालोतरा(बाड़मेर)
B-बड़ला(जोधपुर)✔
C-पोकरण(जैसलमेर)
D-शेरगढ़(जोधपुर)
5.राजपूताना के किस राज्य के शासन ने अजमेर में लार्ड मेयो द्वारा आयोजित दरबार में भाग नहीं लिया?
A-जोधपुर
B-कोटा✔
C-भरतपुर
D-बीकानेर
6.अंग्रेजों द्वारा मेवाड़ भील कोर (कॉपर्स)की स्थापना किस वर्ष की गई-
A-1839
B-1841✔
C-1858
D-1868
7.वह वाद्य यंत्र जिसका आकर चिलम के समान होता हैं-
A-शहनाई✔
B-अलगोजा
C-पूंगी
D-भपंग
8.गोपीजी भट्ट राजस्थान की किस लोकनृत्य शैली के कलाकार है-
A-स्वांग
B-तमाशा✔
C-रम्मत
D-रामलीला
9.राजस्थान में मिट्टी का बना बाँध कौनसा है-
A-मेजा
B-पॉँचना✔
C-बीसलपुर
D-जाखम
10.राज्य में नई वन नीति की घोषणा कब हुई-
A-18 फरवरी 2008
B-18 फरवरी 2009
C-18 फरवरी 2010✔
D-18 फरवरी 2011
11.राजस्थान में भेड़ो की कितनी नस्ल पाई जाती है-
A-7
B-8✔
C-9
D-10
12.बाड़मेर-सांचोर बेसिन प्रसिद्ध है-
A-पेट्रोलियम हेतु✔
B-खनिज पदार्थ हेतु
C-बायोगैस हेतु
D-जिप्सम हेतु
13.राजस्थान में सर्वप्रथम वनस्पति घी का कारखाना किस शहर में स्थापित किया गया-
A-जयपुर
B-कोटा
C-भीलवाड़ा✔
D-बूँदी
14.राजस्थान में इन्द्रप्रस्थ औधोगिक क्षेत्र कहाँ स्थापित है-
A-जयपुर
B-उदयपुर
C-कोटा✔
D-बीकानेर
15.राजस्थान का कौनसा शहर राष्ट्रीय राजधानी का अंग है-
A-अजमेर
B-अलवर✔
C-कोटा
D-टोंक