Rajasthan Industry GK Question : 02

Rajasthan Industry GK Question : 02


राजस्थान प्रमुख उद्योग  


प्रश्न=1. सुमेलित कीजिए ?

       पार्क                         स्थान
1. होजरी पार्क -     a. महल-जगतपुरा।
2. पुष्प पार्क -        b. चोंपकी
3. एग्रो फ़ूड पार्क -c. खुशखेड़ा
4. ऐपरेल पार्क -    d. रानपुर

कूट :- a b c d
(अ) 1 2 3 4
(ब) 4 3 2 1
(स) 3 4 1 2
(द) 2 3 4 1

(4)✔

प्रश्न=2."राजस्थान स्टेट केमिकल वर्क्स" उधोग कहाँ स्थित हैं?
(अ) पचपदरा
(ब) कांकरोली
(स) भरतपुर
(द) नागोर

(अ)✔
व्याख्या:-पचपदरा में राजस्थान केमिकल वर्क्स उधोग स्थित हैं।

प्रश्न=3. किस औधोगिक क्षेत्र को "जापानी जोन" के नाम से जाना जाता हैं?
(अ) पचपदरा
(ब) धौलपुर
(स) नीमराणा
(द) कांकरोली

(स)✔
व्याख्या:-नीमराणा अलवर क्षेत्र में स्थित हैं।

प्रश्न=4. राज्य में किसी पंचवर्षीय योजना में प्रथम बार अधोगिक विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गयी?
(अ) दूसरी पंचवर्षीय योजना
(ब) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(स) तीसरी पंचवर्षीय योजना
(द) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना

(अ)✔
व्याख्या:- प्रथम बार अधोगिक विकास को दूसरी पंचवर्षीय योजना में महत्व दिया गया।

प्रश्न=5. "खेशला उधोग" के लिए प्रसिद्ध लेटा ग्राम किस जिले में स्थित हैं ?
(अ) जयपुर
(ब) जालौर
(स) कोटा
(द) चितौड़

(ब)✔
व्याख्या:-लेटा ग्राम जालौर जिले में स्थित हैं।

प्रश्न=6. हिंदुस्तान मशीन टूल्स कहा स्थित हैं?
(अ) जयपुर
(ब) जोधपुर
(स) कोटा
(द) अजमेर

(द)✔
व्याख्या:- हिन्दुस्तान मशीन टूल्स अजमेरमें स्थित हैं।

प्रश्न=7. जयपुर स्थित IT पार्क किस नाम से जाना जाता हैं
(अ) महेन्द्रा वर्ल्ड सिटी
(ब) रीको
(स) क्रेयॉन ऐनर्जी
(द) सभी

(अ)✔
व्याख्या:- यह सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया जयपुर में स्थित हैं

प्रश्न=8. राजस्थान सूचना व प्रोधोगिकी दिवस कब मनाया जाता है ?
(अ) 15 मार्च
(ब) 8 मार्च
(स) 20 मार्च
(द) 21 मार्च

(द)✔
व्याख्या:- 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जाता हैं।

प्रश्न=9. राजस्थान में सीमेंट उधोग के तीव्र विकास के मार्ग में कौनसी बाधा हैं?
(अ) पुरानी उत्पादन तकनीक
(ब) कोयले की कमी
(स) केवल ब
(द) अ व ब दोनो

(द)✔
व्याख्या:- इसके अतिरिक्त विद्युत की अनियमित आपूर्ति भी बाधा हैं।

प्रश्न=10. राजस्थान में टायर ट्यूब बनाने का सबसे बड़ा कारखाना स्थित है?
(अ) गोटन
(ब) कांकरोली
(स) गुलाबपुरा
(द) लाखेरी

(ब)✔
व्याख्या:- राजस्थान में सर्प्रथम 1917 में लाखेरी में सीमेंट फेक्ट्री की स्थापना हुई।

प्रश्न=11. राजस्थान के गठन के समय राज्य में कुल कितने वृहद उद्योग थे ?
(अ) 11
(ब) 15
(स) 16
(द) 19

