Rajasthan History Question Quiz 28 ( राजस्थान का इतिहास )
Rajasthan History Question Quiz 28
( राजस्थान का इतिहास )
प्रश्न-1 राजस्थान में पुरातात्विक सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ करने का श्रेय किसे जाता है? A जॉन मार्शल B ए सी एल कारलाइल✔✔ C जीवन खरकवाल D अमला नंद घोष
प्रश्न-2 राजस्थान में वैष्णव संप्रदाय से संबंधित प्राचीनतम अभिलेख है? A घोसुंडी अभिलेख✔✔ B बिजोलिया अभिलेख C सच्चियाय अभिलेख D काणसवा अभिलेख
प्रश्न 3 किस अभिलेख में सांभर तथा अजमेर के चौहानों को वत्स गोत्रीय ब्राह्मण बताया गया है? A घोसुंडी अभिलेख B बिजोलिया अभिलेख ✔✔ C रणकपुर अभिलेख D श्रृंगी ऋषि का अभिलेख
प्रश्न-4रणकपुर प्रशस्ति के बारे में कौन सा कथन असत्य है? A इस प्रशस्ति के प्रशस्तिकार देपाक थे B इस प्रशस्ति में बापा एवं कालभोज को अलग-अलग व्यक्ति बताया गया है C इस प्रशस्ति में गुहिलों को बप्पा रावल का पुत्र बताया गया है D इस प्रशस्ति में महाराणा सांगा की युद्ध एवं एवं उपाधियों का शुद्ध वर्णन है✔✔
प्रश्न-5कीर्ति स्तंभ प्रशस्ति में कौन से प्रमुख ग्रंथों का वर्णन हुआ है? A चण्डी शतक B गीतगोविन्द की टीका C संगीतराज D जैतसी रासो✔✔
प्रश्न 6 हल्दीघाटी युद्ध का विशद वर्णन कौन सी प्रशस्ति में मिलता है? A जगन्नाथ प्रशस्ति✔✔ B कुंभलगढ़ प्रशस्ति C नगरी प्रशस्ति D रणकपुर प्रशस्ति
प्रश्न 7 आईन ए अकबरी के रचियता कौन है? A अबुल फजल ✔✔ B बदायूंनी C आरिफ कंधारी D फैजी
प्रश्न-8 दयालदास री ख्यात में किस रियासत के शासकों का वर्णन है ? A जोधपुर B बीकानेर✔✔ C जैसलमेर D जयपुर
प्रश्न-9 डॉ एल पी टैसीटोरी संबंधित है? A चारण साहित्य✔✔ B राजस्थानी चित्रकला से C ग्रामीण ढांचा गत विकास से D राजस्थान के स्वतंत्रता आंदोलन से
प्रश्न-10 रसिक रत्नावली के लेखक कौन थे? A नर हरिदास ✔✔ B नागरी दास C कवी हरिषेण D माधोदास दधवाड़ीया
प्रश्न 11 कविराज श्यामलदास एवं पुरातत्व विकास मुनि जिन विजय का जिस जिले में जन्म हुआ वह है? A बांसवाड़ा B भीलवाड़ा ✔✔ C जालौर D सिरोही
प्रश्न-12 पोथी खाना जयपुर, पुस्तक प्रकाश जोधपुर एवं सरस्वती भंडार उदयपुर में समृद्ध साहित्य उपलब्ध है जो न केवल राजस्थान को बल्कि भारत को भी समृद्ध बनाए हुए हैं संबंधित है? A चित्रकला से B वेद ग्रंथों से C संस्कृत साहित्य से D राजस्थानी साहित्य से✔✔
प्रश्न 13 निम्नलिखित में से कौन सी नगरी महाकवि माघ की नगरी के तौर पर जानी जाती है? A भीनमाल✔✔ B सिरोही C आबू D रणकपुर
प्रश्न 14 राजस्थान के इतिहास का निम्नलिखित में से कौन-सा साहित्यिक स्रोत संस्कृत में रचित है ? A समराइच्चकहा B पृथ्वीराज विजय C कुवलयमाला✔✔ D राजरूपक
प्रश्न 15 वह कौन सा शिलालेख है जिस से ज्ञात होता है कि विग्रहराज चतुर्थ ने दिल्ली को अपने अधीन किया था? A बड़ली शिलालेख B बिजोलिया शिलालेख✔✔ C नांद शिलालेख D पानवाला शिलालेख
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments