Rajasthan Jansankhya GK Questions

Rajasthan Jansankhya GK Questions


प्रश्न 1- 1981 की जनगणना अनुसार राजस्थान की दशकीय वृद्धि दर कितनी रही ?
A. 33.97
B. 32.97✔
C. 31.97
D. 3097

प्रश्न 2- 2011 की जनगणना अनुसार भारत की जनसंख्या घनत्व (Population density) में कितना प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई ?
A. 18.5
B. 16.5
C. 17.5✔
D. 11

प्रश्न 3- 2011 की जनगणना अनुसार राजस्थान के जन घनत्व में कितना प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई। ?
A. 17.91✔
B. 36
C. 21.82
D. 25

प्र.4) राजस्थान की सबसे अधिक जनसंख्या निवास करती है ?
अ) Udaipur
ब) Kota
स) Jaipur✔
द) Jodhpur

प्र.5) सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व पाया जाता है ?
अ) Jaisalmer
ब) Kota
स) Jodhpur
द) Jaipur✔

प्र.6) सबसे अधिक शहरी जनसंख्या निवास करती है ?
अ) Kota✔
ब) Jaipur
स) Alwar
द) Jodhpur

प्रश्न=7- भारत में राजस्थान राज्य का जनसंख्या की दृष्टि से कौन सा स्थान है ?
【अ】 तीसरा
【ब】 पांचवा
【स】 सातवा
【द】आठवाँ✔

व्यख्या:- भारत की कुल जनसंख्या में राजस्थान का प्रतिशत 5.66% है

 

प्रश्न=8- राजस्थान में अनुसूचित जनजाति की कुल जनसंख्या है ?
【अ】 9238534✔
【ब】 8238534
【स】7838534
【द】19238534
व्यख्या:- राजस्थान में अनुसूचित जनजाति के पुरुषों की कुल जनसंख्या 4742943
 राजस्थान में अनुसूचित जनजाति की महिलाओं की कुल जनसंख्या 4495591 राजस्थान में कुल जनसंख्या में जनजातियों का प्रतिशत 13.47%
 राजस्थान में जनजाति की सर्वाधिक संख्या वाला जिला उदयपुर (1525289)  राजस्थान में न्यूनतम जनजाति जनसंख्या वाला जिला बीकानेर (7779)

जिले की जनसंख्या में सर्वाधिक जनजातियों के अनुपात वाला जिला बांसवाड़ा (76.38%)
अनुसूचित जाति का अनुपात वाला जिला नागौर(0.3%)

प्रश्न=9- राजस्थान में न्यूनतम शहरी जनसंख्या वाला जिला है ?
【अ】 प्रतापगढ़✔
【ब】 जैसलमेर
【स】 टोंक
【द】 पाली
व्यख्या:- प्रतापगढ़ की शहरी जनसंख्या 71807 है

 

प्रश्न=10- जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक ग्रामीण साक्षरता प्रतिशत वाला जिला है?
【अ】जयपुर
【ब】उदयपुर
【स】झुंझुनू✔
【द】सीकर
व्यख्या:- झुंझुनू की ग्रामीण साक्षरता प्रतिशत 73.4% है
 जबकि न्यूनतम ग्रामीण साक्षरता प्रतिशत सिरोही 49% की है

प्रश्न=11- जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक शहरी साक्षरता प्रतिशत वाला जिला है ?
【अ】Jaipur
【ब】 Udaipur✔
【स】Jhunjhunu
【द】Sikar
 व्यख्या:- उदयपुर की शहरी साक्षरता प्रतिशत 87. 5% है
 जबकि न्यूनतम शहरी साक्षरता प्रतिशत जालौर की 71. 1% की हे।

प्रश्न=12- जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान में साक्षरता दर कितनी रही ?
【अ】60.1%
【ब】66.1%✔
【स】62.1%
【द】56.1%
 व्यख्या:- पुरुष साक्षरता दर 79.2% 2001 की तुलना में 3.5% की वृद्धि एवं
महिला साक्षरता दर 52 .1% 2001 की तुलना में 8.2% की वृद्धि रही।
राजस्थान में ग्रामीण साक्षरता दर  61. 44% राजस्थान में
ग्रामीण पुरुष साक्षरता दर 76. 16%
राजस्थान में ग्रामीण महिला साक्षरता दर 45.79%
राजस्थान की साक्षरता के बराबर साक्षरता वाला जिला  करौली 66.2%
राजस्थान में साक्षरता में सर्वाधिक सुधार डूंगरपुर( 48. 6% से 59. 5%)

