RAJASTHAN KI MRIDA QUIZ 01


RAJASTHAN KI MRIDA QUIZ 01


राजस्थान की मृदा






1. केल्सियम लवणो की अधिकता वाली मिट्टी  है ?
बलुई मिट्टी✔
लाल दोमट मिट्टी
मिश्रित लाल काली
मिश्रित लाल पीली मिट्टी 

2. राजस्थान के किस क्षेत्र मे  वर्टिसोल्स मिट्टी पाई जाती है ?
हाडौती क्षेत्र  मे✔
ढुन्ढाड क्षेत्र  मे
अरावली क्षेत्र  मे
शुष्क क्षेत्र  मे 

3. चुरू मे किसी प्रकार की मिट्टी पायी जाती है ?
रेतीली
लाल
काली
मिश्रित लाल पीली 

4. कपास व नकदी फसलों के लीए उपयुक्त मिट्टी  है ?
जलोढ़
बलुई
काली✔
पर्वतीय 

5. मिट्टी मे लवणीयता को कम करने के लिऐ उपयोग किया जाता है ?
जीप्सम
पोटास
रॉक फोस्फेट✔
1व 3 दोनो 

6. पवन अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित मिट्टी है ?
रेतीली✔
पर्वतीय
कछारी
काली 

7. राजस्थान मे भुरी मिट्टी का क्षेत्र है ?
डूंगरपुर ,बांसवाडा ,उदयपुर
टोंक, अजमेर, भीलवाडा व  सवाई  माधोपुर✔
गंगानगर , हनुमानगढ
जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर 

8. राजस्थान की सर्वाधिक उपजाऊ मिट्टी है ?
रेतीली मिट्टी
भुरी मिट्टी
पर्वतीय मिट्टी
कछारी मिट्टी✔

9. निम्न मे से कौनसी मिट्टी अर्धशुष्क से लेकर आर्द्र जलवायु तक पाई जा सकती है ?
एंटीसोल्स
इन्सेप्टिसौल्स✔
एरिडिसोल्स
वरटीसोल्स 

10. राजस्थान मे सर्वाधिक मिट्टी का  अवनालिका अपरदन होता है ?
लुनी नदी से
घग्घर नदी से
चम्बल नदी से✔
बाणगँगा नदी से 

11. राजस्थान मे % मे सर्वाधिक व्यर्थ भूमि किस जिले मे है ?
चुरू
जैसलमेर
बीकानेर
राजसमंद✔

12. भूमि को उपजाऊ बनाया जा सकता है ?
चरागाह मे बदलकर
गोबर की खाद से
वृक्षारोपण से
2 व 3 दोनो से✔

13. जलोढ़ या कछारी मिट्टी पायी जाती है ?
जयपुर, भरतपुर, धौलपुर✔
उदयपुर, राजसमंद, पाली
डूंगरपुर, बाँसवाडा, प्रतापगढ़
अजमेर भीलवाड़ा 

14. किस मिट्टी मे लौह ऑक्साइड की बहुलता पाई जाती है ?
काली मिट्टी मे
भुरी मिट्टी मे
मिश्रित लाल काली मे✔
मिश्रित लाल पीली मे

15. मोठ व मूँग की फसल के लिय उपयुक्त मिट्टी है ?✔
पीली मिट्टी
काली मिट्टी
रेतीली मिट्टी✔
कछारी मिट्टी​



0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website