(अ)✔
व्याख्या:- राजस्थान के गठन के समय यहां मात्र 11 वृहद उद्योग 7 सूती वस्त्र 2 सीमेंट व चीनी उद्योग तथा 207 पंजीकृत फैक्ट्रियां थी द्वितीय पंचवर्षीय योजना (1956 - 61) मैं औद्योगिक विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई राज्य में औद्योगिक विकास पर सर्वाधिक में आठवीं पंचवर्षीय योजना 【1992 - 97】 किया गया

प्रश्न=12. स्टार्टअप पॉलिसी नीति राजस्थान सरकार ने कब जारी कीजिए ?
(अ) 9 अक्टूबर 2015
(ब) 5 नवंबर 2015
(स) 30 सितंबर 2015
(द) 9 दिसंबर 2015

(अ)✔
व्याख्या:- राजस्थान सरकार ने 9 अक्टूबर 2015 को प्रदेश की स्टार्टअप पॉलिसी लांच की इस पॉलिसी के माध्यम से ऐसे उधमी युवाओं को सहायता प्रदान की जाएगी जिनके पास लीक से हटकर अपना नई व्यवसाय योजना है और वे स्वयं का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं केरल कर्नाटक आंध्र प्रदेश एवं गुजरात के बाद ऐसी पॉलिसी जारी करने वाला 【राजस्थान देश का पांचवा राज्य एवं उत्तर भारत का पहला राज्य】

प्रश्न=13. निर्यातो को बढ़ावा देने के लिए राज्य की विशेष आर्थिक नीति कब जारी की गई ?
(अ) 13 मार्च 2002
(ब) 13 मार्च 2003
(स) 13 मार्च 2005
(द) 13 मार्च 2007

(ब)✔
व्याख्या:- निर्यात को बढ़ावा देने के लिए 13 मार्च 2003 को राज्य की विशेष आर्थिक नीति जारी की गई थी राज्य में जयपुर में महिंद्रा वर्ल्ड सिटी वाटिका डेवलपर्स द्वारा सीतापुरा जयपुर में खुश खेड़ा 【भिवाड़ी】 में सोमानी वसर्टेड लिमिटेड व बीकानेर में आरएनबी इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा सेज स्थापित किया गया

प्रश्न=14. जापानी जॉन की सफलता को देखते हुए जेट्रो के आग्रह पर रीको द्वारा किस स्थान पर दूसरा जापानी जॉन बनाया जाएगा ?
(अ) खुश खेड़ा
(ब) घिलोट
(स) सीतापुरा
(द) भिवाड़ी

(ब)✔
व्याख्या:- औद्योगिक विकास में वृद्धि हेतु इंडो- जापानी सहयोग के तहत रीको द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जापानी संस्था जेट्रो के साथ एम ओ यू हस्ताक्षरित किया गया जिसके तहत जेट्रो के सहयोग से राजस्थान के नीमराणा औद्योगिक क्षेत्र अलवर में विभिन्न जापानी इकाई स्थापित की जा रही है यहां जापानी जॉन की सफलता को देखते हुए जेट्रो के आग्रह पर रिको द्वारा घिलोट मैं दूसरा जापानी जॉन बनाया जाएगा

प्रश्न=15. राज्य का पहला सिरेमिक इंडस्ट्रियल जोन है?
(अ) रावठा रोड कोटा
(ब) खुशखेड़ा भिवाड़ी
(स) बोरानाडा जोधपुर
(द) घिलोट नीमराना

(द)✔
व्याख्या:- 【घिलोट नीमराना अलवर】 में 750 एकड़ भूमि में कांच सिरेमिक उद्योग के उत्पादन हेतु विशेष औद्योगिक जॉन की औपचारिक शुरुआत दिनांक 9 दिसंबर 2014 को की गई यह राज्य का पहला सिरेमिक इंडस्ट्रियल जोन है

प्रश्न=16. निम्न में से निर्यात संवर्धन औद्योगिक पार्क नहीं है ?
(अ) सीतापुरा जयपुर
(ब) बोरानाडा जोधपुर
(स) नीमराना अलवर
(द) पाल गांव जोधपुर

