Rajasthan Industrial Landscape Questions : राजस्थान औद्योगिक परिदृश्य

Rajasthan Industrial Landscape Questions 


राजस्थान औद्योगिक परिदृश्य


प्रश्न 1. 12 फरवरी 2016 को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एमएसएमई टेक्नोलॉजी प्रशिक्षण केंद्र का शिलान्यास भिवाड़ी में किया इसकी लागत कितनी थी 
【अ】90 करोड़
【ब】120 करोड़
【स】130 करोड़ ✔
【द】150 करोड़

प्रश्न2 =- राजस्थान में न्यूनतम लघु इकाइयां राज्य के किस जिले में है 
【अ】 धौलपुर
【ब】 भरतपुर
【स】 बांसवाड़ा
【द】 बारां ✔

प्रश्न3 =- 2010 -11 की स्थिति अनुसार सर्वाधिक लघु औद्योगिक इकाइयां राज्य के किन जिलों में है  
【अ】 उदयपुर चितौड़गढ़
【ब】 जयपुर अलवर ✔
【स】 जोधपुर जयपुर
【द】 जयपुर कोटा

प्रश्न4 =- जिन उद्योगों में विनिर्माण उद्यम श्रेणी के तहत संयंत्र मशीनरी में स्थाई पूंजी निवेश 25 लाख से अधिक व सेवा क्षेत्र की इकाइयों में 10 लाख से अधिक हो उसे क्या कहते हैं  
【अ】 मध्यम उद्योग
【ब】 अति लघु उद्योग
【स】 लघु उद्योग ✔
【द】 उपरोक्त तीनों

प्रश्न5 =- गुलाब की खेती के लिए राजस्थान का कौन सा स्थान प्रसिद्ध है  
【अ】 पुष्कर ✔
【ब】 पाली
【स】 शाहगढ़
【द】 भिवाड़ी

प्रश्न6 =- भारत में पहली सूती मिल की स्थापना किस वर्ष में हुई 
【अ】1662
【ब】1857
【स】1818 ✔
【द】1813

प्रश्न7 =- भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा टाउन ऑफ एक्सपोर्ट एक्सीलेंस फॉर टैक्सटाइल राजस्थान के किस जिले को घोषित किया गया है  
【अ】 जयपुर
【ब】 भीलवाड़ा ✔
【स】 अजमेर
【द】 कोटा

प्रश्न8 =- राजस्थान में सुंदर आकर्षक व मजबूत दरियो के लिए टांकला जगह प्रसिद्ध है यह राजस्थान के किस जिले में स्थित है 
【अ】 जोधपुर
【ब】 जयपुर
【स】 नागौर ✔
【द】 भीलवाड़ा

प्रश्न9 =- राजस्थान में देश की कुल कितनी प्रतिशत ऊन पैदा की जाती है  
【अ】40 - 45% ✔
【ब】28- 35%
【स】30-40%
【द】45-50%

प्रश्न10 =- राजस्थान के किस जिले में भारत सरकार द्वारा एशिया का सबसे बड़ा अनुसंधान केंद्र खोला गया  
【अ】 कोटा
【ब】 भरतपुर
【स】 टोंक ✔
【द】 जयपुर.

प्रश्न11 =- राजस्थान का स्कॉटलैंड किसे कहा जाता है  
【अ】 कोटा
【ब】 जोधपुर
【स】 सीकर
【द】 अलवर ✔

प्रश्न12 =- राजस्थान में 1964 में पहली वनस्पति घी की मिल कहां स्थापित की थी  
【अ】 भीलवाड़ा ✔
【ब】 झालावाड़
【स】 बूंदी
【द】 सिरोही.

प्रश्न13 =- निम्न में से गलत कथन कौन सा है  
【अ】 सीमेंट उद्योग में उत्पादन के क्षेत्र में भारत का चौथा स्थान है
【ब】 भारत में सर्वप्रथम सीमेंट कारखाना मद्रास प्रेसिडेंसी में स्थापित हुआ
【स】 राजस्थान में पहला कारखाना 1912 -13 मे लाखेरी, बूंदी में स्थापित हुआ
【द】 सीमेंट उत्पादन में राजस्थान का दूसरे स्थान है ✔

प्रश्न14 =- जेके वाइट सीमेंट 1984 में भारत का पहला सफेद सीमेंट संयंत्र कहां स्थापित किया गया  
【अ】 राजस्थान में ✔
【ब】 आंध्र प्रदेश में
【स】 उत्तर प्रदेश में
【द】 पश्चिम बंगाल में.

प्रश्न15 =- सैंट गोबैन ग्लास फैक्ट्री किस देश की कंपनी है  
【अ】 रूस
【ब】 ऑस्ट्रेलिया
【स】 फ्रांस ✔
【द】 अमेरिका.

प्रश्न16 =- राजस्थान में देश का कुल कितना प्रतिशत नमक उत्पादन होता है  
【अ】5%
【ब】9% ✔
【स】12%
【द】22%

प्रश्न17=- भारत में निवेश के लिए सबसे ऊभरते से शहरों में राजस्थान का कौनसा जिला दूसरे नंबर पर है  
【अ】 अजमेर
【ब】 जयपुर ✔
【स】 कोटा
【द】 उदयपुर

प्रश्न18 =- निम्न में से गलत कथन है  
【अ】 सूती कपड़े के उत्पादन में भारत का विश्व में तीसरे स्थान है
【ब】 राजस्थान राज्य की प्रथम सूती वस्त्र मिल द कृष्णा मिल लिमिटेड ब्यावर अजमेर में स्थापित की गई
【स】 यह सार्वजनिक छेत्र में स्थापित की गई ✔
【द】 राजस्थान में सबसे बड़ी सूती वस्त्र मिल उम्मेद मिल्स पाली में है

प्रश्न19=- निम्न में से गलत कथन कौन सा है 
【अ】 राजस्थान में पहली शुगर मिल 1932 में स्थापित हुई
【ब】 विश्व में चीनी उत्पादन में भारत का चौथा स्थान है
【स】 यूपी में सर्वाधिक चीनी मिले हैं
【द】 राजस्थान में केवल एक चीनी मिले हैं✔

प्रश्न20 =- निम्न को सही सुमेलित नही है  
【1】आम पापड़ - झालावाड़ ✔
【2】टमाटर - आबू सिरोही
【3】मेथी - जोधपुर
【4】 रसदार फल- गंगानगर

प्रश्न-21= उद्योग उदाहरण है
A.  प्राथमिक क्रिया का
B.  द्वितीय क्रिया का ✔
C.  तृतीयक्रिया का
D. उपरोक्त सभी

प्रश्न-22= स्वतंत्रता के समय राजस्थान में कितनी सीमेंट उद्योग थे
A.  दो ✔
B.  7
C.  11
D.  207

प्रश्न-23= प्रथम औद्योगिक नीति शुरू की गई
A.  15 जून 1994
B.  24 जून 1994
C.  24 जून 1978 ✔
D.  15 जून 1978

प्रश्न-24= सर्वाधिक औद्योगिक इकाइयां कहां है
A.  जैसलमेर
B.  उदयपुर
C.  जालौर
D. जयपुर ✔

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

रजनी तनेजा श्रीगंगानगर, अनु गहलोत


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website