प्रश्न=13- 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में 1000 पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या है ?
【अ】 920
【ब】 928✔
【स】 930
【द】 932
 व्यख्या:- जनगणना 2011 के अनुसार राज्य में कोई भी जिला ऐसा नहीं रहा जिसमें लिंगानुपात 1000 से अधिक हो-
डूंगरपुर 994 सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला धोलपुर 846 न्यूनतम लिंगानुपात वाला जिला
टोंक 985 सर्वाधिक शहरी लिंगानुपात वाला जिला
जैसलमेर 807 न्यूनतम शहरी लिंगानुपात वाला जिला
पाली 1003  सर्वाधिक ग्रामीण लिंगानुपात वाला जिला
धौलपुर 841 न्यूनतम ग्रामीण लिंगानुपात वाला जिला

प्रश्न=14- जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान की दस सकीय जनसंख्या वृद्धि 2001 से 2011 कितनी रही ?
【अ】 10.3%
【ब】25.3%
【स】21.3%✔
【द】15.3%
 व्यख्या:- राजस्थान की जनसंख्या की वार्षिक वृद्धि दर 21.3% रही जबकि 2001 की जनगणना में यह 29. 7% थी राजस्थान में 2001 से 2011 के दशक में दसक में सर्वाधिक वृद्धि दर बाड़मेर जिले की 32.5%रही। दसकिय वृद्धि दर में सर्वाधिक कमी
 श्रीगंगानगर (27. 59% से घटकर 10%) जिले की रही।।
 राजसमंद की दशकिय वृद्धि दर 17 . 7% रही जो भारत की दशकिय वृद्धि दर के समान है।

प्रश्न=15- भारत में राजस्थान राज्य का जन घनत्व की दृष्टि से कौन सा स्थान है ?
【अ】15 वा
【ब】 16 वा
【स】18 वा✔
【द】20 वा

प्रश्न=16- पुरुष साक्षरता की दृष्टि से राजस्थान का भारत में कौन सा स्थान है ?
【अ】 19 वा✔
【ब】 15 वाँ
【स】 18 वाँ
【द】 20 वाँ
 व्याख्या:- महिला साक्षरता की दृष्टि से राजस्थान का भारत में 27 वा स्थान है

प्रश्न=17- हमारी जनसंख्या हमारा भविष्य नारा किस जनगणना वर्ष का है ?
【अ】 जनगणना 1981
【ब】 जनगणना 1991
【स】 जनगणना 2001
【द】 जनगणना 2011✔

प्रश्न=18- राजस्थान में निम्नलिखित जिला समूह में कौन सा 2011 में सबसे कम जनसंख्या घनत्व रखता है ?
【अ】 बीकानेर चूरू जालौर
【ब】 जैसलमेर बीकानेर बाड़मेर✔
【स】 जैसलमेर चूरू और बाड़मेर
【द】 बाड़मेर जोधपुर जैसलमेर

प्रश्न=19- विश्व जनसंख्या (World population) 2011-12 में राजस्थान की कुल जनसंख्या का लगभग कितना अंश है ?
【अ】1.6%
【ब】1.8%
【स】1%✔
【द】2.5%

प्रश्न=20- भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार द्वारा 25 मई 2013 की प्रस्तुत जनगणना आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों की सम्मिलित जनसंख्या है?
【अ】 31. 30%✔
【ब】 34. 2%
【स】 30.70%
【द】 28. 50%

प्रश्न=21- राजस्थान की जनगणना 2011 के अनुसार निम्न में से कौन सा एक जिला 0 से 6 आयु वर्ग में सर्वाधिक लिंगानुपात रखता है ?
【अ】 Pratapgarh
【ब】 Udaipur
【स】 Banswara✔
【द】 Bhilwara

 व्यख्या:- राज्य में 0 से 6 आयु वर्ग में लिंगानुपात 1971 के लिंगानुपात 932 के मुकाबले 888 रह गया
श्री गंगानगर व हनुमानगढ़ जिलो के अलावा सभी जिलों में 0 से 6 आयु वर्ग के लिंगानुपात में गिरावट आई है-

बांसवाड़ा सर्वाधिक शिशु लिंगानुपात वाला जिला 934
झुंझुनू  न्यूनतम शिशु लिंगानुपात वाला जिला 837 व न्यूनतम ग्रामीण बाल लिंगानुपात वाला जिला 832
प्रतापगढ़  सर्वाधिक ग्रामीण बाल लिंगानुपात वाला जिला 936
नागौर सर्वाधिक शहरी बाल लिंगानुपात वाला जिला 907
धौलपुर न्यूनतम शहरी बाल लिंगानुपात वाला जिला 841

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


सोमचन्द भाम्भू चूरु, नेमीचंद चावला, लालशंकर पटेल, सुभाष शेरावत


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website