(द)✔
व्याख्या:- विशेष औद्योगिक पार्क - 【निर्यात संवर्धन औद्योगिक पार्क】 राज्य में निम्न है -

  • प्रथम - सीतापुरा जयपुर में 1997 में स्थापित

  • द्वितीय- बोरानाडा जोधपुर

  • तृतीय - एनएच 8 पर नीमराणा अलवर में स्थापित


प्रश्न=17. निम्न में से कौनसी सहकारी क्षेत्र की कताई मिल नहीं है?
(अ) एडवर्ड मिल्स लिमिट ब्यावर अजमेर
(ब) राजस्थान सहकारी कताई मिल लिमिटेड गुलाबपुरा
(स) गंगापुर सहकारी कताई मिल लिमिटेड गंगापुर भीलवाड़ा
(द) श्री गंगानगर सहकारी कताई मिल लिमिटेड हनुमानगढ़

(अ)✔
व्याख्या:- राजस्थान में सहकारी कताई क्षेत्र की मिले निम्नलिखित है -
1. राजस्थान सहकारी कताई मिल लिमिटेड गुलाबपुरा 【भीलवाड़ा】 1965 में स्थापित
2 गंगापुर सहकारी कताई मिल लिमिटेड गंगापुर 【भीलवाड़ा】 1981 में स्थापित
3 श्रीगंगानगर सहकारी कताई मिल लिमिटेड 【हनुमानगढ़】 1978

【1 अप्रैल 1993 को इन तीनों कताई मिलों एवं गुलाबपुरा की सहकारी चीनी मिल को मिलाकर राजस्थान राज्य सहकारी स्पिनिंग व जिनिंग मिल्स संघ लिमिटेड की स्थापना की गई】

प्रश्न=18. राजस्थान में सबसे पहले सीमेंट कारखाने की शुरुआत कहां की गई थी ?
(अ) लाखेरी
(ब) निंबाहेड़ा
(स) गोटन
(द) ब्यावर

(अ)✔
व्याख्या:- राजस्थान में सबसे पहले सीमेंट कारखाने की शुरुआत 1917 में लाखेरी 【बूंदी】 में की गई सवाई माधोपुर में एशिया के सबसे बड़े सीमेंट कारखाने की स्थापना 1953 में जयपुर उद्योग लिमिटेड के नाम से की गई वर्तमान में यह बंद हो चुका है राजस्थान में सीमेंट कारखाने लाखेरी, निंबाहेड़ा, मोडक, ब्यावर, कोटा, गोटन 【नागौर】, सिरोही, चित्तौड़गढ़, पाली आदि स्थानों पर स्थापित किए गए

प्रश्न=19. राजस्थान वित्त निगम द्वारा उद्योगों की स्थापना हेतु संचालित की जा रही मुख्य ऋण योजना निम्न में से नहीं है ?
(अ) शिल्प बाडी योजना
(ब) सेंमफेक्स योजना
(स) सिल्वर कार्ड योजना
(द) मॉडर्न बेकरी योजना

(द)✔
व्याख्या:- राजस्थान वित्त निगम की स्थापना 17 जनवरी 1955 को राज्य वित्त निगम अधिनियम 1951 के तहत की गई थी उसका मुख्य उद्देश्य राज्य की अति लघु, लघु और मध्यम पैमाने की औद्योगिक इकाइयों की मध्यकालीन वित्तीय सहायता देना इस निगम द्वारा निम्न ऋण योजना संचालित की जा रही है 1 ऋण योजना 2 टॉप अप ऋण परियोजना 3 शिल्प बड़ी योजना 4 महिला उद्यम निधि योजना 5 सेम फैक्स योजना 6 सिल्वर कार्ड योजना 7 गोल्ड कार्ड स्कीम 8 प्लेटिनम कार्ड स्कीम

प्रश्न=20. चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल इंडस्ट्रीज कारखाना कहां स्थित है ?
(अ) सीतापुरा
(ब) कनकपुर
(स) गढे पान
(द) खेतड़ी

(स)✔
व्याख्या:- चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल इंडस्ट्रीज की स्थापना गढे पान में की गई थी

प्रश्न=21. राजस्थान में तेल गाणी लघु उद्योग किस जिले में स्थित है ?
(अ) भरतपुर जयपुर
(ब) उदयपुर बांसवाड़ा
(स) सीकर बीकानेर
(द) नागौर राजसमंद

(अ)✔
व्याख्या:- राजस्थान में तेल गाणी लघु व कुटीर उद्योग भरतपुर व जयपुर में स्थित है

प्रश्न=22. निम्न में से सुमेलित नहीं है ?
(अ) द्वितीय पंचवर्षीय - प्रथम बार उद्योगिक विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई
(ब) तृतीय पंचवर्षीय - चंबल बांध व भाखड़ा परिजनों से विद्युत मिलना शुरू हुआ हुआ
(स) चतुर्थ पंचवर्षीय - उद्योगिक खनिज विकास निगम की स्थापना की गई
(द) सातवीं पंचवर्षीय- लघु उद्योग निगम को पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में स्थापित किया गया

(द)✔
व्याख्या:- द्वितीय पंचवर्षीय योजना - इस योजना में उद्योगों पर 326.33लाख रुपए खर्च किए गए भारत में
द्वितीय पंचवर्षीय योजना- में प्रथम बार ऑद्योगिक विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई
तृतीय पंचवर्षीय योजना (1961 - 66)- इस योजना में राजस्थान को चंबल- भाखड़ा परिजनों से विद्युत मिलना शुरू हुई
चतुर्थ पंचवर्षीय योजना (1970 - 74) - इस योजना के अंतर्गत 1969 में राजस्थान में औद्योगिक खनिज विकास निगम की स्थापना की गई
पांचवी पंचवर्षीय योजना (1974 - 79)- इस योजना के अंतर्गत लघु उद्योग निगम को फरवरी 1975 में पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में स्थापित किया गया और सातवीं पंचवर्षीय योजना (1985 - 90)- इस योजना में कुल परिवार में से खनिज औद्योगिक विकास पर 145.57 करोड रुपए खर्च किये

प्रश्न=23. राजस्थान में औद्योगिक नीति से संबंधित सुमेलित नहीं है?
(अ) प्रथम औद्योगिक नीति - 24 जून 1978
(ब) द्वित्तीय ओद्योगिक नीति - दिसंबर 1990 - 91 रन
(स) तृतीय ओद्योगिक नीति- 15 जून 1984
(द) चतुर्थ औद्योगिक नीति - 4 जून 1998

(स)✔
व्याख्या:- राज्य में घोषित चारों ओधोगिक नीतियों श्री भैरों सिंह शेखावत की मुख्यमंत्री में घोषित की गई है जो निम्न है-
1. प्रथम औद्योगिक नीति - 24 जून 1978
2 दितीय ओद्योगिक नीति दिसंबर 1990 - 91
3 तृतीय ओधोगिक नीति-15 जून 1994
4. चतुर्थ ओधोगिक- 4 जून 1998

प्रश्न=24. रमकड़ा उद्योग कहां का प्रसिद्ध है?
(अ) गलियाकोट डूंगरपुर
(ब) नाथद्वारा राजसमंद
(स) बस्सी चित्तौड़गढ़
(द) अकोला चित्तौड़गढ़

(अ)✔
व्याख्या:- रमकड़ा उद्योग गलियाकोट डूंगरपुर का प्रसिद्ध है

प्रश्न=25. राजस्थान में किस उधोग की संभावना अधिक है?
(अ) कृषि उधोग
(ब) पशुधन उधोग
(स) खनिज उधोग
(द) इलेक्ट्रॉनिक उद्योग

(स)✔
व्याख्या:-खनिजो की प्रधानता होने के कारण राजस्थान को खनिजो का अजायबघर कहा जाता है इसलिये यहां खनिज उधोग की सम्भावना अधिक ह।

 

Specially thanks to Quiz Creator ( With Regards )

लालशंकर पटेल डूंगरपुर, किशु सोनी


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website